एंटरटेनमेंट

‘लड़कों वाला डांस’…Girls अकेले में करती हैं ये 7 Steps!

POPxo Hindi  |  May 5, 2016
‘लड़कों वाला डांस’…Girls अकेले में करती हैं  ये 7 Steps!

बॉलीवुड के हमारे फेवरेट एक्टर और उनके सिग्नेचर डांस स्पेप्स…बेहद पॉपुलर guys डांस स्टेप्स जो girls अक्सर try करती हैं लेकिन अकेले में…या क्लोज़ फ्रेंड्स के साथ में। आपने भी न जाने ऐसे कितने डांस अपनी पजामा पार्टी में किए होंगे क्योंकि ये स्टेप्स हमें बहुत पसंद तो होते हैं लेकिन मस्कुलाइन होने की वज़ह से हम इन्हें महिला संगीत,स्टेज़ परफॉर्मेंस या पार्टीज़ में नहीं करतीं! तो एक बार फिर एंजॉय करते हैं ऐसे ही Bollywood के 7 सलेक्टेड Dance Steps …

1. सलमान का टॉवल स्टाइल

एक बार जो जाए जवानी फिर न आए… गाने के साथ सलमान के इस टॉवल स्टेप ने सबको मजबूर कर दिया था कम से कम एक बार जरूर ट्राई करने के लिए। फिर बाथरूम में ही सही… GIF source: indigag.com

2. रणवीर का डेंड्रफ स्टाइल

रामलीला फिल्म के रामजी यानी रणवीर सिंह का रामजी की चाल देखो…। वाकई क्या स्टेप है न! डेंड्रफ song के नाम से Popular हुए इस गाने को आपने जरूर एंजॉय किया होगा। Gif source: tumblr.com

3. शाहिद की गंदी बात

भले ही घर में हमें गंदी बातें न बोलने और करने की सख्त हिदायत दी जाती हो लेकिन शाहिद का ये गंदी बात song बहुत ज्यादा पॉपुलर हुआ। इसका गंदी बात स्टेप तो हम केवल दोस्तों के सामने ही कर सकती हैं! Gif source: missmalini.com

4. ऋतिक का वो एक पल का जीना

अपनी खुशी को सेलीब्रेट करने के लिए हमने इस स्टेप को बाथरूम में, ड्रेसिंग के सामने और दोस्तों के साथ कैंटीन मस्ती के दौरान कितनी ही बार किया है पर किसी परफॉर्मेंस में?? Gif source: tumblr.com

5.किसी डिस्को में जाएं

गोविंदा स्टाइल डांस…बहुत पॉपुलर रहा है और हम सबने गोविंदा के स्टाइल में कभी न कभी डांस जरूर किया है, स्पेशली बारात में! लेकिन ये disco स्टाइल थोड़ा personal है। है न! Gif source: erosnow.com

6.ये तो बहुत ही पर्सनल है

आय एम ए डिस्को डांसर…सच मिथुन दा ने इस गाने में क्या हॉट परफॉर्मेंस दी है! वो भी उस जमाने में…और उनका ‘ये’ स्टेप हम बस अकेले में ही ट्राई करती रही हैं। Gif source: makeAGIF.com

7.वाह! वो बनारसी पान

बॉलीवुड लीजेंड अमिताभ बच्चन का ये देसी स्टाइल हम अक्सर अपने kiddish- mood को जताने के लिए करते हैं। मतलब! हमारी कोई मुराद जैसे ही पूरी होती है हम अपने इस देसी अंदाज़ में उछलने लगते हैं! Source: makeagif.com

Read More From एंटरटेनमेंट