एंटरटेनमेंट

इन 6 सेलेब्स मॉम्स ने मदरहुड एंब्रेस करने के बाद एक्टिंग करियर को किया अलविदा

Megha Sharma  |  May 30, 2023
इन 6 सेलेब्स मॉम्स ने मदरहुड एंब्रेस करने के बाद एक्टिंग करियर को किया अलविदा

मदरहुड किसी भी महिला की जिंदगी का सबसे खास एक्सपीरियंस होता है और ये महिला की जिंदगी को हमेशा के लिए बदल देता है और वह अपने बच्चे की पेरेंट बनने की जिम्मेदारी निभाने की शुरुआत करती है। बॉलीवुड एक्ट्रेस भी इससे कुछ अलग नहीं हैं और ऐसी कई सेलेब्स हैं जिन्होंने मां बनने के लिए बिज वर्ल्ड को अलविदा कह दिया और अपनी पर्सनल लाइफ पर ही पूरा ध्यान दिया। तो चलिए आपको बताते हैं कि किन सेलेब्स ने मां बनने के बाद एक्टिंग इंडस्ट्री को पूरी तरह से छोड़ दिया।

भाग्यश्री

भाग्यश्री ने मैंने प्यार किया से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था और इस फिल्म को लोगों ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया था। हालांकि, उन्होंने जल्दी ही अपने बॉलीवुड करियर को अलविदा कर दिया। दरअसल, उन्होंने अपने बेटे अभीमन्यू दसानी के जन्म के बाद इंडस्ट्री छोड़ दी थी। कई इंटरव्यूज में उन्होंने कहा भी है कि वह अपनी पर्सनल लाइफ पर फॉकस करना चाहती थीं। एक्ट्रेस ने कहा, ”मेरा पूरा ध्यान और खुशी मेरे बेटे के मेरे साथ होने में ही थी। उस वक्त ये मेरे लिए मुश्किल च्वॉइस नहीं थी। मैं केवल अपने बेटे के साथ वक्त बिताना चाहती थी।”

अनीता हसनंदानी

अनीता हसनंदानी अपने पति रोहित रेड्डी और बेटे आरव के साथ अपनी जिंदगी का बेस्ट वक्त बिता रही हैं। अपने बेटे के जन्म के बाद नागिन स्टार ने तय किया कि वह पूरा वक्त अपने बेटे को देंगी। कई मीडिया इंटरेक्शन में अनीता ने कहा है कि उनका बेटा उनकी priority है और वह तब ही कमबैक करेंगी जब उन्हें लगेगा कि वह इसके लिए तैयार हैं।

अमृता सिंह

सैफ अली खान और अमृता सिंह ने 1995 में बेटी सारा अली खान का स्वागत किया था। उस वजह अमृता राव बॉलीवुड में अपने पीक पर थीं लेकिन उन्होंने बेटी सारा को पालने के लिए बॉलीवुड को छोड़ दिया था। अब कुछ वक्त पहले ही अमृता राव ने एक बार फिर फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया है।

असिन

असिन ने केवल बॉलीवुड ही नहीं बल्कि तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है। 2016 में एक्ट्रेस ने बिजनेस टाइकून राहुल शर्मा से शादी की थी और 2017 में दोनों ने बेटी अरिन का स्वागत किया था। इसके बाद से ही असिन इंडस्ट्री से पूरी तरह से दूर हैं और वह कमबैक करने का कोई प्लान नहीं कर रही हैं।

दिशा वकानी

तारक मेहता का उलटा चश्मा की मशहूर दया बहन ने 2018 में ब्रेक लेते वक्त अपने फैंस का दिल तोड़ दिया था और उसके बाद से ही उनके फैंस उनका शो में वापसी करने का इंतजार कर रहे थे लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक बेटी के जन्म के बाद एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग करियर को अलविदा कर दिया।

सोनाली बेंद्रे

90 के दशक के सभी बच्चे सोनाली बेंद्रे के स्टारडम के बारे में अच्छे से जानते हैं। एक्ट्रेस ने 2005 में बेटे का स्वागत किया था और इसके बाद से ही वह सिल्वर स्क्रीन पर नजर नहीं आई हैं। वैसे तो उन्होंने कई रियलिटी शो में अपीयरेंस दिया है लेकिन वह फिल्म प्रोजेक्ट्स करने में बिल्कुल दिलचस्प नहीं हैं।

Read More From एंटरटेनमेंट