वेडिंग
मेड इन हेवन 2 के ये 8 ब्राइडल लुक्स वेडिंग सीजन के लिए है इंस्पिरेशन, कलर से लेकर पैटर्न तक कर सकते हैं ट्राई
मेड इन हेवन 2 में वेडिंग प्लानर्स की भूमिका निभा रहे एक्टर्स शोभिता धूलिपाला और अर्जुन माथुर अपनी केमिस्ट्री के लिए जितना सुर्खियों में है उतना ही शो में दुल्हन बनकर आई सभी एक्ट्रेस भी अपने वेडिंग लुक्स से फैशन लवर्स के बीच चर्चाओं में है। अब जब शादी का सीजन पास है तो ये ब्राइडल लुक्स ऐसे भी कई तरह से फैशन इंस्पिरेशन दे रहे हैं। चाहे शो में राधिका आप्टे का लुक हो या फिर मृणाल ठाकुर का या फिर जायन मैरी का, एक्ट्रेस के इन लुक्स से कई तरह के आइडिया लिए जा सकते हैं।
सब्याची ब्राइड
शो में जायन मैरी एक ट्रू सब्यासाची ब्राइड बनी हैं। अगर आपको भी पेस्टल पिंक शेड पसंद है तो सूट हो या लहंगा, आप जायन के इस लुक से अपने आउटफिट के लिए आइडिया ले सकती हैं। किरण लगा दुपट्टा, पेस्टल पिंक आउटफिट और नो मेकअप मेकअप लुक दिन के वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट है। इस लुक को शादी के दिन से लेकर अलग-अलग वेडिंग फंक्शन के लिए भी अपनाया जा सकता है।
मनीष मल्होत्रा ब्राइड
अपने ग्लिटरी लव के लिए जाने जाने वाले मनीष मल्होत्रा के आउटफिट में दुल्हन बनी एलनाज नौरोजी के इस लुक को ब्राइड्स अपने इंगेजमेंट, रिसेप्शन और वेडिंग फोटोशूट के लिए अपना सकती हैं। क्योंकि इस सीक्विंस साड़ी के साथ ब्लाउज के स्लीव्स से केप अटैच किया गया है तो इस तरह के साड़ी लुक को संगीत नाइट पर भी स्टाइल किया जा सकता है।
आयवरी में महाराष्ट्रीयन ब्राइड
शो में राधिका आप्टे एक महाराष्ट्रीयन ब्राइड बनी है और उन्होंने ग्रीन की जगह आयवरी कलर की साड़ी स्टाइल की है। और उनका ये लुक सबसे हटके है।
मृणाल ठाकुर की तरह बने पारंपरिक दुल्हन
तरुण तहिलियानी के लहंगे में मृणाल ठाकुर किसी ट्रेडिशनल ब्राइड की तरह ही दिख रही हैं।मृणाल रेड लहंगे में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के लुक को एक गोल्डन नेकलेस, इयररिंग्स, मांग टीका, नथ से कंप्लीट किया है और उनके हाथों में मेहंदी भी लगाया गया है।
देसी बार्बीकोर
क्योंकि पिंक कलर के आउटफिट इन दिनों रेज में है, तो इस शादी सीजन पेस्टल पिंक की जगह हॉट पिंक कलर का लहंगा या सलवार सूट स्टाइल करके देखें।
बेज कलर है न्यू रेड
गोल्डन वर्क के साथ बेज कलर का ये आउटफिट उन दुल्हनों के लिए परफेक्ट है जिन्हें क्लासी, एलीगेंट लुक पसंद हो।
ऑल गोल्डन लुक
संगीत नाइट, कॉकटेल पार्टी के लिए शिबानी दांडेकर से इंस्पिरेशन लेकर गोल्डन गाउन भी कर सकती हैं स्टाइल।
व्हाइट वेडिंग गाउन
व्हाइट वेडिंग के लिए सारा जेन डायस की तरह प्लंजिंग नेकलाइन वाला स्लीवलेस, प्लीटेड गाउन ट्राई कर सकती हैं। गाउन में ड्रामा किएट करने के लिए स्टेटमेंट बो से अपने लुक को और कंटेम्पररी टच दे सकते हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Read More From वेडिंग
‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
Archana Chaturvedi
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
Pre Wedding Diet Tips: अपनी डाइट में करें ये बदलाव, शादी के दिन तक फेस पर आ जाएगा नेचुरल ग्लो
Garima Anurag