अभिनय की दुनिया में कई एक्ट्रेस हैं, जो फिलहाल प्रेग्रेंट हैं। इसमें बॉलीवुड और टीवी दोनों जगत की एक्ट्रेस शामिल हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी अपने प्रेग्नेंट होने की खुशखबरी फैंस को दी थी। सोनम अपने मैटरनिटी फैशन को लेकर भी काफी चर्चा में बनी हुई हैं।
वहीं, हाल ही के दिनों में कई एक्ट्रेस ने मां बनने का सुख भी प्राप्त किया है। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं उन एक्ट्रेस के बारे में जिनका मैटरनिटी फैशन कमाल का रहा है। इन एक्ट्रेस ने गर्भावस्था के दौरान अपने खाने-पीने, सेहत और गर्भ में पल रहे शिशु की केयर के अलावा फैशन का भी पूरा ध्यान रखा था।
इस लेख के जरिए प्रेग्नेंट वूमन इन एक्ट्रेस के कंफर्टेबल और फैशनेबल मैटरनिटी फैशन को फॉलो कर अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को ग्लैमरस के साथ-साथ यादगार बना सकती हैं। चलिए देखते हैं इन 7 सेलेब्स का फैबुलस मैटरनिटी फैशन, जो आपको अंदर से देगा एक्ट्रेस वाला फील।
प्रेग्नेंसी में ग्लैमरस दिखने के लिए इन एक्ट्रेस के मैटरनिटी फैशन से लें टिप्स (Maternity Fashion of Actresses in Hindi)
वो दिन गए जब गर्भावस्था के दौरान महिलाएं बेबी बंप को छुपाकर रखने के लिए ढीले ढाले कपड़े पहना करती थी। अब महिलाएं एक से बढ़कर एक ड्रेस में बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती हैं। इसका श्रेय बॉलीवुड से लेकर टीवी एक्ट्रेसेस को जाता है।
कई फीमेल सेलेब्स अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान और भी ज्यादा ग्लैमरस नजर आई। यही नहीं इन एक्ट्रेसेस ने प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए नए फैशन गोल सेट किए। नीचे हम कुछ एक्ट्रेसेस के फेमस मैटरनिटी फैशन के बारे में बात करेंगे। प्रेग्नेंसी के दौरान आप भी फैशनेबल और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो इनके लुक्स को रिक्रिएट कर सकती हैं।
- ब्लैक बॉडीसूट में स्टनिंग लग रही हैं सोनम कपूर
सोनम ने यह तस्वीर अपनी प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज देते हुए इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इस तस्वीर में सोनम पति आनंद के साथ सोफे पर पोज देती नजर आ रही हैं। उन्होंने इस लुक के लिए ब्लैक डीप नेक 3/4 स्लीव्स बॉडीसूट कैरी किया है। इसके साथ उन्होंने लाइट मेकअप किया है। सोनम का यह ओवरऑल लुक बेहद क्लासी लग रहा है।
- फॉर्मल लुक में काजल अग्रवाल का मैटरनिटी फैशन ऑन पॉइंट
काजल अग्रवाल जल्द ही अपने बच्चे को जन्म देने वाली हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने मैटरनिटी शूट की कुछ तस्वीरें फैंस संग शेयर की थी। इन तस्वीरों में काजल व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक हाई वेस्ट स्कर्ट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। लाइट मेकअप के साथ ओपन हेयर करके उन्होंने अपने इस लुक को कंप्लीट किया।
- फ्रिल वाले गाउन में भारती सिंह ने जीता लोगों का दिल
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने हाल ही में प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। बीते दिनों भारती ने मैटरनिटी फोटोशूट कराया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यही नहीं भारती ने पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान अपने मैटरनिटी फैशन को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी।
मैटरनिटी फोटोशूट के लिए भारती ने व्हाइट बॉडी फिट फेयरी गाउन पहना है। अपने दूसरे लुक के लिए भारती ने फ्रिल वाला गाउन कैरी किया है। दोनों ही लुक में वह बेहद स्टनिंग नजर आ रही हैं।
- इंडियन लुक में देबिना बनर्जी नजर आईं फैब
यदि आप मैटरनिटी फैशन के लिए कुछ क्लासी इंडियन लुक कैरी करना चाहती हैं, तो देबिना के मैटरनिटी लुक इसमें आपकी हेल्प कर सकते हैं। देबिना ने इंस्टाग्राम पर एथनिक वियर में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कई सारी तस्वीरें शेयर की हुई हैं।
अपने इस लुक के लिए देबिना ने पीच कलर का अनारकली सूट कैरी किया है। अपने इस लुक को उन्होंने गले में स्टोन नेकलेस, लो बन और लाइट मेकअप के साथ पूरा किया है। माथे पर देबिना ने छोटी सी बिंदी लगाई है, जो उनके लुक में जान डालने का काम कर रही है।
- प्लीटिंड गाउन में गॉर्जियस लग रही हैं पूजा बनर्जी
पूजा बनर्जी ने भी कुछ समय पहले प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। सोशल मीडिया पर उनका मैटरनिटी फैशन भी काफी सुर्खियों में था। मैटरनिटी फोटोशूट के दैरान एक लुक में उन्होंने प्लीटिड ऑफ शोल्डर गाउन कैरी किया। इसके साथ उन्होंने गले में सिंपल चेन और वेवी कर्ल हेयरस्टाइल किया है। ओवरऑल पूजा का यह लुक ग्लैमरस के साथ खूबसूरत लग रहा है।
उम्मीद करते हैं मैटरनिटी फैशन के इस लेख में आपको अपने लिए मैटरनिटी आउडफिट आइडियाज मिले गए होंगे। तो सोच क्या रही हैं, अपनी पसंद के लुक को करें रिक्रिएट और प्रेग्नेंसी में भी दिखे गॉर्जियस।
चित्र स्रोत: Instagram
Read More From पैरेंटिंग
वर्क फ्रॉम होम के साथ ऐसे करें बच्चों की देखभाल के लिए अपनाएं ये Parenting Tips
Archana Chaturvedi
शादी के बाद लोगों का लगातार ‘बच्चा कब करोगे?’ वाले सवाल से हैं परेशान तो इन स्मार्ट तरीकों से करें डील
Archana Chaturvedi
Parenting Tips: बेबी का ब्रेस्टफीडिंग छुड़ाने के लिए मैंने आजमाया एक तरीका और तुरंत ही ये काम भी कर गया
Archana Chaturvedi
न लोरी न ही फिल्मी गानें! बिपाशा की बेटी को पसंद है हनुमान चालीसा, देखिए वायरल VIDEO
Archana Chaturvedi