एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 16: अंकित गुप्ता ने प्रियंका चाहर चौधरी से किया अपने प्यार का इजहार! देखें Video

Megha Sharma  |  Oct 19, 2022
Bigg Boss 16: अंकित गुप्ता ने प्रियंका चाहर चौधरी से किया अपने प्यार का इजहार! देखें Video

प्रियंका चाहचर चौधरी और अंकित गुप्ता बिग बॉस 16 के सबसे मशहूर पेयर में से एक हैं। उनकी ऑन और ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री के फैंस दीवाने हैं और दोनों अक्सर ही बिग बॉस के घर में एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए दिखाई देते रहते हैं। साथ ही दोनों घर के अंदर हमेशा एक दूसरे का साथ देते हैं और एक दूसरे के लिए खड़े रहते हैं। हालांकि, दोनों ने हमेशा यही कहा कि वो एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं लेकिन कलर्स द्वारा शेयर किए गए नए प्रोमो को देखकर फैंस को कुछ और ही लग रहा है और इससे फैंस काफी एक्साइटिड भी हैं।

प्रोमो में प्रियंका, अंकित को कहती हैं कि अगर उन्हें लगता है कि दोनों के बीच में लड़ाई होने की वजह से वह उनसे बात करना बंद कर देंगी तो यह गलत है। वह उनके साथ हमेशा रहने के बारे में सोच रही हैं। वहीं, अंकित भी इस दौरान अपनी फीलिंग्स कंफेस करते हैं और कहते हैं कि वह भी उनसे अटैच्ड हैं और उनके साथ खड़े रहना अंकित की अपनी च्वॉइस है और उन्होंने यही तय किया है। इस प्रोमो ने अंकित और प्रियंका के फैंस का दिल जीत लिया है।

एक फैन ने लिखा कि अंकित और प्रियंका शो के अकेले सबसे genuine couple हैं। कुछ ने यह भी कहा कि यह बिग बॉस का सबसे क्यूट कपल है और कुछ ने अंकित को बिग बॉस 16 का किंग भी बताया है। यह वीडियो शिव के कप्तान बनने के एक दिन बाद का है जब शिव ने प्रियंका और अंकित को एक टास्क के दौरान अलग करने का प्लान बनाया और इसके लिए उन्होंने साजिद को कहा वह दोनों में से एक को अपना रूम पार्टनर बना लें।

Read More From एंटरटेनमेंट