दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने 14 नवंबर को इटली के लेक कोमो (Lake Como) में कोंकणी रीति- रिवाज से शादी कर ली। उनकी इस प्राइवेट वेडिंग में उनके परिजन और कुछ करीबी ही शामिल हुए थे। फैन्स दीपवीर की फोटोज़ का इंतज़ार करते रहे मगर काफी दूर से ली गई कुछ धुंधली फोटोज़ के सिवाय किसी के हाथ कुछ भी नहीं लगा है।
दीपवीर की शादी से पहले देखें संगीत का रॉयल जश्न
बॉलीवुड जगत में भी दीपवीर की शादी (DeepVeer ki shaadi) को लेकर काफी क्रेज़ है। दीपिका पादुकोण व रणवीर सिंह के बॉलीवुड फ्रेंड्स और मेंटर्स ने उनके लिए सोशल मीडिया पर बधाइयों के कई संदेश लिखे हैं।
कोंकणी रिवाज से हुई सगाई, भावुक होकर रो पड़ी दीपिका
इन दोनों को बधाई देते हुए सभी इनके जीवन के इस नए पड़ाव के लिए बेहद खुश हैं।
करण जौहर
कुब्रा सैत
नेहा धूपिया
रितेश देशमुख
उर्वशी रौतेला
निम्रत कौर
सिमी ग्रेवाल
माधुरी दीक्षित
अमूल की क्रिएटिव बधाई
अमूल ने हर बार की तरह इस बार भी अपने ऐड में क्रिएटिविटी दिखाई है। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को उन्होंने बेहद रचनात्मक व शानदार अंदाज़ में शादी की बधाई दी। अमूल ने रणवीर सिंह के टाइटल को ‘सिंगल’ से और दीपिका के नाम को ‘डेपिक्शन ऑफ टेस्ट’ से कनेक्ट किया।
ड्यूरेक्स ने किया दूल्हा- दुल्हन को कवर
सेलिब्रिटी कपल्स को शादी की बधाई देने में अब ड्यूरेक्स भी पीछे नहीं रहता है। विरुष्का के बाद दीपवीर की शादी में भी उन्होंने अपनी क्रिएटिविटी का तड़का लगा ही दिया। दीपिका व रणवीर को बधाई देते हुए कैप्शन में ड्यूरेक्स ने लिखा – ‘हमने आपको कवर कर लिया है।’
एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट की मानें तो शाम 6 बजे दीपवीर अपनी शादी की पहली तस्वीर जारी करेंगे। फैन्स के साथ ही हमें भी उन तस्वीरों का इंतज़ार है।
दीपवीर की शादी से जुड़े सभी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें –
बेहद खास है दीपिका और रणवीर की शादी का मेन्यू
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma