Table of Contents
- Christmas Day Gift Ideas For Family in Hindi | फैमिली को देने के लिए क्रिसमस डे गिफ्ट आइटम
- Christmas Day Gift Ideas For Friends | दोस्तों के लिए क्रिसमस डे तोहफे
- Personalized Gift Ideas For Christmas -क्रिसमस के लिए पर्सनलाइज्ड गिफ्ट आइडिया
- Christmas Day Gift Ideas Under Rs 500 | 500 रुपये के अंदर आने वाले क्रिसमस गिफ्ट
- Unique Gift Ideas for Christmas Day | यूनिक गिफ्ट आइडिया फॉर क्रिसमस
- Eco Friendly Christmas Gifts in Hindi | इको फ्रेंडली क्रिसमस गिफ्ट्स
Christmas Day Gift Ideas For Family in Hindi | फैमिली को देने के लिए क्रिसमस डे गिफ्ट आइटम
वैसे परिवार के बिना सच में हर त्योहार फीका होता है, इसीलिए हमारा ये फर्ज बनता है कि घर के हर सदस्य को खास मौकों पर तोहफे देकर उनसे प्यार जताया जाए, क्योंकि हर रिश्ता खास होता है। यहां हम आपको मम्मी-पापा, बेटा-बेटी, भाई-बहन और पति-पत्नी सभी के लिए एक से बढ़कर एक क्रिसमस डे गिफ्ट (Christmas Day Gift) आइडियाज़ दे रहे हैं, जो उन्हें बहुत पसंद आएंगे।
Passport Cover For Brother – भाई के लिए पासपोर्ट कवर
Passport Cover Grey PU Leather
अगर आपके भाई ट्रैवलिंग के शौकीन हैं या फिर वे ऑफिस के काम से अक्सर बाहर आते-जाते रहते हैं तो आप उन्हें बेहतरीन पासपोर्ट कवर गिफ्ट कर सकते हैं। यह उनके प्रोफेशन और पसंद पर काफी सूट करेगा।
Backpack For Sister – छोटी बहन के लिए बैग पैक्स
अगर आपके घर छोटी बहन है तो उसे पावर पफ गर्ल्स वाले ये क्यूट बैग पैक क्रिसमस पर गिफ्ट कर सकते हैं। अपनी बहन के अंदर छिपी नटखट लड़की को बाहर लाने के लिए आप उन्हें ये क्यूट से बैग पैक ज़रूर गिफ्ट कीजिए, ताकि वे अपनी भावनाएं भी हमेशा ज़ाहिर करती रहें। ये बैग पैक दिखने में जितने स्टाइलिश हैं, उतने ही स्पेशियस भी हैं।
Insta Camera for Sister – बड़ी बहन के लिए इंस्टा कैमरा –
अगर आपकी बड़ी बहन सेल्फी क्वीन हैं या फिर उन्हें फोटो क्लिक करने और उन्हें संजोकर रखने का शौक है तो आप उन्हें क्रिसमस पर इंस्टा कैमरा देकर सरप्राइज कर सकते हैं। यकीन मानिए, आपका ये गिफ्ट उन्हें बहुत पसंद आएगा और इसके द्वारा वे सबसे पहली फोटो जो लेंगी, वह आपके साथ ही होगी।
Bluetooth Earphone for Husband – पति के लिए ब्लूटुथ ईयरफोन
आज के टाइम में ब्लूटुथ ईयरफोन काफी चलन में हैं। आप चाहें तो अपने हसबैंड को ये भी गिफ्ट कर सकते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि इनकी कीमत बहुत ज्यादा होगी तो यह सही नहीं है। आपको 2 हजार रुपये तक की रेंज में अच्छे ब्लूटुथ ईयरफोन आसानी से मिल जाएंगे।
Fitness Band for Wife – पत्नी के लिए फिटनेस बैंड
इन दिनों फिटनेस ट्रैकर गैजेट्स काफी चलन में हैं। घड़ियां तो आपकी वाइफ के पास बहुत होंगी, लेकिन इस बार उन्हें फिटनेस बैंड गिफ्ट करें। यह फिटनेस ट्रैकर बैंड उनकी फिटनेस की जानकारी ब्लूटुथ के ज़रिये स्मार्टफोन से कनेक्ट करके ऐप पर फीड करता रहेगा, जो उनकी सेहत के प्रति पर एक सजग नज़र रखने के लिए काफ़ी फायदेमंद तोहफ़ा साबित होगा।
Snow Man for Kids – बच्चों के लिए स्नो मैन
क्रिसमस के मौके पर मार्केट में तरह-तरह के स्नो मैन टॉय आसानी से मिल जाते हैं। आप अपने बच्चों को क्यूट सा स्नो मैन टॉय गिफ्ट कर सकते हैं। ये गिफ्ट उन्हें बहुत पसंद आएगा।
Santa Hairband for Daughter – बेटी के लिए सेंटा हेयरबैंड
अगर आपके घर में क्यूट सी छोटी डॉल है, यानी बेटी है तो उसे आप क्रिसमस पर सेंटा हेयरबैंड गिफ्ट कर सकते हैं। ये उस पर काफी अच्छा लगेगा और वह इसे क्रिसमस पार्टी के मौके पर पहनकर अपने दोस्तों के साथ मस्ती भी कर सकती है।
Microwave Oven For Mother – मम्मी के लिए माइक्रोवेव
अपनी मां के हाथ का खाना हर किसी को पसंद होता है, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि वे हर वक्त, हर किसी की पसंद का खाना बनाने के लिए किचन में अपना पूरा वक्त बीता दें। इस क्रिसमस डे उन्हें कुकिंग में हेल्प करें और माइक्रोवेव गिफ्ट करें, ताकि छोटे-मोटे कामों के लिए आप उन्हें परेशान न करें और उन्हें अपना समय एंजॉय करने का वक्त दें।
Saregama Carvaan for Father – पापा के लिए सारेगामा कारवां
आपने अपने पापा को अक्सर यह कहते हुए सुना होगा कि आजकल के गानों में वह बात नहीं, जो उनके समय में मोहम्मद रफी, किशोर कुमार और लता मंगेशकर के गानों में हुआ करती थी। ऐसे में उनके लिए सारेगामा कारवां से बेहतर कुछ भी नहीं होगा। इसमें कई हजार पुराने गानों का कलेक्शन होता है, जो आपके पापा को उनके पुराने दिनों में वापस ले जाएगा।
Gold Rose for Girlfriend – गर्लफ्रेंड / बॉयफ्रेंड के लिए गोल्ड रोज़
जो लोग दिल के सबसे करीब होते हैं, उनके लिए गिफ्ट भी थोड़ा स्पेशल होना चाहिए। विक्टोरिया गोल्ड रोज़ स्टोरी गिफ्ट बॉक्स और फ्री लव स्टैंड के साथ आता है। इसे आप अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड को क्रिसमस डे के मौके पर दे सकते हैं। यकीन मानिए, ये गिफ्ट आपके प्यार को बहुत पसंद आएगा।
Christmas Day Gift Ideas For Friends | दोस्तों के लिए क्रिसमस डे तोहफे
जरूरी नहीं कि रिश्ते सिर्फ खून के ही सच्चे होते हैं। हमें जिन लोगों से खास लगाव होता है, वे भी हमारी फैमिली से कम नहीं होते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट्स की जानकारी दे रहे हैं, जो बेहद किफायती दाम में आप अपने दोस्तों के लिए खरीद सकते हैं।
Car Accessories – कार एक्सेसरीज
Makeup Products – मेकअप प्रोडक्ट
Gardening Kit – गार्डनिंग किट
Perfume – परफ्यूम
अच्छा और ब्रांडेड परफ्यूम किसे नहीं पसंद! अगर आपका कोई ऐसा दोस्त है, जिन्हें परफ्यूम लगाने का बेहद शौक है तो उनके फेवरिट ब्रांड का या फिर एक अच्छी फ्रेगरेंस वाला परफ्यूम उन्हें गिफ्ट करें, ताकि क्रिसमस पर मिले इस स्पेशल सरप्राइज़ गिफ्ट की खुशबू उनकी यादों में देर तक महके।
Beauty Hampers – ब्यूटी हैम्पर
बढ़ते पॉल्यूशन के चलते आजकल हर किसी को अपने चेहरे की देखभाल करनी चाहिए। ऐसे में POPxo के इन बेहतरीन ब्यूटी प्रोडक्ट से बढ़िया और क्या होगा। क्रिसमस के मौके पर अपनी फ्रेंड को दीजिए इस ब्यूटी हैम्पर का खास तोहफा।
Personalized Gift Ideas For Christmas -क्रिसमस के लिए पर्सनलाइज्ड गिफ्ट आइडिया
आजकल लोग खुद, अपनी पसंद से गिफ्ट तैयार करवाकर देना पसंद कर रहे हैं। चाहे वह कार्ड हो, कॉफी मग हो या फोटोफ्रेम हर चीज पर खुद की फीलिंग्स एक्सप्रेस करना लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसके लिए मार्केट में पर्सनलाइज्ड गिफ्ट की बहार है। अगर आपके पास क्रिसमस पर गिफ्ट तैयार करने के लिए थोड़ा वक्त है तो ये पर्सनलाइज्ड गिफ्ट आइडिया बहुत पसंद आएंगे।
Caricature Photo Stand – कैरीकेचर स्टेंडी
क्रिसमस पर अगर आप किसी पर्सनलाइज्ड गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो 500 रुपये के अंदर ही ये उस शख्स की कैरीकेचर स्टेंडी बनावाकर उसे दे सकते हैं। यकीन मानिए, आपके जैसा दूसरा गिफ्ट शायद ही किसी और ने उन्हें दिया होगा।
Magic Mirror – मैजिक मिरर
अगर आप किसी को पर्सनलाइज्ड मग, टीशर्ट, पोस्टर से हटकर कुछ देने की सोच रहे हैं तो ये मैजिक मिरर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसे वे डेकोरेट भी कर सकते हैं और साथ ही इसमें देखकर सज-संवर भी सकते हैं।
Favorite Cartoon – फेवरिट कार्टून
बच्चों को भी पर्सनलाइज्ड चीजें काफी पसंद आती हैं। अगर उस पर उनका फेवरिट कार्टून कैरेक्टर बना हो, तब तो क्या ही कहने। अपने मिल्क कप या फिर उनके टिफिन बॉक्स अथवा बॉटल पर अपना नाम और फेवरिट कार्टून कैरेक्टर बना देख वे बहुत खुश हो जाएंगे।
Personalized Phone Cover – पर्सनलाइज्ड फोन कवर
पर्सनलाइज्ड फोन कवर देना भी गिफ्ट का अच्छा ऑप्शन है। आप चाहें तो इसमें उनकी फोटो या फिर उनका कॉमन डायलॉग लगवाकर उन्हें तोहफे में दे सकते हैं। इसे आप चाहें तो किसी स्टोर पर या फिर ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं।
Tech Covers – टेक कवर्स
टेक लवर लोगों के लिए लैपटॉप कवर, माउस पैड, पैन ड्राइव, कैलकुलेटर आदि को भी पर्सनलाइज्ड करके उन्हें तोहफे में दिया जा सकता है। ये उनके लिए कुछ खास और अलग गिफ्ट हो सकते हैं।
Christmas Day Gift Ideas Under Rs 500 | 500 रुपये के अंदर आने वाले क्रिसमस गिफ्ट
क्रिसमस गिफ्ट देने के लिए अगर आपका बजट कम है तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां हम आपको 500 रुपये के अंदर आने वाले ऐसे ट्रेंडी और यूनिक गिफ्ट आइडियाज़ दे रहे हैं, जिन्हें देकर आप उन्हें सरप्राइज कर सकते हैं।
Scented Candle – सेंटेड कैंडल्स
आजकल घरों में सेंटेड कैंडल्स सजाने का ट्रेंड काफी चल गया है। क्रिसमस के मौके पर आप POPxo की क्यूट सी दिखने वाली सेंटेड कैंडल्स किसी को भी गिफ्ट में दे सकते हैं। ये कम बजट के हिसाब से सबसे बेहतरीन गिफ्ट है।
Travel Notebook – ट्रैवेल नोटबुक
क्रिसमस के मौके पर अगर आप किसी ऐसे पर्सन को गिफ्ट देने की सोच रहे हैं, जो घूमने के बहुत शौकीन हैं तो आप उन्हें POPxo की ‘ओह्ह द प्लेसेस यू विल गो’ कोट्स वाली नोटबुक गिफ्ट कर सकते हैं। इस नोटबुक में वे उन जगहों की लिस्ट बनाएंगे, जहां वे नए साल में घूमने जाना चाहते हैं।
Sweatshirt – स्वेटशर्ट
Dialogue Posters – डायलॉग पोस्टर्स
अगर आप किसी ऐसे शख्स को क्रिसमस गिफ्ट देना चाहते हैं, जो अपना घर बॉलीवुड थीम पर सजाने का शौकीन है तो आप उसे POPxo शॉप के बेहतरीन डायलॉग पोस्टर्स गिफ्ट कर सकते हैं। ये गिफ्ट उन्हें 100% पसंद भी आएंगे।
3d Crystal Cube – 3 डी क्रिस्टल क्यूब
क्रिसमस के मौके पर अपनों को ये 3डी क्रिस्टल क्यूब गिफ्ट कर सकते हैं। ये गिफ्ट आप जिसे भी देंगे, यकीन मानिए, उन्हें बेहद पसंद आएगा। इस क्यूब की खासियत है कि ये अंधेरे में भी शाइन करता है।
Santa Caps Combo Gift Pack – सेंटा कैप्स कॉम्बो गिफ्ट पैक
अगर आप किसी ग्रुप के लिए कोई क्रिसमस गिफ्ट खरीदने की सोच रहे हैं तो उन्हें सेंटा कॉम्बो पैक भी गिफ्ट कर सकते हैं। ये सब चीजें एक तो हर साल उनके काम भी आएगी, साथ ही एक साथ कैप लगाकर सबकी ग्रुप सेल्फी भी कमाल की आएगी।
Candy or Chocolate Box – कैंडी या चॉकलेट बॉक्स
Framed Painting Set – फ्रेम्ड पेंटिंग सेट
आजकल डेकोर के तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली फ्रेम्ड पेंटिंग्स काफी ट्रेंड में हैं। ये कमरे की खाली दीवार को कंप्लीट लुक देती हैं। क्रिसमस के खास मौके पर आप भी किसी को यह 3 सेट पेंटिंग गिफ्ट में दे सकते हैं।
Doormat – डोरमैट
डोरमैट के बिना घर की सजावट कुछ अधूरी सी लगती है। आजकल वैसे भी मार्केट में नए-नए डिजाइन के डोरमैट मिलते हैं, जो आपके घर को देते हैं ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक। अगर आप भी इस तरह के डोरमैट की तलाश में हैं तो POPxo शॉप पर आपको यूनीक डिजाइंस वाले डोरमैट्स मिल जाएंगे और वे भी एक से बढ़कर एक। आप चाहें तो इसे क्रिसमस गिफ्ट के तौर पर भी किसी को दे सकते हैं।
Winter Accessories – विंटर एक्सेसरीज़
क्रिसमस का त्योहार सर्दियों में आता है तो आप चाहें इस मौके पर अपने अपनों को विंटर एक्सेसरीज़ तोहफे में दे सकते हैं। आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक विंटर कलेक्शन मौजूद है और ये आसानी से 500 रुपये के अंदर भी आ जाएंगे। साथ ही पूरी सर्दी काम भी आएंगे।
Unique Gift Ideas for Christmas Day | यूनिक गिफ्ट आइडिया फॉर क्रिसमस
कोई भी त्योहार हो, लोग एक-दूसरे को ज्यादातर कॉमन गिफ्ट्स ही देते हैं, लेकिन इस बार आप चाहें तो ये आदत बदल सकते हैं। जी हां, क्योंकि हर कोई चाहता है कि उसे दूसरों से जरा हट के वाला गिफ्ट मिले। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही ट्रेंडी और यूनिक क्रिसमस गिफ्ट आइडिया दे रहे हैं, जिनमें से आप कुछ भी चूज कर सकते हैं।
Pets – पेट्स
Wish Pack – विश पैक
अगर कोई शख्स है, जो आपके दिल के बहुत करीब है और आप उसे क्रिसमस के मौके पर सबसे हटकर कुछ अलग और यूनीक गिफ्ट देने का प्लान कर रहे हैं तो आप विश पैक देकर उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं। इस विश पैक को बनाने के लिए आपको उनकी पसंद की कई छोटी-छोटी चीजों का बंच तैयार करना होगा, जैसे कि उनके पसंद की कैंडी, चॉकलेट, स्टीकर्स, ब्यूटी प्रोडक्ट, ईयररिंग्स, टॉय और बुक्स आदि।
Cushion Cover – कुशन कवर
कुशंस हमारे अकेलेपन के सच्चे साथी होते हैं। खुश होने पर हम उनके साथ खेल सकते हैं तो दुखी होने पर उन्हें गले लगाकर रो भी सकते हैं। आप अपने किसी खास को इस क्रिसमस पर यह फ्लेमिंगो प्रिंट वाला कुशन कवर गिफ्ट कर सकते हैं। घर हो या ऑफिस, फ्लेमिंगो बर्ड प्रिंट देखकर हर कोई बस उनसे यही कहेगा कि awwww… कितना प्यारा है यह!
Candle Stand – कैंडल स्टैंड
आपने सुना होगा कि क्रिसमस के दिन सेंटा अपने रेनडिअर से गिफ्ट देने अपने बच्चों के पास आते हैं। अगर आप किसी को डेकोरेटिव गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो ये रेनडिअर वाला कैंडल स्टैंड गिफ्ट कर सकते हैं। ये बहुत ही प्यारा क्रिएटिव गिफ्ट है।
Trendy Mobile Cover – ट्रेंडी मोबाइल कवर
मोबाइल हुआ स्मार्ट तो कवर क्यों नहीं! POPxo के इस ट्रेंडी फोन कवर के साथ अब मोबाइल को बनाएं अप टु डेट। अगर आपकी जानकारी में किसी शख्स को बिल्कुल नहीं पसंद है कि कोई उनके फोन को हाथ भी लगाए तो यह कवर उनके लिए बेस्ट रहेगा। यकीन मानिए, एक नया मोबाइल कवर पुराने फोन में नई जान डाल देगा।
LED स्टार लाइट
Shoe Cleaning Box – शू क्लिनिंग बॉक्स
अगर आपकी जानकारी में कोई ऐसा शख्स है, जिसने अभी-अभी अपने करियर की शुरुआत की हो और वह काफी प्रोफेशनल भी है तो उसे ये शू क्लिनिंग गिफ्ट पैक दे सकते हैं। यकीन मानिए, ये गिफ्ट उन्हें बहुत पसंद आएगा।
Wall Clock – वॉल क्लॉक
POPxo में सभी के लिए कुछ न कुछ है। आप चाहें तो क्रिसमस गिफ्ट में ट्रेंडी कोट्स वाली यह वॉल क्लॉक गिफ्ट कर सकते हैं। ‘योर टाइम इज नाउ’ कोट्स वाली यह वॉल क्लॉक हर उम्र के शख्स को बहुत पसंद आएगी। इस घड़ी में समय देखते हुए वे हमेशा पॉज़िटिव फील करेंगे। यहां आपको एक नहीं, बल्कि ढेर सारी वैराइटी, कलर और कोट्स वाली वॉल क्लॉक्स मिल जाएंगी।
Tray and Coasters Set – ट्रे एंड कोस्टर्स सेट
क्रिसमस के स्पेशल मौके पर आप किसी खास को ये स्पेशल और यूनिक ट्रे और कोस्टर्स सेट भी गिफ्ट कर सकती हैं। POPxo में एक नहीं, बल्कि कई ट्रेंडी डिजाइन के ट्रे और कोस्टर कॉम्बो मौजूद हैं। आप यहां से अपनी पसंद और डिजाइन ये कॉम्बो खरीद सकते हैं।
Bean Bag – बीन बैग
किसने कहा कि क्रिसमस पर सिर्फ स्वीट्स या मोजे ही तोहफे में दिए जाते हैं। आप चाहें तो क्रिसमस पर गिफ्ट के तौर पर किसी खास को डिजाइनर काउच या बिग बीन बैग भी दे सकते हैं, जिस पर बैठकर उसकी थकान मिटे और वे फुर्सत के पल बिता सकें।
Eco Friendly Christmas Gifts in Hindi | इको फ्रेंडली क्रिसमस गिफ्ट्स
इस बार क्रिसमस पर गिफ्ट देने के तरीके में बदलाव करके दोस्तों और रिश्तेदारों में अलग पहचान बना सकते हैं। इको फ्रेंडली गिफ्ट्स खुशियों के त्योहार पर अपनों की खुशियां दोगुना कर सकते हैं।
Plants – पौधे
इस क्रिसमस के मौके पर अपनों को प्यारे-प्यारे पौधे गिफ्ट करने का आइडिया बेस्ट है। इससे वे पर्यावरण के प्रति जागरूक होने के साथ ही इन्हें घर के आंगन या बालकनी में लगाने और उनकी देख-रेख करने में खुद को व्यस्त भी रखेंगे। उसे बढ़ता देख कर उन्हें खुशी भी होगी। इस क्रिसमस चलिए कुछ बेहतर करते हैं, एक पेड़ खुद लगाते हैं और दूसरों को भी गिफ्ट करते हैं…
Jute Products – जूट के प्रोडक्ट्स
अगर आप वाकई किसी अपने को इको फ्रेंडली गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो जूट से बने सामान को भी क्रिसमस गिफ्ट में दे सकते हैं। जूट से बने सामान पूरी तरह से इको-फ्रेंडली होते है। जूट से बने कई सामान बाजार में मिलते है, जिनमें जूट बैग, जूट बास्केट, जूट से बनी नोट बुक्स आदि शामिल हैं। आप चाहें तो इन्हें ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
Copper Bottle – कॉपर बोतल
आप अपने स्कूल, कॉलेज या फिर ऑफिस फ्रेंड को क्रिसमस पर अच्छी क्वॉलिटी की वॉटर बॉटल गिफ्ट कर सकते हैं। इन दिनों मार्केट में कॉपर बॉटल्स की काफी डिमांड है।
Ceramic Pot – सेरैमिक पॉट
Compost Maker – कम्पोस्ट मेकर
हम सब को स्वछता की ओर अपना कदम बढ़ाना होगा। हमें जितना हो सके, उतना अपनी पृथ्वी को हरा-भरा रखने का प्रयास करना चाहिए। इसकी पहल क्रिसमस डे पर किसी अपने को ये बायोकेयर किट गिफ्ट में देकर भी कर सकते हैं। इससे रसोई के कचरे से खाद (compost) बनाई जा सकती है, जिससे एक तो कचरा इधर-उधर फेंकने से गंदगी नहीं फैलती है। दूसरा, इससे आपके पेड़-पौधों के लिए प्राकृतिक खाद मिलती है, जो शरीर के लिए बिल्कुल भी हानिकर नहीं होती है।
Terracotta Gift Items – टेराकोटा गिफ्ट आइटम
बाजारों में इन दिनों टेराकोटा के हैंडमेड होम डेकोर आइटम काफी पसंद किए जा रहे हैं। क्रिसमस के मौके पर ये आइटम घरों में चार-चांद लगा देते हैं। टेरोकोटा पूरी तरह से इको फ्रेंडली है। आप चाहें तो इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
Jute Cushion Cover – जूट कुशंस कवर
होम डेकोर गिफ्ट एवरग्रीन होते हैं। इन्हें आप किसी भी मौके पर किसी अपने को गिफ्ट कर सकते हैं। क्रिसमस पर ये जूट प्रिटेंड कुशंस कवर घर की खूबसूरती में चार-चांद लगा देंगे।
तो आपने जाना कि इस बार क्रिसमस डे गिफ्ट के लिए आपके पास कितने ऑप्शन मौजूद हैं। आप इनमें से गिफ्ट की प्रेरणा ले सकते हैं और अपने ख़ास लोगों को सरप्राइज दे सकते हैं। आप चाहें तो उन्हें सीक्रेट सेंटा बनकर Christmas Day Gift भेज सकते हैं, ये त्यौहार के मजे को दोगुना कर देगा और आपके दोस्त और परिवारजन अनुमान लगाते रह जाएगें कि उन पर कौन मेहरबान है ?
ये भी पढ़ें –
Christmas Wish in Hindi : क्रिसमस डे की विशेज भेजना चाहते हैं तो आपको यहाँ पर शुभकामनाओं के पूरी लिस्ट मिलेगी और आप उनमें से कोई एक चुनने में कामयाब रहेंगें।
Christmas Songs in Hindi : क्रिसमस पर गाए जाने वाले गीत बहुत सुंदर और उत्सव की भावना से भरे होते हैं। आप सभी को इन्हें एक बार जरूर पढ़ना चाहिए।
Hairstyle for Christmas in Hindi : क्रिसमस के मौके पर अपने बालों को कैसे स्टाइल करें ये जान लेना बहुत हेल्पफुल साबित होगा और आप फटाफट अपना लुक तैयार कर सकेंगी।
Christmas Wish in Hindi – क्रिसमस डे से मौके पर आप भी अपने दोस्तों और परिजनों को ये क्रिसमस की विश भेजिए और शुभकामनाएं दीजिए।
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag