ब्यूटी

Celebs के ये 5 मेकअप लुक्स विंटर वेडिंग में ट्राई करेंगी तो लोग कहेंगे ‘Just Looking Like A Wow!’

Garima Anurag  |  Nov 1, 2023
wedding makeup ideas

शादी का मौसम आ रहा है और ये समय जितना किसी दुल्हन के लिए खास होता है, उससे थोड़ा ही कम किसी ब्राइड्समेड या वेडिंग गेस्ट के लिए। आखिरकार फोटो, वीडियो में सब अच्छे दिखना चाहते हैं और ये चाहत काफी नेचुरल भी है। किसी दुल्हन के मुकाबले एक वेडिंग गेस्ट के पास अपने लुक को डिसाइड करने की, कुछ नया ट्राई करने की लिबर्टी अधिक होती है। अपने लिए ऐसा लुक डिसाइज करना वैसे काफी मुश्किल हो सकता है जिसमें ग्लैमर हो, लेकिन जो इतना सटल हो कि दुल्हन से स्पॉटलाइट न चुराए। तो ऐसे में आप ट्राई कर सकते हैं ये 5 मेकअप लुक्स-

1. अनन्या पांडे की तरह ट्राई करें रेड लिप्स और ब्राउन आई कॉम्बिनेशन

अनन्या पांडे का मेकअप गेम हमेशा टॉप नॉच रहते है और भले ही एक्ट्रेस की एक्टिंग को मिक्स रिव्यूज मिले, लेकिन उनके लुक्स और मेकअप गेम को कोई चैलेंज नहीं कर सकता है।

एक कैम्पेन के लिए रेड आउटफिट के साथ मैच किया गया एक्ट्रेस का ये मेकअप लुक अपनाने वाला है। 

कैसे पाएं ये लुक

इसके लिए अपनी आंखों के लिए प्राइमर से शुरुआत करें। इसके बाद अपनी पलकों पर गहरे भूरे रंग का आईशैडो लगाएं और बाहर की ओर ब्लेंड करें। ब्लैक आईलाइनर से विंग्स बनाएं और हल्का सा स्मज करें। स्मोकी विंग्ड लुक के लिए मस्कारा से फिनिश करें। अब लाइट रेड लिप्स और घनी, नेचुरल ब्रोज़ के साथ अपने लुक को कंप्लीट करें।

2. दीपिका का न्यूड मेकअप विद ग्लिटर

जैसा की आजकल सभी वेडिंग्स में डेकोरेशन पिंक, आयवरी जैसे फूलों से सजा होता है, तो ऐसे वेडिंग में इस तरह का गेटअप अपने आप सटीक दिखने लगता है। 

दीपिका का ये लुक ऐसे पाएं

बेस सेट होने के बाद अपनी अपनी पलकों को प्राइम करें। अब आईशैडो के लिए हल्का चमकदार, ग्लिटर वाला शेड चुनें। आंखों की क्रीज पर और सेंटर पर ग्लिटर लगाएं और इसे ब्लेंड करें। आंखों के अंदरूनी कोनों को हाइलाइट करें। अब आई मेकअप को कंप्लीट करते हुए मस्कारा के दो कोट लगाएं। एक्ट्रेस की तरह न्यूड वेलवेट फिनिश वाला लिपस्टिक लगाएं और आप रेडी हैं। 

3. कृति सेनन की तरह ग्लॉसी लिप्स और बोल्ड विंग्स

किसी भी लुक को बूस्ट करने के लिए कृति सेनन की तरह बोल्ड विंग्स और ग्लॉसी लिप्स काफी होता है।

ऐसे पाएं कृति सेनन का लुक

इस लुक के लिए अपनी लैश लाइन के करीब एक मोटी ब्लैक लाइन खींचने के लिए स्थिर हाथ का उपयोग करें। बाहर की ओर बढ़ाएं, एक बोल्ड विंग बनाएं जो आपके आई ब्रो के लगभग अंत तक फैला हो। अपनी निचली पलकों पर थोड़ा भूरा आईलाइनर लगाएं। अब वॉल्यूमाइज़िंग मस्कारा के दो कोट के साथ मेकअप कंप्लीट करें। अब लाइट पिंक लिपस्टिक और ग्लॉस से अपने लुक को कंप्लीट करें।

4. सबा आजाद का ‘नो मेकअप’ मेकअप लुक

सबा आजाद की ही तरह एथनिक आउटफिट के साथ नो मेकअप मेकअप लुक में बहुत आसानी से आप नेचुरल ब्यूटी वाले वाइब्स दे पाएंगी। इस तरह का मेकअप जल्दी हो जाता है और खूबसूरत दिखने के साथ आप एलीगेंट भी दिखेंगी।

ऐसे पाएं सबा का ये लुक

अपनी ब्रो को ब्रश करें और उन्हें घनी, प्राकृतिक लुक देने के लिए थोड़ा सा जेल लगाएं। अपने हाई पॉइंट्स और कॉलर बोन पर हाइलाइटर या स्ट्रोब क्रीम लगाएं। कोरल या पिंक लिपस्टिक के साथ लुक को कंप्लीट करें। आखिर में लिप्स पर ग्लॉस लगाएं।

5. करीना कपूर की तरह ट्राई करें पिंक मोनोक्रोम

पिंक मोनोक्रोम मेकअप एक तरह से एवरग्रीन लुक है जो कभी भी निराश नहीं करता है। करीना कपूर का ये लुक वेडिंग सीजन में ट्राई करने वाला है। अगर आप पिंक पहन रही हैं तब तो कुछ और सोचने की जरूरत ही नहीं है, सिर्फ सोचिए पिंक मोनोक्रोम।

कैसे पाएं करीना का ये लुक

इस लुक के लिए ऐसा आईशैडो पैलेट चुनें जिसमें पिंक के कई शेड हों। सबसे पहले अपने आई लिड्स पर पेस्टल पिंक शेड लगाएं। अब क्रीज़ में, डायमेंशन के लिए थोड़ा गहरा रोज शेड मिलाएं। अब ब्रो बोन और आंखों के अंदरुनी कोने को शिमरी शैम्पेन जैसे शेड से हाइलाइट करें। अपनी लैशलाइन और वॉटरलाइन पर गुलाबी आईशैडो (या आईलाइनर) लगाएं।

अपने लुक को ज्यादा नेचुरल रखने के लिए मस्कारा के एक कोट के साथ लुक को पूरा करें। पिंक लिप्स, गालों पर हल्का ब्लश और एक्स्ट्रा शाइन के लिए शीयर ग्लॉस यूज करें।

Read More From ब्यूटी