पैरेंटिंग

क्रैडल कैप होने पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं

Mona Narang  |  Jul 26, 2022
क्रैडल कैप (Cradle Cap in hindi)

नवजात शिशुओं के सिर पर पीली पपड़ीदार त्वचा को आसान भाषा में क्रैडल कैप के नाम से जाना जता है। मेडिकल भाषा में इसे सेबोरिक डर्मेटाइटिस (Seborrheic Dermatitis) कहते हैं। क्रैडल कैप की परेशानी होने पर बच्चों के स्कैल्प की कैसे केयर करें, इसे लेकर पैरेंट्स के मन में कई सारे सवाल होते हैं। यही वजह है इस लेख में हम क्रैडल कैप होने पर क्या करें व किन चीजों से परहेज करें, इसके बारे में जानेंगे।

बच्चों में क्रैडल कैप के कारण (Causes of Cradle Cap in Infants in Hindi)

बच्चों में क्रैडल कैप की परेशानी

बच्चों में क्रैडल कैप की समस्या किन कारणों से हो सकती है, एक नजर इस पर डालते हैं:

एक शोध में दी जानकारी के अनुसार, त्वचा में मौजूद सिबेसियस ग्लैंड्स (तेल ग्रंथियां) द्वारा अधिक स्राव या ऑयल में यीस्ट होने के कारण क्रैडल कैप की परेशानी हो सकती है। दरअसल, गर्भावस्था के दौरान माँ से गर्भ में शिशु को कुछ ऐसे हार्मोन ट्रांसफर हो जाते हैं, जो सीबम के उत्पादन को बढ़ा देते हैं। इससे स्कैल्प ग्रीसी होने लगता है, जिससे त्वचा के रोमछिद्र बंद हो जाते हैं और क्रैडल कैप की समस्या हो जाती है।

इसके अलावा, वयस्कों की तरह शिशुओं की भी डेड स्किन निकलती है। कई बार यह डेड स्किन त्वचा की सतह पर ऑयल के साथ चिपक जाती हैऔर कुछ समय के बाद ये कठोर पीले रंग की पपड़ीदार का रूप ले लेती है। ऐसे में क्रैडल कैप का एक कारण सतह पर डेड स्किन का एकत्रित होना हो सकता है।

बच्चों में क्रैडल कैप के लक्षण (Symptoms Of Cradle Cap in Infants in Hindi)

नवजात शिशु में क्रैडल कैप यानी सिर में पपड़ी जमने के लक्षण निम्नलिखित हो सकते हैं:

बच्चों में क्रैडल कैप की देखभाल कैसे करें?

शिशुओं में क्रैडल कैप की समस्या होने पर पैरेंट्स को उनकी देखभाल कैसे करनी चाहिए, इसकी जानकारी नीचे सूचीबद्ध दे रहे हैं:

अगर शिशु के फोरहेड व गाल पर स्कैल्प से पपड़ी गिरे तो बेबी वाइप्स से उनके चेहरे को साफ करें।

डॉक्टर को कब दिखाएं?

 वैसे तो क्रैडल कैप का इलाज घर पर कर लिया जाता है। इसकी देखभाल से जुड़ी टिप्स लेख में ऊपर शेयर भी की गई हैं। नीचे कुछ ऐसी स्थिति के बारे में जानेंगे, जिसमें बिना देरी करे डॉक्टर से संपर्क करना बेहतर होगा:

बच्चों में क्रैडल कैप के उपाय

ये थी बच्चों में क्रैडल कैप से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी। लेख में क्रैडल कैप से निजात पाने के लिए स्कैल्प की देखभाल से जुड़े टिप्स साझा किए गए हैं। अगर 10 दिनों में बच्चे के स्कैल्प में सुधार नजर नहीं आता, तो डॉक्टर से परामर्श करें।

चित्र स्रोत: Freepik & Pexel

Read More From पैरेंटिंग