एंटरटेनमेंट

BB15: तेजस्वी प्रकाश से लड़ाई के दौरान गुस्से में करण कुंद्रा ने कुर्सी को दिया धक्का, कहा- ‘मेरी बेइज्जती…’

Megha Sharma  |  Dec 24, 2021
BB15: तेजस्वी प्रकाश से लड़ाई के दौरान गुस्से में करण कुंद्रा ने कुर्सी को दिया धक्का, कहा- ‘मेरी बेइज्जती…’

बिग बॉस 15 के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच काफी लड़ाई-झगड़ा देखने को मिलने वाला है। शो के प्रोमो वीडियो में करण और तेजस्वी की लड़ाई काफी खराब होते हुए नजर आई और एक्टर कहते हैं कि मुझे दिख रहा है यहां तुम्हारा गेम क्या है। इसका जवाब देते हुए तेजस्वी कहती है कि, मेरा गेम कुछ भी हो कम से कम मैं डायरेक्टली बोल तो रही हूं। करण इसके बाद उनसे बात करने जाते हैं और पूछते हैं कि क्या वह बात करना चाहती हैं।

इस पर तेजस्वी कहती हैं कि मुझे नहीं लगता। इस पर करण काफी नाराज हो जाते हैं और हाथ में पकड़े तकिए को फेंक देते हैं और कुर्सी को भी लात मार कर वहां से निकल जाते हैं। यहां तक कि करण ये भी कहते हैं कि वो तेजस्वी का ये एटिट्यूड बर्दाश नहीं करेंगे। करण काफी ज्यादा गुस्सा हो जाते हैं और कहते हैं कि यह वॉर्थ इट नहीं है। मैं अपनी सभी गलतियों को सुधारने की कोशिश कर रहा हूं पर तुम नहीं। मैं तुमसे 8 साल बड़ा हूं और तुम इस तरह से मेरी बेइज्जती मत करो। मुझे मेरे मुंह पर बोलो और मैं यहां से चला जाऊंगा।

इसके बाद दोनों एक साथ बाथरूम एरिया में बात करते हुए दिखाई देते हैं जहां करण उनसे पूछते हैं कि क्या दोनों एक दूसरे से दूर रह सकते हैं। इस पर तेजस्वी रोने लगती हैं और कहती हैं कि, अगर कोई इंसान आपसे प्यार करता है तो उसके लिए ये बहुत ही हर्टफुल हो सकता है। करण और तेजस्वी की इस लड़ाई से उनके फैंस काफी इमोशनल हो जाते हैं। साथ ही आने वाले एपिसोड में घर के सभी सदस्य क्रिसमस पार्टी एन्जॉय करते हुए नजर आएंगे। तेजस्वी और करण एक दूसरे को ग्सास से किस करते हुए भी दिखाई देते हैं।

तो आपको क्या लगता है कि करण और तेजस्वी के रास्ते सही में अलग होने वाले हैं क्या?

यह भी पढ़ें:
सुष्मिता सेन का उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ हुआ ब्रेकअप, काफी समय से चल थी आपस में अनबन!
फिल्म 83 की स्क्रीनिंग में दीपिका पादुकोण ने अपने लुक से बटोरी लाइमलाइट, डीप नेक गाउन में आईं नजर
‘बालिका वधु 2’ स्टार शिवांगी जोशी ने मोहसीन खान से अपनी इक्वेशन के बारे में की बात, कहा मूव ऑन करना था मुश्किल

Read More From एंटरटेनमेंट