जब आपको समझ ना आए कि क्या पहनना चाहिए तो उस वक्त ब्लैक शर्ट पहनों और बस आप जाने के लिए तैयार हैं। हालांकि, इसका मतलब ये नहीं है कि आप किसी आउटफिट को स्टाइल नहीं कर सकती हैं। इस वजह से हम यहां आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपनी ब्लैक टी-शर्ट को अलग-अलग तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं और हमेशा अपने लुक को स्ले कर सकती हैं।
ऑल ब्लैक लुक
हमें इस बात को मान लेना चाहिए कि हम सभी को ऑल ब्लैक आउटफिट पहनना बहुत ही पसंद होता है फिर चाहे कौन सा सीजन हो या फिर मौका। इस वजह से बस ब्लैक टी-शर्ट को किसी भी बॉटम के साथ पहनें और आप जानें के लिए तैयार हैं। आप ब्लैक शोर्ट्स, स्कर्ट या फिर स्किनी जीन्स या फिर फ्लेयर्ड पैंट्स के साथ इसे पहन सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि आप ब्लैक टी-शर्ट को वेस्ट पर बांध लें ताकि आपके मोनोटोनी लुक को ब्रेक मिल सके।
बेसिक ब्लू जीन्स
अपनी ब्लू जीन्स को ब्लैक टी-शर्ट के साथ पहनें और बस आप जानें के लिए तैयार हैं। आप चाहें तो इसके लिए स्किनी या फिर डीस्ट्रेस्ड डेनिम या मॉम जीन्स या किसी भी अन्य तरह की जीन्स पहन सकती हैं। स्टेटमेंट के लिए ब्लेट पहनें और व्हाइट स्नीकर के साथ पेयर करें ताकि आपको स्पोर्टी लुक मिले। हालांकि, आप चाहें तो हील्स के साथ भी पेयर कर सकती हैं।
स्कार्फ पहनें
फन और क्विक एलिमेंट एड करने के लिए आप हमेशा कलरफुल स्कार्फ के साथ अपनी ब्लैक शर्ट को पेयर कर सकते हैं। हालांकि, हम सलाह देंगे कि आप लाइट या फिर ब्राइट कलर का स्कार्फ कैरी करें ताकि अच्छा कंट्रास्ट बन सके।
लेयरिंग करें
ब्लैक टी-शर्ट को आप लेयर भी कर सकती हैं। आप इसके लिए किसी भी प्रिंट के श्रग या फिर शर्ट आदि पहन सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि आपकी शर्ट ऑवरसाइज हो ताकि अच्छा लुक क्रिएट किया जा सके।
कलर्स करें एड
अपनी ब्लैक टी-शर्ट को सॉलिड कलर्ड पैंट्स या फिर स्कर्ट के साथ पेयर करें। जैसे कि ऑलिव ग्रीन, बेबी पिंक या फिर ग्रे आदि।
स्लोगन टी
अगर आप अपने कपड़ों से स्टेटमेंट लुक बनाना चाहती हैं तो स्लोगन टी बेस्ट ऑप्शन है। इसके लिए आप स्लोगन टी-शर्ट को किसी भी बॉटम के साथ कैरी कर सकती हैं।
टी-शर्ट ड्रेस
टी-शर्ट ड्रेस आजकल काफी ट्रेंडिंग हैं और इशके लिए आप हाई-थाई बूट्स के साथ ब्लैक टी-शर्ट ड्रेस को पेयर कर सकती हैं।
बाइकर शोर्ट्स
या फिर आप बाइकर शोर्ट्स के साथ भी ब्लैक टी-शर्ट को पेयर कर सकती हैं। आप चाहें तो अपने इस लुक को क्रोस बॉडी बैग के साथ कंप्लीट कर सकती हैं।
Read More From DIY फैशन
DIY: वेस्टर्न और इंडियन ड्रेस के कॉम्बिनेशन से क्रिएट करें डांडिया नाइट के लिए एथनीक आउटफिट्स
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट का मेहंदी आउटफिट है सस्टेनेबल फैशन का खूबसूरत नमूना, एक्ट्रेस की पुरानी ड्रेस के फैब्रिक भी हुए हैं यूज
Garima Anurag