एंटरटेनमेंट
BB 15: तेजस्वी प्रकाश के साथ रास्ते अलग करना चाहते हैं करण कुंद्रा, कहा: मैं नहीं झेल सकता ये तनाव!
ऐसा लगता है कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच की परेशानियां कभी खत्म नहीं होती हैं। बिग बॉस 15 के लेटेस्ट एपिसोड में करण, तेजस्वी के साथ अपने रास्ते अलग करने की बात करते हुए दिखाी दिए। ये तब होता है जब शमिता और करण, तेजस्वी के बारे में बात कर रहे होते हैं और पूछते हैं कि तेजस्वी इतना इंसिक्योर क्यों हैं। इस पर करण, तेजस्वी का बचाव करते हैं लेकिन बाद में वह शमिता से इस बारे में तेजस्वी से बात करने के लिए कहते हैं। शमिता कहती हैं कि उन्हें तेजस्वी का एटिट्यूड पसंद नहीं आया और बात पूरी किए बिना ही वहां से चली जाती हैं।
इसके बाद तेजस्वीर करण से कहती हैं कि वह और शमिता हमेशा ही अकेले एक कॉर्नर में बैठ कर बात करते हैं और शमिता जानबूझ कर उनसे बात करने आती हैं। वह आगे कहती हैं कि शमित ने जो उनके बारे में कहा है वो अपमानजनक है। इस पर करण, तेजस्वी से कहते हैं कि उन्हें शमिता से परेशानी नहीं होनी चाहिए और उनसे बात करने से भी कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इसके बाद रात के समय दोनों सोते वक्त इस बारे में एक साथ लेट कर बात करते हैं। तेजस्वी, करण से पूछती हैं कि क्या उन्हें ऐसा लगता है कि उनकी वजह से मैं एंबेरेस हुई हूं और इस पर करण ना में जवाब देते हैं। तेजस्वीर बाद में कहती हैं कि तुमने मेरा दिल तोड़ा है।
इसके बाद करण, तेजस्वी को कहते हैं कि वह इस तरह से अपने रिश्ते को आगे नहीं बढ़ा सकते हैं। वह कहते हैं कि वह कुछ भी करें लेकिन हमेशा गलत ही रहते हैं। बाद में करण कहते हैं, मैं यह तनाव नहीं ले सकता हूं। साथ ही वह तेजस्वी से ये भी कहते हैं कि उन्हें अपने रिलेशनशिप के बारे में बिग बॉस 15 से बाहर निकलने के बाद सोचना चाहिए लेकिन फिलहाल वह ऐसा नहीं चाहते हैं। तेजस्वी, करण से पूछती हैं कि क्या वह श्योर हैं और फिर तेजस्वी कहती हैं कि केवल वो ही हैं जो उनके लिए घर में कुछ अहमियत रखते हैं। इसके बाद तेजस्वी कहती हैं कि करण ने उनके आई लव यू बोलने से पहले ही रिश्ता तोड़ लिया। इस बात को सुनने के बाद करण कहते हैं कि वह ब्रेकअप नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें:
BB 15: अभिजीत बिचुकले ने देवोलीना से मांगी Kiss तो गुस्साई तेजस्वी प्रकाश ने दिया धक्का, देखें Video
प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स हरनाज संधू की उम्र को लेकर कही ये बात, जानकर होगी हैरानी
अंकिता लोखंडे के बाद अब करिश्मा तन्ना के घर बजेगी शहनाई, शादी की डेट आई सामने
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma