एंटरटेनमेंट

मेहंदी से लेकर हल्दी तक देखें काजल अग्रवाल के शादी के फंक्शन की Inside Pics

Megha Sharma  |  Oct 29, 2020
मेहंदी से लेकर हल्दी तक देखें काजल अग्रवाल के शादी के फंक्शन की Inside Pics
साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) शुक्रवार यानी कि आज अपने मंगेतर गौतम किचलू (Gautam Kitchlu) के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। दोनों मुंबई में केवल अपने करीबी रिश्तेदार, दोस्तों और परिजनों के बीच ही शादी कर रहे हैं। इससे पहले एक्टर के परिवार में प्री-वेडिंग फंक्शन्स शुरू हो गए हैं और इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। 
मेहंदी से लेकर हल्दी और पजामा पार्टी की काजल की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में काजल बेहद ही सिंपल, सटल और खूबसूरत लग रही हैं। काजल अग्रवाल के कई सारे फैन पेज्स ने उनकी तस्वीरों को शेयर किया है। ये तस्वीरें काजल की हल्दी की हैं। तस्वीरों में काजल पीले रंग के आउटफिट में दिखाई दे रही हैं। वहीं गौतम किचलू व्हाइट कुर्ते और ब्लैक नेहरू जैकेट में दिखाई दे रहे हैं।
आपको बता दें कि गौतम किचलू होम इंटीरियर डिजाइन लेबल डिस्कर्न के फाउंडर हैं। काजल ने हल्दी सेरेमनी के अपने लुक को फ्लावर ज्वेलरी सेट के साथ कंप्लीट किया। 

Instagram

हल्दी से पहले काजल अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी मेहंदी की तस्वीरें भी शेयर की थीं। इन तस्वीरों में काजल मिंट कलर के सूट में नज़र आ रही थीं, जिस पर फ्लोरल डिज़ाइन बना हुआ था। उन्होंने अपने सिंपल आउटफिट को स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया। अपने मेकअप लुक को मिनिमल रखते हुए उन्होंने मेट न्यूड लिप्स का चयन किया और साथ में काजल या फिर आइलाइनर का इस्तेमाल भी नहीं किया।

Instagram

काजल अग्रवाल की तरह अगर आप भी खूबसूरत ग्लोइंग लुक चाहती हैं तो MyGlamm के ये प्रोडक्ट्स ज़रूर ट्राई करें।

वापस से काजल और गौतम की शादी पर आते हैं। दरअसल, काजल के साथ-साथ गौतम ने भी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। गौतम ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ”शादी के फंक्शन शुरू करने से पहले शांती का पल।”

https://hindi.popxo.com/article/karva-chauth-makeup-tutorial-step-by-step-in-hindi

इससे पहले दशहरा पर भी काजल ने अपने होने वाले पति गौतम के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने फैन्स को दशहरा की शुभकामनाएं भी दी थीं। इन तस्वीरों में एक ओर जहां काजल टील कलर के शरारा सेट में दिखाई दे रही हैं तो वहीं दूसरी ओर गौतम ब्लैक कलर के कुर्ते पजामें में बहुत ही स्मार्ट लग रहे हैं।

https://hindi.popxo.com/article/this-karva-chauth-slay-in-these-indo-western-saree-take-inspiration-from-celebs-in-hindi

गौरतलब है कि, इस महीने की शुरुआत में काजल ने फैन्स को अपनी शादी की जानकारी देते हुए चौंका दिया था। काजल ने एक स्टेटमेट शेयर की थी। इसमें लिखा था, ”मैं आप सभी को ये बताते हुए बहुत खुश हूं कि मैं इस महीने की 30 तारीख को गौतम किचलू के साथ शादी कर रही हूं। हम दोनों मुंबई में एक छोटे से कार्यक्रम में शादी कर रहे हैं। कोरोनावायरस महामारी ने कई तरह से हमें प्रभावित किया है लेकिन हम अपने जीवन को एक साथ शुरू करने के लिए रोमांचित हैं और हम जानते हैं कि आप हमें शुभकामनाएं भेज रहे हैं और हमारे लिए खुश हैं।”

https://hindi.popxo.com/article/easy-tips-to-treat-acne-on-jawline-in-hindi

Read More From एंटरटेनमेंट