एंटरटेनमेंट

बॉलीवुड की इन फिल्मों में दिखती है मां-बेटी के रिश्ते की खूबसूरत झलक 

Garima Anurag  |  May 4, 2022
films with mother daughter bond

ऊपर से देखें तो मां-बेटी के रिश्ते में प्यार सबसे पहले दिखता है, लेकिन बेटी के जन्म से लेकर बेटी के बड़े होने तक इस रिश्ते में कई रंग दिखते हैं। बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में हैं जिनमें हमारे रिलेशनशिप, रिश्तों के उतार चढ़ाव को बहुत खूबसूरती से दिखाया गया है। इन्हीं फिल्मों में कुछ ऐसी फिल्में भी हैं जिनमें मां-बेटी के रिश्ते को बहुत करीब से दिखाया गया है और जब भी मां-बेटी के रिलेशनशिप की बात होती है तो ये फिल्में याद आती हैं। इन 5 फिल्मों में मां-बेटी की ऐसी ही स्पेशल बॉन्ड दिखाई गई है-

1. निल बट्टे सन्नाटा

साभार- इंस्टाग्राम

अश्विनी अय्यर तिवारी की इस फिल्म निल बट्टे सन्नाटा में एक ऐसी मां बेटी का रिश्ता दिखाया गया है जिसमें मां कम पढ़ी लिखी है, लेकिन वो अपनी बेटी की पढ़ाई पूरी करवाना चाहती है और उनके भविष्य को अपने से अलग बनाना चाहती है। 

2. त्रिभंगा

काजोल, तन्वी आजमी और मिथिला पालकर की ये फिल्म एक डिस्फंक्शनल फैमिली में मां बेटी के रिश्ते को दिखती है। मां-बेटी के बीच की अनकही बातों और भावनाओं को दर्शाने वाली  फिल्म से कई महिलाएं रिलेट कर सकती हैं। फिल्म में इस बात को बहुत अच्छे से दिखाया गया है कि मां-बेटी के रिश्ते में बहुत सारी तकरार, शिकवे शिकायत भी होते हैं, लेकिन प्यार फिर भी सबसे ऊपर ही होता है।

3. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे

साभार- इंस्टाग्राम

1995 में रिलीज हुई इस फिल्म में बहुत.सारे सीन्स भले ही रोमांटिक हैं और प्रैक्टिकल नहीं लगते हैं, लेकिन फिल्म में काजोल और फरीदा जलाल के कुछ इस बात को साफ दिखाते हैं कैसे एक मां अपनी लाइफ से बेहतर जीवन अपनी बेटी को देना चाहती है। फिल्म में काजोल की मां के रूप में फरीदा जलाल के किरदार ने अपनी लाइफ में जो समझौते किए हैं वो अपनी बेटी के साथ होता हुआ देखकर दुखी हो जाती हैं। 

4. शुभ मंगल सावधान

फिल्म में बेटी के रूप में भूमि पेडनेकर और मां के रूप में सीमा पाहवा का रिश्ता मां बेटी के रिश्ते के दोस्ताना पहलू को दिखाता है जहां दोनों एक दूसरे से अपने मन की बात शेयर करती हैं।

4. सीक्रेट सुपरस्टार

साभार- इंस्टाग्राम

सीक्रेट सुपरस्टार में मेहर विज एक ऐसी मां के किरदार में दिखती हैं जो बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए अपने पति के खिलाफ जाती हैं। फिल्म को देखकर ये समझना आसान है कि कैसे बेटी की तरक्की और सफलता के लिए एक मां अपनी सीमाओं को भी पुश करती है। 

Read More From एंटरटेनमेंट