एंटरटेनमेंट
Bigg Boss 16 January 28 Promo: कार्तिक आर्यन के साथ रोमांटिक सीन करते हुए अर्चना ने कहा उन्हें ‘भइया’, देखें Video
कार्तिक आर्यन हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए बिग बॉस 16 में पहुंचे। दरअसल, एक्टर की फिल्म शहजादा जल्द ही रिलीज होने वाली है और इस हफ्ते फराह खान शो को होस्ट कर रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सलमान खान अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। इस दौरान फराह खान, उन्हें अर्चना गौतम के साथ एक रोमांटिक सीन करने को कहती हैं लेकिन एक्ट के दौरान अर्चना की जुबान फिसल जाती है और सब हंसते रह जाते हैं।
अर्चना को इस दौरान अदरक वाली चाय बनाने की एक्टिंग करनी थी और कार्तिक आर्यन उनके पीछे खड़े होते हैं। अर्चना रोमांटिक अंदाज में दिखाई देती हैं और इस दौरान कार्तिक आर्यन उनको पीछे से पकड़े हुए होते हैं। वह कहती हैं, ‘हय छोड़ो ना मम्मी देख लेंगी’ और ऐसा बोलते हुए वह कार्तिक का हाथ पीछे करती हैं और आगे कहती हैं, ‘कौन से गेट आए हो भइया’। इसके बाद अर्चना और कार्तिक दोनों ही जोर-जोर से हंसने लग जाते हैं और साथ ही बाकि सब लोग भी और फराह कमेंट करते हुए कहती हैं, ‘भइया बोल दिया, ये लो।’
इंस्टाग्राम पर प्रोमो को शेयर किए जाने के बाद कई दर्शकों ने भी इस पर कमेंट किए हैं। एक ने लिखा, ‘जब भइया तकियाकलाम हो’। अन्य ने लिखा, ‘एय हय अर्चना की तो निकल पड़ी भइया’। तीसरे ने लिखा, बेचारा कार्तिक और एक अन्य ने लिखा, ‘कार्तिक बी लाइक : इमोशन डैमेज।’
कार्तिक आर्यन फिलहाल अपनी फिल्म शहजादा की प्रमोटिंग कर रहे हैं और इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन दिखाई देंगी। बता दें कि यह दोनों की साथ में दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों 2019 में फिल्म लुका छिपी में नजर आए थे। शहजादा फिल्म को रोहित धवन ने डायरेक्ट किया है और यह फिल्म वैलेंटाइन वीक के मौके पर रिलीज हो रही है। फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोइराला, रोनित रॉय, राजपाल यादव, सचिन खेड़कर आदि कई स्टार्स भी नजर आएंगे।
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma