एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 16 Day 74 Episode Highlights: नॉमिनेशन में सौंदर्या को मिला स्पेशल अधिकार और भी जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ

Garima Anurag  |  Dec 13, 2022
bb 16 episode 74

अब तक बिग बॉस 16 दर्शकों को एंटरटेन करने में पूरी तरह कामयाब रहा है और शो में बार-बार आने वाले ट्विस्ट और नए-नए मोड़ लोगों को चौंका भी रहे और उनके एक्साइटमेंट को भी बनाए रखे हुए हैं। शो का 74वां दिन लोगों ने तीन कैप्टन को घर चलाते हुए देखा, नॉमिनेशन टास्क के दौरान एक दूसरे पर भड़कते भी देखा और जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ-

कप्तानों ने संभाली घर की डोर

सुंबुल ने पहले श्रीजिता और फिर अर्चना को किचन में काम करने के लिए टोकती हैं। वो सौंदर्या को अर्चना को रोकने के लिए भी कहती हैं। कुछ समय पहले सौंदर्या ने ही सुंबुल को कहा था कि किचन में सिर्फ निमृत ही काम करेंगी, श्रीजिता नहीं कर सकती हैं। लेकिन अर्चना रोकने के बावजूद भी अपनी चाय बनाने से पीछे नहीं हटती हैं। पहले सुंबुल के टोकने पर श्रीजिता ने सौंदर्या को कहा कि सुंबुल हमेशा मिर्च लगाकर बात बताती है और तभी कुछ कहती है जब मामला गर्माया हो। ऐसे वो चुप बैठी रहेगी। 

दूसरी तरफ श्रीजिता निमृत के बारे में प्रियंका को बताती हैं कि कैसे निमृत ने उनसे कहा कि आपको नहीं पता, आप अभी-अभी आए हैं। ये बोलते हुए वो इमोशनल हो गई।

अब्दु पर भड़की प्रियंका

किचन में निमृत से सभी ब्रेकफास्ट के बारे में पूछते हैं और इस पर अब्दु नाराज हो जाते हैं। प्रियंका के पूछने पर अब्दु ने भी प्रियंका को जवाब दिया कि सभी लड़ रहे हैं और कोई नाश्ते के लिए पूछ रहा है। शालीन भी परेशान हैं कि निमृत ने कहा कि दो घंटे बाद खाना मिलेगा। हालांकि निमृत ने सीधे-सीधे शालीन को सॉरी कहा और ये भी कहा कि किसी और का गुस्सा आप पर निकल गया।  

तीनों कप्तानों के लिए बजर

बजर दबाकर कोई एक कैप्टन इसके बाद होने वाले टास्क के लिए अपने लिए विशेष अधिकार मिलेगा। जो भी बजर दबाएगा उसे इसके बाद होने वाले टास्क के लिए विशेष अधिकार मिलेगा और बाकी दोनों को टास्क में नॉर्मल तरीके के सभी के साथ भाग लेना होगा। दिनभर इंतजार करने के बाद सौंदर्या ने बजर बजा दिया है। 

काम के लिए अर्चना, विकास के नखड़े

काम के लिए अर्चना ने पूरी तरह से सबको परेशान किया कि सबको हेल्प मिल रहा है तो मुझे भी दोपहर का खाना बनाने में हेल्प चाहिए। उधर 

सौंदर्या को मिला अधिकार

नॉमिनेशन्स की प्रक्रिया का विशेषाधिकार सौंदर्या को मिला और सभी एक्टिविटी एरिया में नॉमिनेशन के लिए पहुंचे हैं। सौंदर्या अधिकार जीतने के बाद टास्क में सुरक्षित रही। साथ ही विकास और श्रिजिता को भी घर में हाल ही में आने के लिए सुरक्षित रखा जाता है, लेकिन उन्हें नॉमिनेट करने का अधिकार दिया जाता है। सौंदर्या के पास ज्यादा से ज्यादा तीन सदस्यों को बचाने के पॉवर दिए गए थे। 

नॉमिनेशन की प्रक्रिया

शिव, टीना, शालीन और साजिद नॉमिनेट हुए हैं। सौंदर्या ने अपने अधिकार को यूज करते हुए पहले प्रियंका, फिर निमृत और फिर अंकित को नॉमिनेट होने के बाद भी बचाया।

घरवाले एक दूसरे पर भिड़े

शालीन ने निमृत को घेरा और टीना के सामने हर वो बात कही दो निमृत ने टीना के अंगेस्ट कहा था। प्रियंका ने भी कहा निमृत से कहा कि मेरा पीछा छोड़ो। दूसरी तरफ श्रीजिता ने स्टैन से उनके एक स्टेटमेंट के बारे में पूछा, इसपर स्टैन भी भड़क गए। स्टैन ने नॉमिनेशन के दौरान कहा चल रे मैं औरत से बात नहीं करता है। उधर टीना और शालीन ने साजिद को भी कहा कि आप नॉमिनेशन को मजाक नहीं बना सकते हैं। स्टैन लंबे समय तक नाराज रहे और कहने लगे कि मैं भी सबकी जाकर बोलूं क्या।

इमेज साभार- कलर्स टीवी

Read More From एंटरटेनमेंट