एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 16: कौन हैं सौंदर्या शर्मा? जानें उनकी बायोग्राफी, परिवार, नेट वॉर्थ और अन्य बातें

Megha Sharma  |  Dec 1, 2022
Bigg Boss 16: कौन हैं सौंदर्या शर्मा? जानें उनकी बायोग्राफी, परिवार, नेट वॉर्थ और अन्य बातें

बिग बॉस 16, पिछले कई सीजन से कई मायनों में बहुत ही अलग है और बिग बॉस शुरुआत से ही दर्शकों का मनोरंजन करने का काम करते आ रहे हैं। यहां तक कि वह इसके लिए किसी भी मौके को नहीं छोड़ रहे हैं और कंटेस्टेंट्स की जिंदगी को मुश्किल बनाने में लगे हुए हैं। अब तक हमें बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स की पर्सनेलिटी भी समझ आ चुकी है और हम यहां सौंदर्या शर्मा की बात कर रहे हैं। हमें पता चल गया है कि सौंदर्या शर्मा की पर्सनेलिटी काफी स्ट्रोन्ग है और वह काफी बोल्ड भी हैं। तो चलिए आपको डीवा के बारे में यहां सबकुछ बताते हैं।

सौंदर्या शर्मा बायो

20 सितंबर 1994 को सौंदर्या का जन्म नई दिल्ली में हुआ था और वह पेशे से एक्ट्रेस और मॉडल हैं। अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने से पहले सौंदर्या शर्मा ने दिल्ली से ही डेंटल स्टडीज में बैचलर की डिग्री हासिल की थी और इसके बाद उन्होंने कुछ वक्त तक डेंटिस्ट के तौर पर भी काम किया था। साथ ही वह ऑडिशन भी देती रहती थीं और इसी के कारण वह दिल्ली से मुंबई तक का सफर तय कर पाईं और उन्होंने एक्टिंग करियर को फॉलो करने का ठाना। इतना ही नहीं उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और थिएटर कंपनी ACT 1 से एक्टिंग सीखी है।

सौंदर्या ने 2015 में कॉमेडी-ड्रामा फिल्म मीरूथिया गैंगस्टर से एक्टिंग जर्नी की शुरुआत की थी। इसके बाद वह 2017 में अनुपम खेर द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म रांची डायरी में भी दिखाई दी थीं और 2020 में वह MX प्लेयर की वेब सीरिज रक्तांचल में नजर आई थीं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस को जी सिने अवॉर्ड्स और स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स द्वारा बेस्ड फीमेल डेब्यूटेंट के लिए नॉमिनेट भी किया गया था। एक्ट्रेस ने झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इसी कैटेगरी में एक अवॉर्ड जीता भी था। इसके अलावा वह फैशन क्वीन और गर्मी में चिल जैसे म्यूजिक वीडियो में नजर आई हैं।

सौंदर्या शर्मा का परिवार और रिलेशनशिप

28 वर्षीय एक्ट्रेस फिलहाल सिंगल हैं। उनका जन्म ब्राह्मिण परिवार में हुआ है। सौंदर्या की मां का नाम ऊषा शर्मा है और उनके पिता के नाम की जानकारी हमें नहीं है। सौंदर्या तीनों भाई-बहन में सबसे छोटी हैं। उनके एक बड़े भाई और बहन हैं।

सौंदर्या शर्मा नेट वॉर्थ, इन्कम और सेलरी

2022 के मुताबिक सौंदर्या शर्मा की नेट वॉर्थ 10 करोड़ रुपये है। उनकी अधिकतर कमाई उनकी एक्टिंग गिग्स और मॉडलिंग के जरिए होती है। वह मुंबई में रहती हैं और उनके पास स्कोडा एलिगेंस कार है। इतना ही नहीं सौंदर्या ने कॉर्पोरेशन, बोंड्स और बैंक डिपोजिट के रूप में काफी इंवेस्टमेंट भी की हुई है।

सोशल मीडिया हैंडल और अन्य कॉन्टेक्ट डिटेल्स

सौंदर्या शर्मा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं। उनके इंस्टा पर 5.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं और वह नियमित रूप से पोस्ट शेयर करती रहती हैं। वह अधिकतर अपनी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करती हैं और फैशनेबल रील्स बनाती हैं। साथ ही वह ट्विटर पर अपने फैंस को अपनी जिंदगी के बारे में अपडेट्स देती रहती हैं, जहां उनके 130K फॉलोवर्स हैं।

सौंदर्या शर्मा के बारे में कुछ अनजानी बातें

Read More From एंटरटेनमेंट