ब्यूटी

वो 5 मेकअप सीक्रेट्स, जिनको फॉलो करती है रेखा, आज भी उनके स्टनिंग लुक की कोई बराबरी नहीं कर सकता

Garima AnuragGarima Anurag  |  Oct 12, 2023
वो 5 मेकअप सीक्रेट्स, जिनको फॉलो करती है रेखा, आज भी उनके स्टनिंग लुक की कोई बराबरी नहीं कर सकता

रेखा ने जब फिल्मों में कदम रखा था तो उन्हें अपने लुक्स के लिए बहुत बातें सुननी पड़ी थी। लोगों ने उनके सांवले रंग से लेकर उनके मोटापे तक को टारगेट किया था और एक्ट्रेस के लिए करियर की शुरुआत का ये समय बहुत चुनौतिपूर्ण था। धीरे-धीरे, लगभग 80 के दशक से ही रेखा ने अपने लिए बोली गई नेगेटिव बातों को पॉजिटिव तरीके से लेना शुरु किया और जो भी आलोचनाएं उन्हें मिली थीं उन पर फोकस करके उन्हें सही करने के कोशिश करने लगी। उन्होंने अपने खाने-पीने, रहने के तरीके, त्वचा के रंग और फिटनेस को लेकर कई तरह के बदलाव करने का फैसला किया। हालांकि,फिल्मों में रेखा की पर्सनैलिटी हटकर दिखने में उनका टैलेंट और उनकी पर्सनैलिटी, दोनों का हाथ रहा है, लेकिन हम यहां एक्ट्रेस के मेकअप की बात करेंगे। हम यहां लेकर आए हैं रेखा के वो मेकअप सीक्रेट्स जो उनके लुक को निखारने में अहम रहे।

शार्प आईब्रोज़

Image Source- Instagram

रेखा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने दो सालों में अपना लुक बदला था और इसमें उनका अपनी डाइट से जंक निकालना बहुत अहम रहा था। उस समय एक्ट्रेस ने अपनी ग्रूमिंग  पर भी फोकस किया था। एक्ट्रेस की तस्वीरों को देखकर ये समझना आसान है कि आप वास्तव में अपनी विशेषताओं को ऊपर उठाने और अपने चेहरे के स्वरूप को बदलने के लिए अपनी भौहों को बदलना या उन पर फोकस कर सकते हैं। आप इन्हें पतला बना सकते हैं, या मोटा रख सकते हैं। लेकिन इसके आर्च और एंड पॉइंट को शार्प रखना है, ताकि आपकी भौहें आपकी आंखों के आकार के चारों ओर घूमें। 

अपनी आईलैशेज का रखें ख्याल

Image Source- Instagram

रेखा के क्लोजअप में उनकी आंखें हमेशा आकर्षक लगती हैं। एक्ट्रेस से ये सीखना चाहिए कि आईलैशेज आंखों की खूबसूरती को बढ़ाती हैं। सोने से पहले आईलैशेज पर रोज कैस्टर ऑयल (अरंडी का तेल) लगाएं और सुबह धो लें।

अपना एक सिग्नेचर लिपस्टिक करें चूज

Image Source- Instagram

अपना एक सिग्नेचर शेड चूज करें जिसे आप किसी भी समय लगाना पसंद करें जैसे मॉव, रेड, पर्पल, वाइन, ब्राउन जो भी आपको अपने ऊपर बेस्ट लगे।

खुले, घने बाल

Image Source- Instagram

रेखा का ये हेयरस्टाइल उनके लुक का एक सिग्नेचर स्टाइल रहा है। सॉफ्ट कर्ल्स के साथ वॉल्युमिनस लंबे खुले बाल एक्ट्रेस के कई यादगार लुक का हिस्सा रहे हैं।

एड करें एक्स्ट्रा तिल

Image Source- Instagram

रेखा अक्सर अपने होठों के ऊपर, अपने चिन पर या अपने गालों पर एक तिल लगाती थी ताकि वास्तव में फोकस वहीं आ जाए जहां वह चाहती थीं। इसी तरह, आप अपने व्यक्तिगत मेकअप लुक को बेहतर बनाने के लिए हमेशा अपने तिल या बिंदी के साथ खेल सकती हैं। अगली बार जब आप तैयार हों तो अपनी आंखों के कोनों पर छोटा सा ब्लैक डॉट लगाएं।

रेखा द्वारा ध्यान रखे गई इन ब्यूटी डीटेल्स को आप भी फॉलो कर सकती हैं और सबसे स्टनिंग दिख सकती हैं।

Read More From ब्यूटी