Recipes

बच्चों के लिए परफेक्ट स्नैक है ये ब्रेड पिज्जा पॉकेट, जानें इसकी रेसिपी

Megha Sharma  |  Nov 17, 2021
बच्चों के लिए परफेक्ट स्नैक है ये ब्रेड पिज्जा पॉकेट, जानें इसकी रेसिपी

क्या आपके बच्चे वही पुराने स्नैक खा-खा कर बोर हो गए हैं? अगर हां तो आपको भी इस आसान ब्रेड पिज्जा पॉकेट ट्राई करनी चाहिए, जिसे बनाना बहुत ही आसान है और ये आपके बच्चों को जरूर पसंद आएगी। इस रेसिपी में कई सारी सब्जियों का इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ ही चीज से इसे और स्वादिष्ट बना सकते हं।

सामग्री

– सील करने के लिए पानी

– 1 टीस्पून बटर

– 1 तुरी लहसुन (बारीक कटा हुआ)

– 1/2 प्याज (बारीक कटा हुआ प्याज

– 1 गाजर

– 3 टीस्पून स्वीट कॉर्न

– 1/2 शिमलामिर्च (बारीक कटी हुई)

– 1/4 टीस्पून नमक

– 3 टेबलस्पून पिज्जा सॉस

– 4 ऑलिव

– 1 टीस्पून जैलेपीनो

– 1/4 कप मोजरेला चीज

– 9 पीस ब्रेस

– फ्राई करने के लिए तेल

ऐसे बनाएं ब्रेड पिज्जा पॉकेट

– एक बड़ा पैन लें और उसमें 1 टीस्पून बटर डालें। अब इसमें लहसुन और प्याज को सॉटे कर लें।

– अब इसमें 1 गाजर, 3 टेबलस्पून स्वीटकॉर्न, 1/2 शिमलामिर्च और 1/4 टीस्पून नमक डालें।

– इन्हें तेज आंच पर अच्छे से फ्राई कर लें, या तब तक जब तक सब्जियां अच्छे से पक नहीं जाती।

– अब 3 टेबलस्पून पिज्जा सॉस डालें और अच्छे से मिला लें।

– अब इसे बाउल में डालें और ठंडा कर लें।

– अब इसमें ऑलिव, जैलेपीनो और मॉजरेला चीज डालकर मिला लें।

– अब ब्रेड का स्लाइस लें और साइडों से काट टें और इसे पतला करने के लिए रोल कर लें।

– अब इसमें स्टफिंग डालें और पानी से सील कर लें।

– अब तेल गर्म कर लें और मध्यम आंच पर डीप फ्राई कर लें या फिर आपके पास अगर ऑवन है तो आप प्रीहीट करके इसे 15-20 मिनट के लिए बेक कर सकते हैं।

– बस अब आपके ब्रेड पिज्जा पॉकेट तैयार हैं। इन्हें अपनी पसंद की डिप के साथ सर्व करें।

यह भी पढ़ें:
आप भी ब्रेकफास्ट में बना सकती हैं ये स्वादिष्ट पालक और कॉर्न के सैंडविच, जानें रेसिपी
जानें, घर पर स्वादिष्ट आलू बोंडा बनाने की आसान रेसिपी
अगर आप भी कुछ हेल्दी और टेस्टी खाना चाहते हैं तो यह उत्तपम पिज्जा आपको जरूर आएगा पसंद, जानें रेसिपी
इस आसान रेसिपी से घर पर बनाएं टेस्टी मंचूरियन
ब्रोकली रेसिपी इन हिंदी

POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।

Read More From Recipes