फैशन

Slim? Curvy? जानें Best ब्लाउज़ अपनी बॉडी के लिए!

Manali Bhatnagar  |  May 5, 2016

चेंज और नयेपन की इस era में आखिरकार ब्लाउज़ को अपनी खुद की पहचान मिल ही गई है। अब उसे सिर्फ़ साड़ी के साथ ही नहीं देखा जाता है और इसलिए पुराने बोरिंग ब्लाउज के दिन अब गए। अब इसके स्टाइल और कट के साथ काफी एक्सपेरिमेंट होने लगे हैं। अब क्योंकि ब्लाउज इनोवेटिव होते जा रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं आपकी बॉडी टाइप के हिसाब से बेस्ट ब्लाउज़। अब अगली बार जब भी आप साड़ी शॉपिंग पर जाएं तो ब्लाउज के साथ सौतेला व्यवहार ना करें। बल्कि आपको तो अपनी साड़ी ब्लाउज के हिसाब से चुननी चाहिए। ये लोगों का ध्यान खींचने का एक बेजोड़ तरीका है 😉

1. जब आप पतला लगना चाहती हों

 

अगर आपका बस्ट हैवी है तो ब्लाउज चुनते समय आपका पहला काम होगा ऐसे ब्लाउज से दूर रहना जो आपको और हैवी दिखाए। इसलिए भारी एम्ब्रायडरी या मोटे कपड़ो (वेलवेट वगैरह) से दूर रहें। अगर आपको फैंसी लुक चाहिए तो स्लीव्स पर काम वाला ब्लाउज आप पहन सकती हैं। आप ब्लाउज के बैक के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं जैसे उसके कट्स, एम्ब्रायडरी या sheer पेनल्स लेकिन सामने के हिस्से को सिंपल ही रखें। गहरे सॉलिड रंग आप पर सबसे अच्छे लगेंगे। बड़ी प्रिंट से हमेशा दूर रहें। और अगर आप डीप नेकलाइन पहन रही हैं तो ध्यान रखें की वो ज़्यादा डीप ना हो।

POPxo recommendsVamas Navy-Blue Lycra Strechable Blouse (Rs.649) यहां खरीदें

2. बस्ट को फुलर दिखाना चाहती हैं

अगर आपके bust छोटे हैं तो आप कई तरह के स्टाइल्स पहन सकती हैं लेकिन हमेशा ध्यान रखें की आपके ब्लाउज़ अच्छे से पैडेड हों ताकि आपको अच्छी फिट मिले। अगर आप अपने कंधे फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो Bandeau या tube ब्लाउज बेहतरीन ऑप्शन हैं। वहीँ हालटर्स, इन-कट स्लीव्स या स्लीवलेस ब्लाउज भी बढ़िया ऑप्शंस हैं। अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो हाई collar या हाई नेक चुन सकती हैं। अगर रंगो की बात की जाए तो आप कोई भी रंग पहन सकती हैं। सीधे पट्टी (horizontal stripes) वाले ब्लाउज आपके बस्ट को फुलर दिखाने में बहुत असरदार होते हैं। 

POPxo recommends: Vamas Navy-Blue Lycra Strechable Blouse (Rs.1,119) यहां खरीदें

3. नाज़ुक दुबली-पतली बॉडी के लिए

दुबली-पतली लेडीज़ बहुत लकी होती हैं क्योंकि वो कोई भी risque’ ब्लाउज आसानी से पहन सकती हैं। अगर आप साड़ी पहनने से पहले gym में काफी मेहनत कर रही हैं तो आपके ब्लाउज के लिए ये मंत्र है- “जितना छोटा उतना अच्छा”। ब्रालेट्स एक बेहतरीन सेक्सी चॉइस है। आप चाहें तो अपने पसंदीदा हाई-स्ट्रीट ब्रांड से ब्रालेट खरीद सकती हैं और मिक्स और मैच करके पहन सकती हैं। हाई लो हेमलाइन वाले ब्लाउज आपके फिगर में वॉल्यूम बढ़ा देते हैं (जो आप पर अच्छा लगता हैं) और यही चीज़ लम्बे sheer ब्लाउज भी करते हैं। 

POPxo recommendsKOOVS Slashed Side Cropped Bralet (Rs.995) यहां खरीदें

4. शानदार एथलेटिक बॉडी के लिए

ये सबसे versatile बॉडी टाइप है यानि आप कोई भी ब्लाउज स्टाइल पहन सकती हैं। आपके पास इससे बेहतर ऑप्शन ही नहीं हो सकता की आप अपनी टोंड physique का इस्तेमाल अच्छे से करें और अपने curves फ्लॉन्ट करें। स्टेटमेंट बैक के साथ आपको एक्सपेरिमेंट ज़रूर करना चाहिए जैसे- sheer बैक, कीहोल कटआउट्स या स्लिंकी लटकने। आप इन्हें स्लीव्स या स्लीवलेस कैसे भी पहन सकती हैं। ब्लाउज की लम्बाई छोटी ही रखें ताकि आप अपनी वाश्बोर्ड एब्स शो ऑफ कर सकें। Strappy ब्लाउज आपके बढ़िया कंधो को अच्छे से फ्लॉन्ट कर सकते हैं। अगर आप कुछ हट कर पहनना चाहती हैं तो पीटर पैन collared ब्लाउज चुन सकती हैं। 

POPxo recommends: : 9Rasa Golden Crochet Lace Blouse on Indian Roots (Rs 1,499) यहां खरीदें

5. Flabby बाज़ुओं के लिए

फुल स्लीव या 3/4 स्लीव ब्लाउज आपकी फुलर बाज़ुओं को छुपाने के लिए परफेक्ट है। लेकिन आपको ये ध्यान रखना चाहिए कि जब आप कोई एक चीज़ कवर करती हैं तो दूसरा फोकल पॉइंट बनाना ज़रूरी होता है। इसके लिए आप sheer बैक, डीप नेक या वर्क वाले कंंधे पहन सकती हैं। केप स्टाइल ब्लाउज एक अलग और बढ़िया ऑप्शन हैं। Puffy स्लीव्स या स्लीवलेस ब्लाउज आपके चौड़े बाज़ुओं की तरफ ध्यान खींचती हैं और जब तक आप ये नहीं पहनती हैं आप परफेक्ट हैं। 

POPxo recommends: Aqua blue and grey rose printed blouse (Rs 4,900) यहां खरीदें

6. सेक्सी curves 

चोली ब्लाउज अगर आपको conscious करते हैं तो डरने की कोई बात नहीं हैं, आपके पास चुनने के लिए ढ़ेरों स्टाइल्स हैं। पहला है कोर्सेट स्टाइल ब्लाउज और दूसरा fashionable चॉइस हैं cropped शेरवानी या जैकेट स्टाइल ब्लाउज। Peplum ब्लाउज आपको अलग और फैशन फॉरवर्ड लुक देते हैं। लम्बे ब्लाउज के साथ बस एक चीज़ का ख्याल रखें कि आपकी कमर थोड़ी सी ज़रूर नज़र आये वरना ऐसा लगेगा जैसे आप कई मीटर कपडे में लपेटे हुए हैं। 

POPxo recommends: Indigo button embellished peplum blouse (Rs.6000) यहां खरीदें

7. एसेट्स को हाईलाइट करें

 

अक्सर लेडीज़ अपने चौड़े कंधो को छुपाने के लिए बहुत मेहनत करती हैं। आप अपने दूसरे अच्छे फीचर्स को हाईलाइट करके भी ये काम कर सकती हैं। चौड़ी (wide) नेकलाइन और शार्ट स्लीव्स ये काम आसानी से कर सकती हैं जैसे आप V-नेक या स्कूप नेकलाइन चुनें या छोटी स्लीव्स से अपनी टोंड बाज़ुओं को दिखाएं। लेज़र कट नेकलाइन भी बहुत बढ़िया ऑप्शन है। स्ट्रैप्लेस या पतली स्ट्रैप की जगह चौड़े स्ट्रैप का चुनाव करें और खुद फर्क देखें। शोल्डर पैडिंग तो कभी भी try ना करें।

POPxo recommendsVamas Square Neck Women’s Blouse (Rs.1,150) यहां खरीदें

Read More From फैशन