Love

लड़कों को आपके ‘I Love You’ बोलने से भी ज्यादा पसंद हैं ये 10 बातें!

POPxo Team  |  May 5, 2016
लड़कों को आपके ‘I Love You’ बोलने से भी ज्यादा पसंद हैं ये 10 बातें!

आपने ये कहावत तो सुनी ही होगी कि आदमी औरत अलग-अलग ग्रह के प्राणी हैंं; अंग्रेजी में कहते हैं ना – “Men are from Mars & Women are from Venus” और शायद इसलिए आपको पूरे दिन उन पर “I love you” की बरसात करने में कोई दिक्कत नहीं होती होगी – लेकिन उसे ज़रूर होती होगी!! सच तो ये है कि उसे शायद ये इतनी बार कहना याद ही ना रहे। आखिर लड़के हम से अलग होते हैं। और जितना वो आपके मुंह से ये प्यारी बातें सुनना पसंद करते हैं, ऐसी कुछ चीज़ें हैं, जो उन्हें ज़्यादा पसंद आती हैं!              पति के लिए लव कोट्स

1. कुछ नई सेक्सी lingerie ख़रीदें

ऐसी lingerie चुनें, जिसमें आप कॉंन्फिडेंट फील करें, ना की conscious! अब देखिए, कैसे आपका बेडरूम गेम बदलता है।

2. उन्हें “उनका” टाइम दें

लेडीज़ हमेशा खुद के लिए टाइम चाहती हैं; उसी तरह लड़कों को भी अपना “me” टाइम अच्छा लगता है। उसे मूवी के लिए अकेले या दोस्तों के साथ बाहर जाने दीजिए। जब आप स्पा जाती हैं, तो उसे अपने दोस्तों को घर पर बुलाने दीजिए। जब आप बुक पढ़ रही हों, तब उसे रिमोट दे दीजिए।

3. जब तक वो ना कहे, उसके परिवार के मामलों में दखल ना दें

हां, हां, आप उसकी फैमिली हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ लड़कों के लिए, कुछ चीज़ें काफी पर्सनल होती हैं। याद रखिए कि कुछ इमोशंस काफी पहले से होते हैं, तब से जब आप उनकी ज़िन्दगी में आई भी नहीं थी। उन्हें हालात को हैंडल करने दीजिए और तभी अपनी मदद ऑफर करें, जब आपको लगे कि उसे बुरा नहीं लगेगा – इसलिए जब तक वो ना कहे, इंतज़ार करना ही बेहतर होगा।

4. उसे एक बढ़िया सर व कंधे की मसाज ऑफर करें!

हमारी लाइफ का असर जो हमारी बॉडी पर पड़ता है, वो बहुत गंभीर होता है…..लेकिन सदियों पुरानी चम्पी मालिश बॉडी के सभी स्ट्रेस दूर करती है, जिससे रात को बढ़िया नींद आती है! और यह ऑफर उसे पसंद ना आए, ऐसा नहीं हो सकता।

5. उसे तोहफे में men’s मैगज़ीन का सब्सक्रिप्शन दें

लड़के कहते नहीं हैं, लेकिन उन्हें भी मैगज़ीन्स पढ़ना व लक्ज़री गुड्स को लालची नज़रों से निहारना अच्छा लगता है (शायद कवर पर हॉट मॉडल्स को देखना भी)। तो उन्हें indulge होने में मदद करें!

6. उसे सराहें

हमारी बिज़ी और भागदौड़ भरी लाइफ में एक दूसरे को नोटिस करने लिए या एक दूसरे के लिए कुछ करने का हमारे पास बहुत कम टाइम बचता है। तो उसे सराहें (appreciate), ताकि वो महसूस करे कि वो ख़ास है। फिर चाहे वो उसका नया आफ़्टरशेव हो या उसकी बॉडी पर नई वर्कआउट का असर – नोटिस करें! कॉम्पलिमेंट दें, तारीफ़ करें, बाहों में भरें, वार्म wishes दें……कुछ भी करें; बस उसे आपका प्यार महसूस होने दें।

7. सुनें

उसे ये भरोसा दिलाएं कि वो बेझिझक आपसे कोई भी बात शेयर कर सकता है, वो भी बिना किसी judgement या criticism के। इससे आप दोनों के बीच कमिटमेंट व भरोसा बनेगा, जो लम्बे समय तक कायम रहेगा।

8. अपना ख्याल रखें

इसका मतलब ये नहीं है कि आप हर समय diva की तरह तैयार रहें, लेकिन अपनी बॉडी पर ध्यान दें और अपने कॉन्फिडेंस को नई ऊंचाइयां दें। आप अपनी केयर करती हैं, ये जानकर वो आपको और भी ज़्यादा सराहेगा!

9. ख्याल रखें कि सम्मान ज़रूरी है

हो सकता है आप दोनों बेस्ट फ्रेंड्स हों, खुल कर बातचीत करना व एक दूसरे से honest रहना अच्छी बात है, लेकिन एक दूसरे पर मज़ाक में भी ऐसे कमेंट्स ना करें, जो सामने वाले को बुरे या insulting लगें; क्योंकि इससे रिश्ते में खटास व नेगेटिविटी जन्म लेगी और बढ़ेगी। ऐसा कभी ना करें, चाहे आप अकेले हों या ग्रुप में। याद रखें कि प्यार और सम्मान एक साथ चलते हैं।

10. Flexible रहें

कभी भी बात का grudge या स्कोर ना रखें। ऐसी ज़िन्दगी जीएं जो सिंपल व रोमांचक हो, ना की dull और कॉम्पलिकेटेड (उलझी हुई)।

GIFs: Tumblr

यह स्टोरी Popxo के लिए Manali Bhatnagar ने लिखी है।

यह भी पढ़ें: लड़कों की ये 11 खूबियां बनाती हैं उन्हें Best boyfriend !

यह भी पढ़ें: 8 WTF Things जो Guys सोचते हैं Periods के बारे में

Read More From Love