एंटरटेनमेंट
Bigg Boss 16 Day 38 Episode Highlights: निमृत कौर से लड़ाई के बाद अंकित से नाराज हुई प्रियंका और भी जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ
बिग बॉस 16 को शुरू हुए 1 महीने से अधिक वक्त हो चुका है और अब घर में सभी कंटेस्टेंट्स जम भी गए हैं और सबके फैंस भी बन गए हैं। इसी बीच बिग बॉस 16 के कल के एपिसोड में एक बार फिर प्रियंका चहर चौधरी और अंकित गुप्ता के बीच में लड़ाई होते हुए दिखाई दी। दोनों की लड़ाई इस वजह से हुई थी क्योंकि निमृत कौर के साथ खाने को लेकर जब प्रियंका की बहस हो रही थी तो अंकित ने उनका साथ नहीं दिया था। इसके अलावा भी बिग बॉस 16 के डे 38 के एपिसोड में काफी ड्रामा और फन हुआ था, जिसकी सारी हाईलाइट्स हम यहां आप सभी के लिए लेकर आ गए हैं।
घर में रोमांटिक अंदाज में दिखे गौतम और सौंदर्या
एपिसोड की शुरुआत में ही गौतम विग और सौंदर्या शर्मा रोमांटिक अंदाज में दिखाई दिए। हालांकि, वहीं इस दौरान अब्दू रोजिक और शिव ठाकरे दोनों का मजाक बनाते हुए नजर आए। इतना ही नहीं दोनों गौतम और सौंदर्या की नकल भी करते हुए नजर आए थे।
निमृत कौर और प्रियंका चौधरी के बीच खाने को लेकर हुई लड़ाई
प्रियंका ने खाना लेते वक्त कहा कि सब लोगों को एक जितनी मात्रा में सब्जियां नहीं मिल रही हैं। इसके कुछ देर बाद किचन में टीना कहते हुए नजर आईं कि वह निमृत को टार्गेट कर रही हैं और तभी निमृत कहती हैं कि वह शिव ठाकरे को टार्गेट कर रही थीं। तभी प्रियंका आ जाती हैं और कहने लगती हैं कि सबको एक जितनी मात्रा में खाना नहीं मिल रहा है और इस पर निमृत और प्रियंका के बीच काफी बेहस हो गई।
अंकित गुप्ता को घरवालों ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
अंकित का आज जन्मदिन था और इस वजह से सभी घरवाले उन्हें बर्थडे विश करते हुए नजर आए। इस दौरान शिव ठाकरे, साजिद खान, निमृत कौर और टीना दत्ता और शालिन सभी उनके कमरे में जाते हैं। हालांकि, प्रियंका इस दौरान किचन में गौतम के साथ बर्तन साफ कर रही थीं।
घरवाले प्रियंका और अंकित के बारे में बातें करते आए नजर
निमृत कौर प्रियंका के साथ लड़ाई होने के बाद उन्हें चीपड़ी बोलती हैं तो वहीं साजिद खान कहते हैं कि लड़का (अंकित की ओर इशारा करते हुए) कि वह बहुत ज्यादा दबे हुए हैं।
गौरी के रूम का खाना देने से नाराज हुए साजिद
गौरी ने अपने कमरे का खाना, दूसरे कमरों में रह रहे लोगों को बांट दिया तो इस बात पर साजिद खान काफी नाराज हो गए। साजिद खान कहते हैं कि वह तीन दिन से चोरी से दूसरे कमरों के लोगों को खाना दे रही हैं और यह सही नहीं है। साजिद खान देते हैं कि मैं सारा खाना फेंक देता हूं बाहर। वह गौरी को कहते हैं कि अगर उन्होंने चोरी-छिपे नहीं दिया है तो उन्होंने बताया क्यों नहीं। इसके बाद साजिद कमरे में जाते हैं और शिव वहां खड़े होते हैं तभी कहते हैं कि मैं कमरे से सारा सामान निकाल रहा हूं फिर शिव उन्हें समझाते हैं।
MC Stan ने गौरी की मदद के लिए प्रियंका से कहा
MC Stan, प्रियंका के साथ बात करते हुए दिखाई देते हैं और वह कहते हैं कि गौरी के साथ गलत हो रहा है और आप उसकी मदद करो। इस पर प्रियंका, उनको समझाती हैं और कहती हैं कि आपको उनके लिए स्टैंड लेना चाहिए और खुद बोलना चाहिए क्योंकि जब तक आप बताएंगे नहीं तब तक पता नहीं चलेगा कि वो कहां गलती कर रहे हैं।
सुम्बुल के जैकेट मांगने पर टीना ने शालिन से कही ये बात
टीना दत्ता ने शालिन भनोट से रूम में बात करते हुए कहा कि वह नहीं चाहती हैं कि नेशनल टीवी पर उनकी इमेज खराब हो और इस वजह से वह चाहती हैं कि यहां किसी को ऐसा नहीं लगे कि हम दोस्त से ज्यादा कुछ हैं, तो इस पर शालिन कहते हैं कि मैं नेशनल टीवी पर कह रहा हूं कि हम बहुत अच्छे दोस्त हैं और हमें एक दूसरे के साथ वक्त बिताने में मजा आता है। इसके बाद टीना, सुम्बुल तौकीर के बारे में बात करते हुए कहती हैं कि अगर कोई आपकी जैकेट बार-बार मांग रहा है तो आप उन्हें दे ही दो ना। इस पर शालिन कहते हैं कि मैं अब से जैकेट ही नहीं पहनूंगा।
MC Stan को बिग बॉस ने कंफेशन रूम में बुलाया
बिग बॉस MC Stan से पूछते हैं कि वह क्यों परेशान हैं तो वह कहते हैं कि उनके ग्रुप में गौरी और बाकि सबके बीच में चीजें सही नहीं चल रही हैं। आज भी राशन को लेकर लडाई हुई लेकिन अगर मैं कुछ बोलता तो वो एक दूसरे पर अधिक ब्लेम करते और इस वजह से मैंने कुछ नहीं बोला। साथ ही स्टैन ने यह भी कहा कि उन्हें घर में नहीं रहना है क्योंकि वह इतनी कोशिश कर रहे हैं लेकिन खुल नहीं पा रहे हैं।
प्रियंका ने अंकित से अपनी नाराजगी की जाहिर
प्रियंका चौधरी ने अंकित गुप्ता को बोला कि वो लोगों को आपको विश करने की इतनी हिम्मत इस वजह से ऐसे हुई क्योंकि वो मुझे बुरा फील कराना चाहते थे और साथ ही मेरा दोस्त तो मेरे लिए खड़ा होता ही नहीं है। इसके बाद प्रियंका कहती हैं कि अगर वो लोग तुम्हारे दोस्त बन गए हैं तो तुम उनके साथ चिल करो और अच्छा होगा अगर तुम्हारे इस घर में नए दोस्त बन जाए, कम से कम मेरा पीछा तो छूटेगा।
हफ्ते के राशन के लिए बिग बॉस ने दिया टास्क
बिग बॉस ने कहा कि आप सभी लोग अपने-अपने लिए 10-10 आइटम चुन सकते हैं और उन्हें आप सामने लिखे हुए बोर्ड पर लिख दें। इसके तुरंत बाद ही साजिद कहते हैं कि सभी अपने-अपने आइटम में थोड़ा-थोड़ा मसाला भी लिख लेना। इसके बाद बिग बॉस उन्हें बोलते हैं कि पहले ही कहा गया था कि यह सबका अपना फैसला होगा और इसमें कोई डिसकशन की जरूरत नहीं है।
बिग बॉस ने कहा केवल आधे सदस्यों का ही राशन घर में आएगा
लिस्ट बनवा लिए जाने के बाद बिग बॉस कहते हैं कि केवल कुछ ही सदस्यों को उनका राशन मिलेगा और इसके लिए वो घर में से ही एक्सीक्यूटिव का चुनाव करेंगे। इसके बाद सबसे पहले गौरी और शिव का नाम लिया जाता है। इसके बाद गार्डन एरिया में गौतम कहते हैं कि अगर साजिद जी को राशन नहीं मिला तो फिर आज यहां बोतले टूटेंगी। शिव और गौरी के राशन के बॉक्स के लिए MC स्टैन बने एक्सीक्यूटिव। इसके बाद वह पूछते हैं कि वो किसका राशन लौटाएंगे तो वह कहते हैं कि मैं गौरी का राशन लौटाएंगे।
अर्चना ने स्टैन के ग्रुप को कहा संपोला
अर्चना, गौरी के पास बात करने आती हैं और फिर फुसफुसाते हुए कुछ कहती हैं। इसके बाद बिग बॉस उन्हें टोक देते हैं और कहते हैं कि वो तेज से बोलें कि क्या बोल रही हैं। इस पर अर्चना कहती हैं कि वह गौरी से कह रही थीं कि स्टैन, जिन्हें अपना दोस्त समझ रहा है वो ही एक दिन उसे सपोंले की तरह डसेंगे।
सुंबुल ने साजिद को डिलीवर किया खाना
सुंबुल को साजिद खान और टीना दत्ता में से किसी एक का राशन देने का मौका दिया था तो वह इस दौरान साजिद को उनका राशन देती हैं। इसके बाद टीना काफी नाराज हो जाती हैं और जब शालिन कहते हैं कि मत बोलो तो टीना और ज्यादा गुस्सा हो जाती हैं और कहती हैं कि मैं किसी से डरती नहीं हूं।
प्रियंका या अर्चना में से इसका राशन चुनती हैं गौरी
गौरी, प्रियंका को राशन देती हैं और कारण के लिए कहती हैं कि मेरी और अर्चना की दोस्ती जमेगी नहीं इस घर में इसलिए दुश्मनी बरकरार रहनी चाहिए।
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma