ब्यूटी

स्मूद, शाइनी ग्लास स्किन के लिए ट्राई करें चिया सीड्स से बना ये फेस पैक

Garima AnuragGarima Anurag  |  Jun 5, 2023
Glass Skin

मौसम चाहे जैसा भी हो, एक हाइड्रेटिंग फेस मास्क हमेशा ही स्किन के लिए अच्छा होता है। आपकी त्वचा ऑयली, ड्राई या सेंसिटिव हो सकती है, लेकिन एक साधारण हाइड्रेटिंग पैक सभी हर तरह की स्किन का ख्याल रखता है। इसके लिए अगर किसी नेचुरल और पोषक तत्वों से रिच नेचुरल इंग्रीडिएंट से बना फेस पैक यूज किया जाए तो ये और भी अच्छा होता है। चिया सीड्स ऐसा ही एक इंग्रीडिएंट है जो कि जेलैटिन जैसा बन जाता है और स्किन के लिए बहुत फायदेमंंद भी है। चिया सीड से बना फेस पैक स्किन को ग्लास स्किन जैसा स्मूद और शाइनी लुक देने के लिए पर्याप्त है।

कैसे बनेगा चिया सीड से बना ये पैक

चिया सीड का फेस पैक बनाना बेहद आसान है। इसके लिए आपको केवल चिया बीज, दूध और शहद चाहिए। एक चम्मच चिया सीड्स को थोड़े से दूध में भिगोकर रात भर के लिए रख दें। चिया के बीज और दूध के मिश्रण को एक ब्लेंडर में डालें और एक चम्मच शहद डालें। एक दानेदार पेस्ट बनाने के लिए अच्छी तरह ब्लेंड करें और इसे अपनी त्वचा पर लगाएं। अपनी त्वचा को 15 मिनट के लिए इसकी सारी अच्छाई सोखने दें जिसके बाद आप इसे धो सकते हैं।

फेस पेक लगाने के पहले बस इस बात का ध्यान दें कि आप फेस को किसी अच्छे क्लींज़र से क्लीन कर लें। इसके लिए आप मायग्लैम मनीष मल्होत्रा तुलसी क्लींजिंग फोम जेल ट्राई कर सकती हैं। 

क्या है चिया सीड के फायदे

चिया के बीज ओमेगा फैटी एसिड से भरपूर होते हैं और ये एंटीऑक्सीडेंट से भी भरे होते हैं। यह स्किन बैरियर को ठीक करने में मदद करते हैं और इसी वजह से स्किन को एक स्वस्थ चमक मिलती है।  चिया सीड फेस पैक से डेड स्किन सेल्स को हटाने, मुंहासों के निशान को कम करने और त्वचा को हेल्दी और शाइनी बनाने में भी मदद करता है।

फेस पैक धोने के बाद आप किसी अच्छे सनस्क्रीन से अपनी स्किन को प्रोटेक्ट कर सकती हैं जैसे POPxo ग्लो गोल्स इल्यूमिनेटिंग सनस्क्रीन।

Read More From ब्यूटी