वेडिंग

मेड इन हेवन 2 के ये 8 ब्राइडल लुक्स वेडिंग सीजन के लिए है इंस्पिरेशन, कलर से लेकर पैटर्न तक कर सकते हैं ट्राई

Garima Anurag  |  Aug 14, 2023
made in heaven 2

मेड इन हेवन 2 में वेडिंग प्लानर्स की भूमिका निभा रहे एक्टर्स शोभिता धूलिपाला और अर्जुन माथुर अपनी केमिस्ट्री के लिए जितना सुर्खियों में है उतना ही शो में दुल्हन बनकर आई सभी एक्ट्रेस भी अपने वेडिंग लुक्स से फैशन लवर्स के बीच चर्चाओं में है। अब जब शादी का सीजन पास है तो ये ब्राइडल लुक्स ऐसे भी कई तरह से फैशन इंस्पिरेशन दे रहे हैं। चाहे शो में राधिका आप्टे का लुक हो या फिर मृणाल ठाकुर का या फिर  जायन मैरी का, एक्ट्रेस के इन लुक्स से कई तरह के आइडिया लिए जा सकते हैं। 

सब्याची ब्राइड 

साभार- इंस्टाग्राम

शो में जायन मैरी एक ट्रू सब्यासाची ब्राइड बनी हैं। अगर आपको भी पेस्टल पिंक शेड पसंद है तो सूट हो या लहंगा, आप जायन के इस लुक से अपने आउटफिट के लिए आइडिया ले सकती हैं। किरण लगा दुपट्टा, पेस्टल पिंक आउटफिट और नो मेकअप मेकअप लुक दिन के वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट है। इस लुक को शादी के दिन से लेकर अलग-अलग वेडिंग फंक्शन के लिए भी अपनाया जा सकता है।

मनीष मल्होत्रा ब्राइड

साभार- इंस्टाग्राम

अपने ग्लिटरी लव के लिए जाने जाने वाले मनीष मल्होत्रा के आउटफिट में दुल्हन बनी एलनाज नौरोजी के इस लुक को ब्राइड्स अपने इंगेजमेंट, रिसेप्शन और वेडिंग फोटोशूट के लिए अपना सकती हैं। क्योंकि इस सीक्विंस साड़ी के साथ ब्लाउज के स्लीव्स से केप अटैच किया गया है तो इस तरह के साड़ी लुक को संगीत नाइट पर भी स्टाइल किया जा सकता है।

आयवरी में महाराष्ट्रीयन ब्राइड

साभार- इंस्टाग्राम

शो में राधिका आप्टे एक महाराष्ट्रीयन ब्राइड बनी है और उन्होंने ग्रीन की जगह आयवरी कलर की साड़ी स्टाइल की है। और उनका ये लुक सबसे हटके है।

मृणाल ठाकुर की तरह बने पारंपरिक दुल्हन

साभार- इंस्टाग्राम

तरुण तहिलियानी के लहंगे में मृणाल ठाकुर किसी ट्रेडिशनल ब्राइड की तरह ही दिख रही हैं।मृणाल रेड लहंगे में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के लुक को एक गोल्डन नेकलेस, इयररिंग्स, मांग टीका, नथ से कंप्लीट किया है और उनके हाथों में मेहंदी भी लगाया गया है।

देसी बार्बीकोर

साभार- इंस्टाग्राम

क्योंकि पिंक कलर के आउटफिट इन दिनों रेज में है, तो इस शादी सीजन पेस्टल पिंक की जगह हॉट पिंक कलर का लहंगा या सलवार सूट स्टाइल करके देखें। 

बेज कलर है न्यू रेड

साभार- इंस्टाग्राम

गोल्डन वर्क के साथ बेज कलर का ये आउटफिट उन दुल्हनों के लिए परफेक्ट है जिन्हें क्लासी, एलीगेंट लुक पसंद हो।

ऑल गोल्डन लुक 

साभार- इंस्टाग्राम

संगीत नाइट, कॉकटेल पार्टी के लिए शिबानी दांडेकर से इंस्पिरेशन लेकर गोल्डन गाउन भी कर सकती हैं स्टाइल। 

व्हाइट वेडिंग गाउन

व्हाइट वेडिंग के लिए सारा जेन डायस की तरह प्लंजिंग नेकलाइन वाला स्लीवलेस, प्लीटेड गाउन ट्राई कर सकती हैं। गाउन में ड्रामा किएट करने के लिए स्टेटमेंट बो से अपने लुक को और कंटेम्पररी टच दे सकते हैं।

Read More From वेडिंग