एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 17 Contestants List: जानिए इस सीजन में कौन-कौन Celebs बनेंगे सलमान खान के शो का हिस्सा

Megha SharmaMegha Sharma  |  Oct 13, 2023
Bigg Boss 17 Contestants List: जानिए इस सीजन में कौन-कौन Celebs बनेंगे सलमान खान के शो का हिस्सा

इस रविवार सलमान खान बिग बॉस 17 के साथ दर्शकों की टीवी स्क्रीन पर वापस आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस के इस सीजन में 17 कंटेस्टेंट घर में आएंगे और 105 दिनों के लिए बंद हो जाएंगे। मेकर्स ने यह हिंट दिया है कि कंटेस्टेंट्स को तीन कैटेगरी – ‘दिल, दिमाग और दम’ में बांटा गया है और इनमें से कुछ कंटेस्टेंट्स के पास खास पावर्स भी होगी। इसी बीच हमें बिग बॉस 17 के कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट के बारे में भी पता चल गया है।

जिग्ना वोहरा

इंडियनएक्सप्रेस के मुताबिक, पूर्व पत्रकार जिग्ना वोहरा बिग बॉस 17 में बतौर कंटेस्टेंट जाने वाली हैं। बता दें कि हाल ही में जिग्ना की जिंदगी पर स्कूप शॉ बनाया गया है। जिग्ना एक क्राइम रिपोर्टर थीं, जिनपर अपने ही सीनियर जर्नलिस्ट का मर्डर करने का आरोप लगा था। इसके बाद उन्होंने अपनी बायोग्राफी Behind Bars in Byculla: My Days in Prison, लिखी थी। इसके आधार पर हंसल मेहता ने नेटफ्लिक्स का एक शो भी बनाया है। इस शो में करिश्मा तन्ना अहम भूमिका में हैं और इसे कई लोगों द्वारा पसंद किया गया है। यह जिग्ना की बिग बॉस 17 में लोगों के साथ डीप कनेक्शन बनाने में मदद कर सकता है।

मुन्नवर फारूकी

मुन्नवर फारूकी भी बिग बॉस 17 में नजर आने वाले हैं। कॉमेडियन भी जेल जा चुके हैं और फिर लॉक अप शो को जीत भी चुके हैं। कॉमेडियन और उनके को-परफॉर्मर को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्होंने 37 दिन जेल में बिताए थे।

प्रियंका चोपड़ा की कजिन मन्नारा

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर मन्नारा चोपड़ा और पूर्व मिस इंडिया मनस्वी ममगई भी शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाली हैं। मन्नारा, जिन्हें बार्बी के नाम से भी जाना जाता है, ने जिद से डेब्यू किया था। मन्नारा उस वक्त सुर्खियों में आई थीं जब उनके थिरागबदरा सामी निर्देशक ने कथित तौर पर उन्हें किस किया था। दूसरी ओर, मनस्वी को हाल ही में काजोल के डिजिटल डेब्यू द ट्रायल में देखा गया था।

अरमान मलिक भी आ सकते हैं शो में नजर

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यूट्यूबर अरमान मलिक भी अपनी पत्नी पायल मलिक के साथ शो में आ सकते हैं। ऐसी भी अफवाहें हैं कि एलविश यादव अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कीर्ती मेहरा औऱ यूट्यूबर फैज बलोच के साथ शो का हिस्सा बन सकते हैं।

पति विक्की जैन के साथ बिग बॉस में एंट्री करेंगी अंकिता लोखंडे

रिपोर्ट्स की मानें तो अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन इस सीजन के कपल हो सकते हैं। एक ओर जहां अंकिता का शो में होना ड्रामा लेकर आएगा तो वहीं दर्शक उनके पति विक्की जैन को भी जान पाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक उडारियां फेम मालविया भी शो का हिस्सा बन सकती हैं।

Read More From एंटरटेनमेंट