एंटरटेनमेंट
Bigg Boss 16 Day 72 Episode Highlights: घर में फिर वापस आई टीना दत्ता और जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ
बिग बॉस 16 में शो में आए कंटेस्टेंट्स लोगों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि शो देखते हुए पलके झपकाना भी मुश्किल है। बिग बॉस के घर में 72वां दिन काफी मजेदार रहा। घर में हमेशा की तरह पंगे भी हुए और लोगों ने दिल खोलकर आपस में हंसी मजाक भी की। एक तरफ सबने निमृत का जन्मदिन बनाया, तो दूसरी तरफ घर में टीना भी वापस लौट आई। पहले बजर न बजाने और फिर दूसरे दिन बजर बजाने को लेकर शालीन भनोट की भी घर में खूब किरकिरी हुई और जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ-
विकास और श्रीजिता के बीच बहस
विकास और श्रीजिता आपस में सामान रखने के लिए आपस में बात करते हैं और स्पेस एडजस्ट करने के लिए कहती हैं। विकास श्रीजिता को आराम से बात करने के लिए कहते हैं। इस मुद्दे पर दोनों काफी देर तक बहस करते हैं और अंकित को भी लेकर आते हैं। श्रीजिता कहती हैं कि नॉनसेंस ये सब न कहिए।
शालीन ने कही ये बात
शालीन ने श्रीजिता से कहा कि मुझे अपने खाने की चिंता है, बाहर जाने के लिए मैं तो उससे (टीना) से बात भी नहीं करेगी। शालीन ने इस बारे में अर्चना से कहा कि उन्हें समझ में आ रहा था कि टीना जाने वाली है। अर्चना ने कहा कि तुमने सबके बारे में सोचा और मैं तुम्हें सपोर्ट करूंगी। श्रीजिता ने कहा कि शालीन ही नहीं, जो भी होता वो यही करता। इसपर अर्चना ने कहा कि नहीं प्रियंका ऐसा नहीं करती।
Bigg Boss 16 Day 71 Episode Highlights: घर से बेघर हुईं टीना दत्ता
शालीन पर सौंदर्या और अर्चना ने की बात
शालीन को लेकर सौंदर्या और अर्चना ने की बात कि वो अब क्या कर रहे हैं। सौंदर्या ने कहा कि वो डबल गेम कर रहे हैं, जबकि अर्चना ने कहा कि शालीन शायद झूठ बोल रही है। साथ में दोनों ने प्रियंका की बात करते हैं कि वो टीना के जाने पर परेशान क्यों दिखी।
शालीन और सौंदर्या भी भिड़े
सौंदर्या ने शालीन से कहा कि राशन आए दो दिन से रखा हुआ है, हटाइए। इस पर शालीन ने कहा कि मैं हटा दूंगा, लेकिन वो इसे खींचती हैं कि खाने की चीज है। शालीन इसपर अपसेट होते हैं।
बार-बार लड़े सौंदर्या और शालीन
एक तरफ सौंदर्या और शालीन लड़ते हैं और दूसरी तरफ अर्चना और श्रीजिता खूब हंसते हैं। लड़ते लड़ते दोनों एक दूसरे को हंसते हुए चिढ़ाते भी हैं।
श्रीजिता ने बताया अपनी फीलिंग्स
श्रीजिता से सौंदर्या ने पूछा कि कैसा लग रहा है आपको वापस आकर, इसपर श्रीजिता इमोशनल हो गई और कहती हैं कि स्टैन, निमृत सबको मैंने यही कहा कि आप लकी हो कि आपको घर में रहने का मौका मिला है। जिनको नहीं मिलता है उनसे पूछो।
सौंदर्या के बारे में शालीन-श्रीजिता ने की बात
शालीन ने श्रीजिता से सौंदर्या के बारे में बात करते हुए कहा कि ये बहुत सैडिस्ट है। इसने गौतम को भी लास्ट में सही ट्रीट नहीं किया था। जब वो जानती थी कि उसे इसका शिव के साथ का बिहेवियर पसंद नहीं है तो क्या इसे उसके लिए खुद को रोकना नहीं चाहिए था।
एंथम के बाद लगेगी जुम्बा क्लास
घर में सभी घरवालों के लिए जुम्बा इंस्ट्रक्टर आती हैं और सभी घरवाले जुम्बा का सेशन एंजॉय करते हैं। साजिद बिलकुल भाग नहीं लेते हैं और कुर्सी पर बैठकर सभी को देखते हैं।
सौंदर्या पूरी तरह से शालीन से चिढ़ी
सौदर्या ने कहा कि शालीन उन्हें टार्गेट कर रहे हैं। वो मुझे सेडिस्ट कह रहे हैं लेकिन वो अपनी बंदी (टीना) को नहीं समझाते थे। टीना के साथ उनका प्यार का एंगल था और अब वो मेरे साथ लड़ाई का एंगल बना रहे हैं। कुछ देर पहले ही श्रीजिता ने ये बात सौंदर्या को और अर्चना को बताई थी। बाद में शालीन भी इस बारे में शिव और साजिद के सामने बताते हैं।
शालीन ने टीना को किया याद
शालीन ने कहा कि टीना मेरी अच्छी दोस्त थी और वो मुझे बोलकर गई है कि मैं सिर्फ स्टैन के गले लगूंगी। आप बुरा मत मानना, लेकिन मैं आपके गले नहीं भी लग सकती हूं। आपसे मैं बाहर जाकर मिलूंगी।
टीना को देखकर चुप्पी
लोगों ने टीना को देखकर घर में सभी चुप हो जाते हैं। बिग बॉस ने फिर से कहा कि क्या वो बजर दबाकर टीना को वापस लाना चाहेंगे और 25 लाख खोएंगे। टीना के लिए इस बार शालीन बज़र दवा देते हैं। प्रियंका और अर्चना दुखी होते हैं। बिग बॉस ने कहा कि मुझे दोस्ती की टेस्ट लेना सही है। बिग बॉस ने शालीन के बारे में कहा कि आप आज बजर इसलिए बजा रहे हैं कि आपको पता है कि टीना जरूर घर आएंगी। लेकिन कल आपने बजर इसलिए नहीं बजाया था कि आप घर में अच्छा बनना चाह रहे थे।
टीना नाराज, शालीन शॉक्ड
टीना ने शालीन को खूब सुनाया कि आपने मुझे बाहर भेजा था। आप मेरे जाने के बाद डांस कर रहे थे। टीना की बात सुनते-सुनते शालीन पूरी तरह शॉक्ड हो जाती हैं। शालीन बार-बार अपनी बात का जवाब देते हैं, लेकिन टीना कुछ नहीं सुनती हैं। निमृत भी कहती हैं कि लेकिन ये आपको सच में मिस कर रहा था। प्रियंका ने भी बताने की कोशिश की कि ये बहुत रोए थे। शालीन कहते हैं कि मैं तुम्हें मिस कर रहा था। अर्चना आग में घी डाल रही थी। टीना ने ये भी कहा कि ये कितना फ्लक्चुएट कर रहा था, कभी खुश नहीं, कभी खुश थे। शालीन ने भी कहा कि आप जाना चाहते थे। साजिद भी शालीन से पूछते हैं कि तुमने आज क्यों बजर बजाया। टीना ने ये भी कहा मैं थोड़ी न मिस करूंगा, मैं बाहर जाकर मिलूंगा भी नहीं। शालीन, साजिद दोनों ने कहा कि अरे ये तो मजाक खा।
साजिद, प्रियंका शालीन को समझाते हैं
साजिद और प्रियंका ने शालीन का साथ दिया और उन्हें संभालते हुए टीना के समाने से हटाया कि वहां कुछ और बलो दोगे, इससे अच्छा स्मोक करो। साजिद ये भी कहते हैं शालीन से कि तुम्हारे चेहरे पर दिख रहा है कि तुम्हारी वाट लग गई है। साजिद उसे ये भी समंझाते हैं कि अब ये रिजन सोचो कि आज तुमने उसे वापस लाने के लिए बजर क्यों बजाया।
सुंबुल ने टीना से की बात
टीना के आने के बाद सुंबुल ने भी टीना से बातचीत खुद से की शुरु। उसने कहा कि कल मैं शालीन के पास जाने की सोच रही थी। लेकिन आज का सबकुछ देखकर मुझे सही लग रहा है कि मैं साजिद जी के कहने पर उससे बात करने नहीं गई।
कंफेशन रूम में शिव
बिग बॉस में शिव से कहा कि कुछ दिन पहले प्रियंका ने शालीन को बड़ा एक्टर कहती थी, लेकिन आज प्रियंका उनका साथ दे रही थी। क्यों? जब पहली बार प्राइज मनी गई थी तो प्रियंका ने बहुत रिएक्ट किया था, आज शून्य हुआ है तो उनके फेस पर कोई शिकन नहीं था। शिव ने हां में हां मिलाकर कहा कि जी वो आगे के लिए शालीन के साथ खेलना चाह रही हैं। शिव ने ये भी कहा कि यहां पर प्रियंका अपना बहुत दिमाग चला रही है। टीना के वापस आने पर शिव ने कहा कि टीना मुझे ज्यादा पसंद नहीं है और वो शालीन से ज्यादा शार्प है।
शालीन बहुत देर तक शॉक्ड, कंफ्यूज रहते हैं। स्टैन ने भी समझाने की कोशिश करते हैं। बार-बार टीना के पास जाते हैं और फिर वापस चले जाते हैं। विकास उन्हें समझाते हैं कि पूरा समय लो। तुमने गलती की है, लेकिन अपने अंदर के कंफ्लिक्ट हो रहा है।
शालीन टीना आपस में करते हैं बात
टीना शालीन से कहती हैं कि तुमने मेरे ऊपर पैसे चुना। टीना कहती हैं कि आपकी जगह मैं होती तो तुरंत बजर बजाती हैं। शालीन ने भी कहा कि हमारी दोस्ती सत्तर दिन से जो थी वो क्या थी। टीना ने शालीन से कहा कि तुम्हारे बात और एक्शन को एक नहीं कह सकते हैं। जिसको मैंने अपना दिल दिया और इतना दोस्ती निभाया उसने मेरे साथ ऐसा किया।
निमृत के लिए अब्दु का खास जेस्चर
निमृत को बर्थडे विश करने के लिए अब्दु ने अपनी बॉडी पर एक्ट्रेस के लिए मेसेज लिखा जिसे देखकर निमृत काफी खुश हुई।
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma