करवा चौथ सुहागन महिलाओं का त्योहार है, इसमें वो सोलह श्रृंगार कर अपने पति के लिए तैयार होती है। वैसे करवाचौथ पर डिफरेंट स्टाइल में फोटो खिंचवाने का ट्रेंड सा बन गया है। अपने इस खूबसूरत से पलों को सभी मैरिड कपल अपने कमरे में कैद कर एक अच्छी याद के तौर पर रखतें है और सोशल मीडिया पर शेयर भी करते हैं। लेकिन हर बार की तरह अगर आप इस बार भी वही रिपिटेड करवाचौथ तस्वीरें नहीं क्लिक करवाना चाहती हैं तो हमारे इन ट्रेंडी करवा पोज जरूर ट्राई कीजिएगा।
करवाचौथ फोटोशूट पोज आइडियाज | karwa chauth photoshoot poses ideas in hindi
अगर आप चाहती हैं कि इस साल का करवाचौथ आपका सबसे स्पेशल बनें तो इसे यादगार बनाने के लिए यहां हम आपको कुछ ऐसे करवाचौथ फोटोशूट पोज आईडियाज दे रहे हैं जो आपको सोशल मीडिया का स्टार बना सकते हैं।
1. करवाचौथ आउटफिट पोज
आउटफिट ही दिखाना है तो ये करवाचौथ पोज सबसे बेस्ट है। बस नजरें जरा साड़ी के फॉल पर रखिए और दीजिए ऐसा शानदार पोज़।
हमेशा वहीं स्टैंडिग पोज देखकर सभी बोर हो गये है। तो इस बार कुछ अलग चुलबुले अंदाज में बैठकर बेफ्रिकी अंदाज में साड़ी पोज दें।
घर में सीढ़िया हैं तो फिर उसका इस्तेमाल इस तरह से भी कर सकती हैं। साड़ी हो, लहंगा हो या फिर सूट, उसके दुपट्टे को इस तरह से वेवी फॉल दे और अपनी फोटो को स्टाइलिश बनाएं।
अब इतना तैयार होने में मेहनत की है तो एक महारानी पोज तो बनता ही है। बस चेहरे पर स्माइल जरूर रखिएगा।
2. करवाचौथ मेहंदी पोज
ये पोज रोमांटिक होने के साथ थोड़ा अलग हट के भी है। इससे आपके क्रिएटिव होने का पता चलेगा।
मेंहदी भरे हाथों के बीच में अपना क्लोज चेहरा करके पिक लें और फिर देखिए कैसे आपके इस करवाचौथ स्पेशल मेंहदी पोज पर लाइक्स और कमेंट की बौछार होती है।
omg अगर आप मेंहदी को हाइलाइट करना चाहती है तो बैंकग्राउड इमेज को हल्का ब्लर इफेक्ट देखकर ऐसी शानदार प्रोफेशनल फोटो करवाएं।
3. करवाचौथ छलनी पोज
करवाचौथ मेकअप बहुत सुंदर हुआ है और आप उसे फोटो में भी दिखाना चाहती हैं तो ये छलनी वाली पोज इसके लिए एकदम परफेक्ट रहेगा।
करवाचौथ का ये छलनी पोज आप अपने पार्टनर के साथ ट्राई करें, यकीन मानिए ये ट्रेंडी और ट्रडिशनल दोनों ही लगेगा।
गजब की क्रिएटिविटी है इस करवाचौथ छलनी पोज में। छलनी और आईना का परफेक्ट तालमेल है।
5. करवाचौथ कपल पोज़
रोमांटिक क्यूट पोज की तो बात ही अलग होती है। ये आपके प्यार जवां रखने के लिए काफी है।
चांद का दीदार और वो भी अपने हमसफर के साथ, इससे खूबसूरत पल क्या हो सकता है। बस ये वाला पोज आप जरूर इस बार ट्राई करिएगा।
परफेक्ट, सिंपल, एलिगेंट और रोमांटिक पोज चाहिए तो इस तस्वीर को बस कॉपी कर लीजिएगा।
6. करवाचौथ ट्रडिशनल पोज़
वैसे कटरीना कैफ का एक पोज ट्रडीशनल और बहुत ही क्यूट लग रहा है। इस फोटो पोज में तो आपको बिल्कुल भी मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।
भले ही करवाचौैथ का ये पोज बहुत बेसिक है लेकिन ये अपने आप में खास भी है। इसे आप चाहे पूजा के बाद किसी खूबसूरत लोकेशन पर जाकर भी सूट कर सकती हैं।
करवाचौथ पर अमूमन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर सजती है। आप भी इस तरह से महावर लगाते हुए बेहद खूबसूरत पोज कैप्चर कर सकती हैं।
7. करवाचौथ ग्रुप पोज
ये कैमरा एगल आपकी और आपकी सभी फ्रेंड्स के करवाचौथ लुक को कवर करने के लिए काफी है।
सेल्फी तो मस्ट है क्योंकि ये आपकी खुशी को दोगुना जो कर देता है।
करवाचौथ अगर आप अपने लेडीज ग्रुप के साथ करती हैं तो मेंहदी लगे हाथों वाला ग्रुप पोज बिल्कुल भी मिस मत कीजिएगा।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Read More From फैशन
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
PICS: प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक, इन 9 एक्ट्रेसेस से लें विंटर जैकेट इंस्पीरेशन
Megha Sharma
आलिया भट्ट के जंपसूट लुक्स हमेशा होते हैं Stylish और Sassy, देखें एक्ट्रेस के 7 Pics
Garima Anurag