फैशन

Outfits For Working Girls: खूबसूरती और कंफर्ट चाहिए तो ये 7 Types के ऑफिस आउटफिट्स करें ट्राई

Archana Chaturvedi  |  Nov 21, 2023
best Outfits For Working Girls

आजकल के कॉरपोरेट कल्चर में ऑफिस जाने से पहले अपने आउटफिट्स पर ध्यान देना बहुत जरूरी हो जाता है। क्योंकि ये आपकी पर्सनैलिटी पर सीधा प्रभाव डालते हैं। कैजुअल की जगह फॉर्मल आउटफिट न सिर्फ आपको प्रोफेशनल दिखाते हैं, बल्कि ऑफिस में आपकी पर्सनैलिटी को भी निखारते हैं। वहीं वर्किंग वूमस को कपड़े चुनने में सबसे ज्यादा परेशानी फेस करनी पड़ती है। उन्हें यह सोचना होता है कि हर रोज ऐसा क्या पहने जो फॉर्मल भी दिखे और उनके लुक को भी इहैंस करें।

वर्किंग वूमंस के लिए बेस्ट ऑफिस आउटफिट्स | best Outfits For Working Girls

यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे आउटफिट्स के बारे में जिन्हें अगर आप ऑफिस पहन कर जाएंगी तो देखने वाले आपकी पर्सनैलिटी को बस देखते ही रह जाएंगे। ये आउटफिट्स जितने दिखने में सिंपल है उससे उलट उतने ही क्लासी लगते हैं –

1. शीर टॉप विथ प्लाजो पैंट 

इस तरह का आउटफिट आपके वर्क वियर के लिए एकदम बेस्ट रहेगा। क्योंकि ये कंफर्टेबल होने के साथ-साथ बेहद एलिगेंट भी लगता है। साथ ही ये आपके लुक को इंहेंस भी कर देता है। हां इसके साथ आप हाईहील सैंडल या फिर स्नीकर्स पेयर करना न भूलिएगा।

2. स्ट्राइप्स ड्रेस

आउटफिट्स में प्रिंट की बाद करें तो स्ट्राइप्स अभी तक ट्रेंड में हैं। आप भी ऑफिस पहन जाने के लिए एक स्ट्राइप्स लॉन्ग ड्रेस वियर कर सकती हैं। कोशिश करें कि आपकी ड्रेस ज्यादा कलरफुल न हो। हो सके तो सिपंल और लाइट कलर ही चुनें। ये आपको कूल लुक भी देगा और साथ ही हॉट भी।

3. पेंट सूट सेट्स विथ प्लेन टॉप

ऑफिस में मीटिंग हो या फिर कोई प्रेजेंटेशन देनी हो, तो सूट से अच्छा ऑप्शन कुछ नहीं है। सूट में आपकी पर्सनैलिटी न सिर्फ काम के प्रति गंभीर नजर आती है बल्कि ये आपके ऑफिस लुक को भी कम्पलीट करता है। विंटर हो या समर्स आजकल तो वूमन सूट सेट्स में ढेरो वैराइटी आती है। आप इसे प्लेन टॉप या शर्ट के साथ वियर कर बॉसी लुक ले सकती हैं।

4. को-ऑर्ड सेट्स

इन दिनों तो Co-ord Sets लोगों को पसंदीदा आउटफिट बन गया है। क्योंकि ये कंफर्टेबल और बेहद फैशनेबल वियर है। को-आर्ड सेट्स को कैजुअल और फॉर्मल दोनों तरीके से स्टाइल किया जा सकता है। बात अगर ऑफिस वियर के लिए है तो ऐसे में इस तरह के प्लेन और लाइट सेड्स के को-ऑर्ड सेट्स का ही ऑप्शन ध्यान में रखें।

5. ट्यूनीक ड्रेस

अगर आप रैगुलर ऑफिस वियर के अपने स्टाइल में थोड़ा बदलाव चाहती हैं तो ट्यूनीक आउटफिट्स ट्राई करें। ये यूनीक होने के साथ-साथ काफी ट्रेंडी लुक भी देता है। वैसे लाइक्रा फैब्रिक में ही आप ये आउटफिट खरीदें, इससे आपको परफेक्ट फिट भी मिलेगा और साथ ही क्लासी लुक भी।

6. कुर्ता पैंट सेट

अब बात एथनीक सेट की करें तो आप इस नॉर्मल कैजुअल कुर्ती की जगह इस तरह के सूट सेट ऑफिस के लिए ट्राई कर सकते हैं। ये ऑफिस के लिए भी उतने ही परफेक्ट हैं जितने की किसी पार्टी के लिए।

7. शॉर्ट कुर्ती विथ प्लाजो पैंट

आजकल प्लाजो पैंट का चलन बहुत बढ़ गया है। आप इसे टॉप या कुर्ती सभी के साथ कैरी कर सकती हैं, खासतौर पर शॉर्ट कुर्ती के साथ। ऑफिस के लिए यह एक परफेक्ट और कंफर्टेबल आउटफिट है। 

Read More From फैशन