ब्यूटी
Cannes 2023 में बॉलीवुड सेलेब्स के इन बेस्ट 8 ब्यूटी मोमेंट्स से आप भी ले सकती हैं मेकअप इंस्पिरेशन
कान्स फिल्म फेस्टिवल दुनियाभर की फिल्मों को सेलिब्रेट करता है और फिल्मों के लिए बनाया गया समारोह है। लेकिन जब देश दुनिया के सेलेब्स इस इवेंट में अपनी और दूसरे कलाकारों की फिल्मों को चीयर करने पहुंचते हैं, तो ग्लैमर का डोज बहुत हाई होता है। कान्स में आए सेलेब्स के फैशन को मैच करना ज्यादातर मौके के लिए तो प्रैक्टिकल नहीं है, लेकिन ब्यूटी लवर्स सेलेब्स के इन स्टनिंग लुक से ट्रेंडी मेकअप आइडिया जरूर ले सकते हैं। जानते हैं इस बार कान्स में बॉलीवुड सेलेब्स के लुक्स से हम अपने मेकअप में क्या रिक्रिएट कर सकते हैं-
डायना पेंटी की तरह हेवी कोल लुक
डायना पेंटी ने कान्स में ब्लैक फ्रिंज ड्रेस पहनी थी और काफी स्टनिंग दिख रही थी। इस पार्टी परफेक्ट आउटफिट के साथ एक्ट्रेस की आँखों के नीचे ब्लैक लाइनर और हेवी काजल के साथ आँखों मेकअप को हाइलाइट किया गया था। इसके साथ एक्ट्रेस ने फ्लश्ड गाल, न्यूड ग्लॉसी लिप्स और लो स्पाइकी बन हेयरस्टाइल में अपने लुक को कंप्लीट किया था।
मौनी रॉय की तरह ग्लेज्ड स्किन
कान्स में डेब्यू के लिए जहां मौनी का फेदर ड्रेस आईस प्रिंसेस वाइब्स दे रहा था, वहीं एक्ट्रेस ने इस मौके पर अपने मेकअप को बहुत सटल रखा था। उनके हेयर को हल्के से पफ के साथ बैक बन में बांधा गया था। एक्ट्रेस का ग्लेज्ड स्किन उनके इस लुक का मेन हाइलाइट था। ग्लेज्ड स्किन पाने का सबसे सही तरीका तो परफेक्ट स्किनकेयर है, लेकिन आप मेकअप के पहले फेशियल ऑयल यूज करके भी अपनी स्किन को ग्लेज्ड लुक दे सकते हैं। जिन लोगों की स्किन ड्राई है उनके लिए फेसियल ऑयल यूज करना फायदेमंद रहता है।
सारा अली खान का टेराकोटा कोरल आईशैडो
सारा अली खान ने अबू जानी संदीप खोसला के लहंगे में कान्स में अपना रॉयल साइड तो दुनिया को दिखाया ही, लेकिन एक्ट्रेस ने आयवरी कलर के लहंगे के साथ जिस तरह से टेरा कोटा कोरल शेड का आईशैडो मैच किया वो कॉपी करने वाला है।
ऐश्वर्या की तरह सिल्वर आईशैडो और रेड लिपस्टिक
लोग भले ही ऐश्वर्या के आउटफिट पर कई मीम बना चुके हैं, लेकिन ये तो हर कोई मानेगा कि ऐश्वर्या का मेकअप हमेशा की तरह ऑनपॉइंट था। अगर आप भी किसी इवेंट में सिल्वर आउटफिट जैसे मिनी ड्रेस या फिर लहंगा, साड़ी पहनने वाली हैं तो आप एक्ट्रेस की तरह रेड लिपस्टिक और सिल्वर आई शैडो से अपना मेकअप कंप्लीट कर सकती हैं।
मानुषी छिल्लर की तरह मिनिमल मेकअप
पूर्व मिस वर्ल्ड और सम्राट एक्टर ने इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहली बार शिरकत किया और इसके लिए उन्होंने एलीगेंट व्हाइट गाउन चुना था। एक्ट्रेस ने इस मौके के लिए मिनिमलिस्टिक मेकअप लुक अपनाया था और नेचुरल दिख रही थी।
ईशा गुप्ता की तरह ब्राउन मेकअप
ईशा गुप्ता ने कान्स के रेड कारपेट के लिए व्हाइट गाउन स्टाइल किया था। इस आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने ब्राउन विंग्ड लाइनर आईलाइनर और ब्राउन शेड में न्यूड लिप कलर मैच किया था। उसने अपने बालों को बन में स्टाइल में बांधा था और कुछ बालों को लूज रखा गया था फेस को फ्रेम करने के लिए।
उर्वशी रौतेला का पिंक मेकअप
एक्ट्रेस का क्रोकोडाइल नेकलेस भले ही चर्चा का विषय रहा हो लेकिन इस लुक में एक्ट्रेस का मेकअप और हेयरस्टाइल दोनों रिक्रिएट करने वाला है। रौतेला ने एक क्लासिक फ़्लफ़ी टॉप-नॉट बन बनाया था जिससे उनका चेहरे कहीं से ढँका नहीं था और फेस क्लीन दिख रहा था। रेड कारपेट पर उर्वशी ने मोनोक्रोम मेकअप ट्रेंड अपनाते हुए पिंक ब्लश, शिमरी पिंक आईशैडो और ग्लॉसी पिंक पाउट से अपने लुक को कंप्लीट किया था।
अदिति राव हैदरी की तरह आउटफिट से मैच करें आईशैडो
अदिति राव हैदरी ने कान्स के लिए एग ब्लू ऑफशोल्डर आउटफिट पहना था और इस आउटफिट के साथ नो मेकअप लुक अपनाया था। हालांकि एक्ट्रेस के मेकअप में उनका स्मोकी आईलाइनर पूरी तरह से क्लियर था और उनके ड्रेस से मैच करते हुए ब्लू शेड में था।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Read More From ब्यूटी
‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
Archana Chaturvedi
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
बर्फ या ठंडा पानी – सुबह चेहरे को किससे करना चाहिए साफ, जानें क्या है ज्यादा फायदेमंद
Megha Sharma