xSEO

BB16 Day 61 Highlights: साजिद बने क्यूपिड, टीना ने शालीन से कही अपने दिल की बात और जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ

Garima Anurag  |  Nov 30, 2022
Bigg boss tina shalin

बिग बॉस 16 जब से शुरू हुआ है तब से दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कमी नहीं छोड़ा है। हर एपिसोड के साथ शो और रोचक हो रहा है। हर दिन बीतने के साथ घर में रहने वालों का चेहरा धीरे-धारे सामने आ रहा है। एपिसोड 61 में जहां टीना को हमने अपने दिल की बात को आखिर बोलते देखा, वहीं कुछ समय पहले तक घर में लो लग रही निमृत अचानक काफी कॉन्फिडेंट दिखती हैं। और इस एपिसोड में अंकित को हंसते हुए लड़ते देखना सबसे सुखद था और जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ-

सनी के साथ डिसकशन

टीना घर के नए सदस्यों बंटी और के साथ बात करती हैं कि घर के बाहर कैसा लग रहा था कि कौन अच्छा लगा आपको। बंटी इस डिसकशन में कहते हैं कि टीना पजेसिव है शालीन को लेकर तो अर्चना कहती हैं कि शालीन टीना को लेकर पजेसिव है, टीना नहीं।

सौंदर्या और अंकित की दोस्ती

अंकित और सौंदर्या आपस में बैठकर धीरे-धीरे टीना जो कुछ पूछ रही थी उसका मजाक बनाते हैं। सौंदर्या कहती हैं कि हम लोगों को पास आने का मौका ही नहीं मिल रहा है।

सौंदर्या और अर्चना

सौंदर्या अर्चना के खिलाफ शालीन से बात करती हैं, तो शालीन उन्हें समझाते हैं कि आप ज्यादा डायनामिक हैं। शालीन इसी के साथ उनके साथ हल्का सा फ्लर्ट करते हैं कि सौंदर्या मैं तुम्हें भूला नहीं हूं। इसके ठीक पहले अर्चना भी सौंदर्या के बारे में प्रियंका को बोलती हैं कि सैंदर्या के अंदर बहुत कुछ भरा है, जिस दिन वो फटेगी उसी दिन उसका चेहरा देखना। फिर अर्चना ने कहा कि वो लड़ेगी नहीं क्योंकि उसे काम चाहिए।

टीना साजिद से शालीन को लेकर बात करती हैं

टीना साजिद को अपने शालीन के साथ बिहेवियर को लेकर पूछती हैं। वो साजिद से कहती हैें कि मैं तो उसे जता नहीं रही हूं लेकिन वो इसे अलग तरह से समझ रहा है। टीना कहती हैं मैं उसके सामने ब्लश करती हूं, लेकिन उसको समझ नहीं आ रहा है। इस पर साजिद कहते हैं कि तुम्हारी आंखों में हां हैं, लेकिन इसी आंख में एक बाउंड्री भी दिखती है कि आगे नहीं जाना है। 

बिग बॉस ने लगाई डांट

बिग बॉस ने एक दिन पहले के एपिसोड में शालीन को टीना के सामने इंग्लिश में बात करने के लिए डांट लगाई और साथ ही टीना को बाहर से आए सनी और बंटी से बाहर क्या दिखाया गया ये पूछने के लिए डांट लगाया। इसके बाद शो के नए लोगों को भी डांट लगाई कि वो शो में अपने आप को दिखाने के लिए आए हैं न कि दूसरों को बढ़ावा देने के लिए।

शालीन और टीना

शालीन ने टीना को पूछा कि क्या आप मुझे पसंद करती हैं, तो टीना ने कहा कि हां मैं करती हूं, ये क्यों पूछ रहे हो। टीना ने शालीन को ये भी कहा कि मैं खुद को प्रोटेक्ट करती हूं कि आप गुस्से में मुझे कुछ ऐसा बोल मत दो। शालीन ने ये भी कहा कि मैं तुम्हें पसंद करता हूं। टीना कहती हैं इस घर के बाहर जीएंगे। शालीन गुस्सा होकर चले जाते हैं, लेकिन फिर टीना उन्हें बुलाती हैं और गले लगा लेती हैं और धीरे से अपने दिल की बात कहती हैं। 

निमृत ने घरवालों को किया रैंक 

निमृत को बिग बॉस ने घरवालों को उनके घर में योगदान के लिए सभी कंटेस्टेंट्स को रैंक करने कहा। निमृत ने सबसे ऊपर शिव, फिर रैंक टू पर निमृत ने सौंदर्या को रखा। अंकित ने कमेंट किया कि यहां तो दोस्ती छोड़ दो निमृत। रैंक थ्री पर मैं अब्दु को रखूंगी, जैसे ही निमृत ने ये कहा घर वाले उन्हें हूट करना शुरु कर दिया। निमृत ने रैंक 4 पर अर्चना को रखा और रैंक 5 पर साजिद को रखा। अंकित ने शिव को इस दौरान कहा भी तुम दोस्तों के भरोसे नम्बर वन पर रहो।  रैंक 6 में प्रियंका, रैंक 7 पर शालीन, रैंक 8 पर टीना, रैंक 9 स्टैन, 10 सुंबुल और रैंक 11 अंकित को रखा था।

बिग बॉस ने खेला गेम

बिग बॉस ने कहा कि जिस रैंक में निमृत ने सबको खड़ा किया है उसी तरह सबको राशन मिलेगा यानि रैंक वन शिव को सबसे अधिक और रैंक ग्यारह को सबसे कम। जिस वक्त शिव सामान ले रहे थे, उस वक्त टीना और प्रियंका ने कहा कि अब्दु को हेल्प नहीं करना है क्योंकि आपने उन्हें तीसरे रैंक में रखा है।

टीना के रैंक कर आते आते सबकुछ खत्म हो गया। स्टैन जब अंदर जाते हैं तो कुछ भी नहीं होती है। अंकित के जाते-जाते कुछ नहीं मिलता है। बिग बॉस ने निमृत को अपने, सनी और बंटी के लिए सबसे राशन लेने की इजाजत दी थी, उन्होंने ऐसा ही किया।

Read More From xSEO