Hindi

Bigg Boss 16 Day 77 Episode Highlights: विक्की-कियारा ने घरवालों का किया मनोरंजन और जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ

Megha Sharma  |  Dec 16, 2022
Bigg Boss 16 Day 77 Episode Highlights: विक्की-कियारा ने घरवालों का किया मनोरंजन और जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ

बिग बॉस 16 का यह शुक्रवार का वार काफी दिलचस्प होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि सलमान खान, अब्दू रोजिक के साथ किए गए मजाक को लेकर साजिद खान की क्लास लगाते हुए नजर आएंगे। दरअसल, निमृत कौर के जन्मदिन पर अब्दू के साथ साजिद खान ने एक मजाक किया था और उनकी कमर पर निम्मी लिखने की बजाए कुछ और लिख दिया था। इसके अलावा भी घर में काफी ड्रामा देखने को मिला था। तो चलिए आपको बताते हैं कि बिग बॉस 16 में कल क्या हुआ। 

प्रियंका और अर्चना की दोस्ती बनी चर्चा का विषय

प्रियंका चहर चौधरी और अर्चना गौतम की दोस्ती पर शालिन भनोट, टीना दत्ता और विकास बात करते हुए नजर आते हैं। इस दौरान शालिन कहते हैं कि दोनों का सिस कोड है कि वो मेरा मुद्दा है तो तू बीच में क्यों बोल रही है और इसका मतलब है कि मैं इस मुद्दे को यहां तक लाई हूं और अब तू बीच में आकर इसे ले जाएगी।

सुंबुल और टीना के बीच हुई अनबन

सुंबुल अपने दोस्तों को चोरी का आइडिया देती हैं और इसके लिए वह टीना का उदाहरण देती हैं। हालांकि, इस बात पर टीना को कुछ खास अच्छा नहीं लगता है और फिर वह उन्हें पूंछ बोलती हैं। वह कहती हैं कि यह लड़की कभी किसी की पूंछ हैं तो कभी किसी की। ये लड़की अकेले नहीं रह सकती है।

RJ बन कर घर में आए कियारा आडवाणी और विक्की कौशल

घर में RJ बनकर विक्की कौशल और कियारा आडवाणी आते हैं। दरअसल, दोनों अपनी फिल्म ‘गोविंदा मेरा नाम’ के प्रमोशन के लिए आए हैं। सबसे पहले दोनों स्टैन से बात करते हैं। इसके बाद दोनों गाने बजाते हैं और घरवालों से पूछते हैं कि वो इस गाने को किसे डेडिकेट करना चाहते हैं। इसके बाद एक गाने पर दोनों टीना और शालिन को डांस करने के लिए कहते हैं। इसके बाद शिव भी घर की सभी लड़कियों के साथ डांस करते हैं।

घर के अंदर आए विक्की और कियारा

कियारा और विक्की घर के अंदर आते हैं और दोनों अपनी फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में बताने के बाद घरवालों को बिग बॉस के वेकअप गाने के लिए हुक स्टेप देते हैं। इसके बाद दोनों घर से बाहर आ जाते हैं।

विक्की और कियारा, सलमान खान से मिलते हैं

विक्की कौशल, सेट पर बताते हैं कि उनकी इस फिल्म का नाम गोविंदा नाम मेरा क्यों है। इसके बाद दोनों सलमान खान से बात सकते हैं और सलमान पूछते हैं कि घर के अंदर का आपका एक्सपीरियंस आपका कैसा रहा है। इसके बाद दोनों कंटेस्टेंट्स के बारे में अपने विचार और एक्सपीरियंस बताते हैं। इसके बाद दोनों सलमान खान के साथ एक गेम भी खेलते हैं।

घरवालों से बात करते हैं सलमान खान

सलमान खान टीवी के जरिए घर में एंटर करते हैं और घरवालों से बात करना शुरू करते हैं। सबसे पहले वह शिव से पूछते हैं कि शालिन टनल में क्या कर रहे थे। सलमान खान घरवालों से मस्ती करते हैं। वह विकास को अर्चना की मिमिक्री करने के लिए कहते हैं और इसके लिए वह विकास को अर्चना की तरह लड़ाई करने के लिए कहते हैं।

साजिद खान से सलमान खान पूछते हैं तीन सवाल

सलमान खान, साजिद खान से बात करते हैं और उनसे तीन सवाल पूछते हैं। पहला सवाल वह पूछते हैं कि आप बिग बॉस होते तो आपके मुताबिक इस हफ्ते में कितने सदस्य घर में होते। वह कहते हैं कि अब 8 होते। इसके बाद वह पूछते हैं कि आपको मौका मिलता तो आप किसे नॉमिनेट करते।

अर्चना की पार्टी पर जाते हैं विकास

सलमान खान के स्क्रीन से एक्जिट लेते ही अर्चना और विकास के बीच में लड़ाई शुरू हो जाती है। वह विकास को डबिंग आर्टिस्ट बोलती हैं तो विकास अर्चना की पार्टी पर चले जाते हैं और कहते हैं कि उन्हें वोट भी नहीं मिले थे। इसके बाद सौंदर्या बीच में आती हैं और विकास को बाहर की बात करने से मना करती हैं। हालांकि, दोनों के बीच की बात थोड़ी बढ़ जाती है।

सर्कस के प्रमोशन के लिए आए रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी

रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी अपनी अगली फिल्म सर्कस के प्रमोशन के लिए बिग बॉस के सेट पर पहुंचते हैं और वह स्क्रीन के जरिए घर के अंदर जाकर घरवालों से मिलते हैं। दोनों, घरवालों के साथ बातचीत और हंसी मजाक करते हैं। घरवालों को सबसे तीखा सदस्य टास्क देते हैं रोहित और रणवीर। इसके बाद सभी घरवाले अपने मुताबिक घर का सबसे तीखा सदस्य बताते हैं। इस बीच कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच में लड़ाई भी होती है।

Read More From Hindi