बॉलीवुड में अभी तक कई लोकप्रिय नॉवेल्स पर फिल्में बन चुकी हैं। ‘2 स्टेट्स’, ‘काई पो चे’, ‘हैदर’, ‘ओमकारा’ और ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ जैसी फिल्में नॉवेल्स पर ही आधारित हैं। अब इसी कड़ी में अनुजा चौहान का नॉवेल ‘द जोया फैक्टर’ भी शामिल होने वाला है।
सोनम और सलमान की जमेगी जोड़ी
अनुजा चौहान का नॉवेल ‘द जोया फैक्टर’ 2008 में पब्लिश हुआ था। फिर अनु सिंह चौधरी ने इसी का हिन्दी अनुवाद 2016 में किया था, जिसे ‘जोया’ के नाम से छापा गया था। बेहद रोचक कॉन्सेप्ट पर लिखे गए इस नॉवेल पर अब डायरेक्टर अभिषेक शर्मा एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में उन्होंने बॉलीवुड दीवा सोनम कपूर के साथ दलकीर सलमान को कास्ट किया है। सोनम इसमें जोया सिंह सोलंकी के मुख्य किरदार में नज़र आएंगी तो वहीं दलकीर सलमान इसमें इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन निखिल खोड़ा की भूमिका निभाएंगे।
बॉलीवुड में एक और सलमान
सलमान खान के बाद अब बॉलीवुड एक और सलमान के स्वागत के लिए तैयार हो रहा है। फिल्म एक्टर दलकीर सलमान मशहूर एक्टर ममूती के बेटे हैं। मलयालम फिल्मों का चर्चित चेहरा दलकीर फिल्म ‘कारवां’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ इरफान खान भी नज़र आएंगे। अनुजा चौहान के बेस्टसेलर ‘द जोया फैक्टर’ पर आधारित उनकी नई फिल्म बॉलीवुड में उनके लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है। दलकीर सलमान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस फिल्म को अपने लिए बेहद खास बताया है। ‘पैडमैन’ एक्ट्रेस सोनम कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने पर वे काफी खुश हैं।
‘द जोया फैक्टर’ में क्रिकेट का तड़का
बॉलीवुड और क्रिकेट की जुगलबंदी से तो सभी परिचित हैं। ऐसे में क्रिकेट की थीम पर आधारित इस नॉवेल पर बनी फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर सकती है। वैसे भी नॉवेल की मुख्य किरदार जोया सिंह सोलंकी की कहानी बेहद रोचक है। एडवर्टाइज़िंग एग्ज़ीक्यूटिव के तौर पर एक कंपनी में कार्यरत जोया को एक ऐड के सिलसिले में इंडियन क्रिकेट टीम के साथ काम करने का मौका मिलता है। संयोगवश जोया की पैदाइश ठीक उसी समय समय की है, जब भारत ने 1983 में वर्ल्ड कप जीता था। क्रिकेट टीम इस संयोग के बारे में जानकर हैरान रह जाती है। एक दिन जोया उनके साथ नाश्ता करती है तो टीम जीत जाती है। ऐसा संयोग कई बार होता है पर कैप्टन निखिल खोड़ा इसे सिर्फ अंधविश्वास मानता है। वहीं वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही टीम जोया को अपने साथ रखने का आग्रह करती है। इन सभी घटनाक्रमों के बीच जोया की अपनी कहानी भी चलती रहती है, जिसे बताकर हम नॉवेल का सस्पेंस खत्म नहीं करेंगे।
सिनेमा लवर्स के लिए बॉलीवुड और क्रिकेट को साथ में देखना हमेशा एक ट्रीट की तरह होता है। ऐसे में 5 अप्रैल 2019 को रिलीज होने वाली ‘जोया फैक्टर’ का सभी को इंतज़ार रहेगा।
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma