कहते हैं बिब बॉस के घर में बने रिश्ते, दोस्ती, प्यार और दुश्मनी सभी बाहर की दुनिया में आने के बाद बदल जाते हैं। लेकिन बिग बॉस में भी कुछ लोग ऐसे हैं जो यहां के माहौल को खुद पर हावी नहीं होने देते हैं और इस बार बिग बॉस के घर में आया कंटेस्टेंट अंकित गुप्ता कुछ ऐसा ही है। आइए हमेशा शांत और बेपरवाह रहने वाले अंकित गुप्ता के जीवन के बारे में जानते हैं-
अंकित गुप्ता की बायो
अंकित गुप्ता टीवी शो उडारियां से घर घर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं। ये शो अंकित की लाइफ का सबसे सफल शो है। लेकिन टीवी के दर्शकों ने अंकित को पहले भी बालिका वधू, साडा हक, बेगूसराय, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी और कुंडली भाग्य जैसे शो में देखा है, लेकिन उडारियां से उन्हें मनचाही सफलता मिली है। अंकित ने कई वेब शो में भी काम किया है।
अंकित का परिवार और रिलेशनशिप्स
अंकित का जन्म मेरठ में हुआ है और उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। रिलेशनशिप की बात करें तो अंकित का नाम उनकी को स्टार प्रियंका चहर चौधरी के साथ जुड़ता रहा है।
हालांकि दोनों एक दूसरे को दोस्त ही कहते हैं, लेकिन बिग बॉस के घर के अंदर इन दोनों की केमिस्ट्री देखकर ऐसा लगता है कि ये रिलेशनशिप में है।
Bigg Boss 16: कौन हैं प्रियंका चहर चौधरी? जानें उनकी बायोग्राफी, रिलेशनशिप और कई इंट्रस्टिंग फैक्ट्स
अंकित का सोशल मीडिया
अंकित भले ही शांत रहना पसंद करते हैं, लेकिन सो शल मीडिया पर उन्हें एक्टिव रहना पसंद है। इंस्टाग्राम पर अंकित के फॉलोअर्स 1 मिलियन से कुछ ही कम हैं। यू ट्यूब पर अंकित का अपना पर्सनल ब्लॉग भी है और यहां भी उनके फॉलोअर्स की संख्या कई हजारों में है। बिग बॉस के घर में अंकित अपने लुक्स और अपने वन लाइनर दोनों से ही लोगों को इम्प्रेस कर रहे हैं।
अंकित के बारे में रोचक तथ्य
1. अंकित गुप्ता एक्टर बनने के पहले कॉल सेंटर में काम करते थे। इसी बीच उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो और ऐड शूट्स किए।
2. अंकित का टीवी डेब्यू साल 2011 में टीवी शो बालिक वधु से हुआ था। अंकित इस शो में डॉक्टर अभिषेक की भूमिका में थे।
3. साल 2012 में अंकित ने टूटिया दिल नामक एक फिल्म भी की थी।
Bigg Boss 16: जानिए कौन है साजिद खान? उनका परिवार, रिलेशनशिप, नेट वर्थ और बहुत कुछ
Read More From बिग बॉस
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
Bigg Boss 17: जानिए अंकिता-विक्की ने क्या किया जो सना ने आधी रात घर में किया ड्रामा!
Archana Chaturvedi
Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में होने जा रही है Orry की एंट्री, अब आएगा असली मजा
Archana Chaturvedi
Bigg Boss 17: शो से बाहर होंगे 5 सितारे, एक के बाद एक एलिमिनेशन से आने वाला है बड़ा ट्विस्ट
Archana Chaturvedi