जब आप किसी फ्लाइट में सफर करते हैं तो इस दौरान आपकी नजर सबसे पहले उस एयरलाइन की खूबसूरत एयरहोस्टेस पर पड़ती है। हर एयरलाइन अपनी अलग तरह की एयरहोस्टेस के लिए ड्रेस के लिए भी जाना जाता है। कहीं आपको साड़ी, कही पैंट-शर्ट तो कहीं स्कर्टेे पहन कर एयरहोस्टेस आपका स्वागत करती नजर आती हैं। लेकिन क्या आपने कभी ऐसी एयरलाइन के बारे में सुना है जिसकी एयरहोस्टेस ‘बिकिनी’ पहन कर पैसेंजर का वेलकम करती हैं। अब आप सोचेंगे कि ऐसा विदेशों में होना कोई बड़ी बात नहीं हैं वहां तो न्यूड पैसेंजर वाली फ्लाइट्स तक होती है। तो आपको बता दें कि जल्द ही अब इंडिया से भी बिकिनी एयरलाइन की हफ्ते में चार उड़ानें शुरू होने वाली हैं। इस एयर लाइन का नाम है ViertJet एयरलाइन जो पूरी दुनिया में ‘बिकिनी एयरलाइन्स’ के नाम से जानी जाती है।
जी हां, यहां हम कोई मजाक नहीं कर रहे हैं, बल्कि ये सच है। हाल ही में इस कंपनी ने घोषणा की है कि वियतनाम के हो-ची-मिन्ह सिटी से दिल्ली के लिए ये कंपनी सीधी हवाई सेवा जल्द ही कुछ महीनों में शुरू कर सकती है। इस एयरलाइन में सारी एयरहोस्टेस आपको हॉट बिकिनी में दिखेंगी।
बिकिनी के आइडिया ने कंपनी को दिलाई सक्सेस
अगर आपको लग रहा है कि ऐसा आइडिया किसी ठरकी आदमी को सोच हो सकती है तो आप गलत सोच रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि वियतनाम में काम कर रही इस एयरलाइन की मालिक एक महिला है। उनका नाम न्गुयेन थि फुओंग थाओ है। उनके इस बिकिनी वाले आइडिया से कंपनी को जबरदस्त सक्सेस मिली है जिसकी वजह से उनका नाम विश्व की खरबपति महिलाओं में टॉप पर है।
इस एयरलाइन का विवादों से है पुराना नाता
यूं बिकिनी वाले आइडिया की ही वजह से एयरलाइन की जमकर आलोचना हुई है। इससे पहले जब इसने अपनी नेशनल फुटबॉल टीम के लिए प्लेन के अंदर लॉन्जरी में एयर होस्टेसेज की परेड कराई थी, तो भी लोगों ने इसकी कड़ी निंदा की थी।
कुछ ऐसी है ये एयरलाइन
इस एयरलाइन की खासियत यह है कि आप इसकी एयरहोस्टेस के साथ सेल्फी ले सकते हैं, इसकी कोई मनाही नहीं है। लेकिन इन बिकिनी गर्ल्स के साथ कोई भी व्यक्ति छेड़छाड़ नहीं कर सकता। इसके लिए कड़ी सजा मिल सकती है। इसका किराया अन्य फ्लाइट्स के मुकाबले कुछ मंहगा भी है। और हो भी क्यूं न, ऐसे नजारे आपको फ्री में आसानी से देखने को थोड़े ही मिलेंगे। वैसे इसमें पैसेंजर वेटिंग लिस्ट भी काफी लंबी रहती है। कभी 6 महीने या उससे भी ज्यादा का समय लग जाता है।
इन्हें भी पढ़ें –
2. ये है दुनिया के अजीबो- गरीब रेस्टोरेंट, कहीं न्यूड होकर तो कहीं टॉयलेट सीट में खाते हैं खाना
3. रात को सोते समय ब्रा पहननी चाहिए या नहीं ?
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma