Hindi

Bigg Boss फेम राखी सावंत ने चोरी छिपे बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से की शादी, देखें Viral Pics

Megha Sharma  |  Jan 11, 2023
Bigg Boss फेम राखी सावंत ने चोरी छिपे बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से की शादी, देखें Viral Pics

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस राखी सावंत हमेशा सुर्खियों में रहने का कोई न कोई कारण ढूंढ ही लेती हैं। एक्ट्रेस हमेशा ही अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपने रिलेशनशिप या फिर अन्य चीजों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहती हैं। राखी और उनके बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी ने हमेशा लोगों के सामने भी अपने प्यार का इजहार किया है और दोनों मेजर कपल गोल्स देते हुए नजर आए हैं। इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस राखी सावंत ने बॉयफ्रेंड आदिल से शादी कर ली है। दोनों ने कोर्ट मैरिज की और उनकी शादी के बाद की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में राखी और आदिल गले में वरमाला पहने हुए नजर आ रहे हैं। 

राखी व्हाइट और पिंक कलर के शरारा में काफी अच्छी लग रही हैं और उन्होंने सिर पर स्कार्फ पहना हुआ है। वहीं दूसरी ओर आदिल, सिंपल डेनिम जीन्स और ब्लैक शर्ट में नजर आए। दूसरी तस्वीर में राखी और आदिल शादी के कागजों पर साइन करते हुए दिखाई दिए। दोनों के फैंस भी उन्हें शादी के लिए बधाई देते हुए नजर आए। 

गौरतलब है कि यह राखी सावंत की दूसरी शादी है क्योंकि इससे पहले उन्होंने रितेश राज से शादी की थी। राखी ने सोशल मीडिया पर भी अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की थीं लेकिन उनमें रितेश का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा था। इतना ही नहीं राखी के पति रितेश, सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 15 में भी नजर आए थे और इससे फैंस काफी सरप्राइज हो गए थे। हालांकि, बिग बॉस 15 के बाद दोनों ने एक दूसरे को तलाक दे दिया था। 

Read More From Hindi