टीवी धारावाहिक ‘ये है मोहब्बतें’ की अभिनेत्री अदिति भाटिया ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को बताया कि वो इन दिनों अमेरिका के लॉस एंजिल्स में फंसी हुई हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से भारत में रेल और हवाई यातायात 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है, इसके चलते वो अपने वतन वापिस नहीं आ सकती हैं। इस दौरान उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने बताया कि वो घर में कैद होकर कैसे सिर्फ चिप्स खाकर गुजारा कर रही हैं।
इस वीडियो में अदिति रोजाना का रुटीन फॉलो करते दिख रही हैं। साथ ही ये भी दिखाया है कि घर में कैद होकर इस वक्त वह कितनी बोर हो गई हैं। वीडियो साझा करते हुए अदिति ने लिखा- ‘क्लारंटीन ने मुझे ऐसा कर दिया। फिलहाल आप लोग मुझे टिक टॉक पर जरूर फॉलो करें।’
बॉलीवुड के दिग्गज प्लेबैक सिंगर सोनू निगम इन दिनों दुबई शहर में फंस हुए हैं। वहां भी लॉकडाउन की स्थिति है और हालात बेहद खराब। वो चाहकर भी देश वापस नहीं आ सकते हैं। उन्होंने खुद को और अपने परिवार को सेल्फ-आइसोलेशन में रखा है। एक मीडिया संस्था को दिये गये इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो इन हालातों में भारत जाकर वहां के आधिकारियों पर बोझ नहीं डालना चाहते हैं। वहां के आइसोलेशन में नहीं जाना चाहते हैं।
लेकिन सोनू निगम दुबई में रहकर भी भारत की गतिविधियों पर पूरा नजर रखें और सरकार द्वारा की जा रही हर पहल का भरपूर समर्थन कर रहे हें। उन्होंन जनता कर्फ्यू के दिन अपने परिवार के साथ खाली बोतलें बजाकर पीएम मोदी की अपील पर समर्थन दिया। सोनू ने सभी देशवासियों से अपील करते हुए कहा, “भारत के हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संगीत का आनंद लीजिए। साथ ही अपने प्यारों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना भी मत भूलिए।”
वहीं बॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस मोनाली ठाकुर भी स्विट्जरलैंड की फंसी हुई हैं। मोनाली ने बताया कि जब तक सब परिस्थितियां सामान्य नहीं हो जाती हैं वो अपने वतन भारत वापिस नहीं लौट पायेंगी। क्योंकि भारत सरकार ने विदेशों से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है। सरकार के इस कदम की मोनाली ने तारीफ भी की है। मोनाली ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लोगों को इस वायरस के बारे में समझाया है और भारत सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम की भी सराहना की है।
मोनाली ने बताया कि जहां वो रह रही हैं वहां सबकुछ लॉकडाउन है। मोनाली ने बताया कि वो पूरी तरह से ठीक हैं। मोनाली ने इस वीडियो में कोरोना से बचने के कई तरीके भी बताए हैं। उन्होंने बताया ये वायरल जितना सरल दिख रहा है उतना ज्यादा है नहीं। ये वायरस काफी खतरनाक है। मोनाली के वीडियो के द्वारा लोगों से ज्यादा से ज्यादा घर पर ही रहने की अपील की है। साख ही अपने परिवार और माता-पिता खास ख्याल रखें।
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma