Family

पापा-बेटी के खूबसूरत और खास रिश्ते की झलक मिलेगी इन 10 Pictures में!

Ruchi Roy  |  May 5, 2016
पापा-बेटी के खूबसूरत और खास रिश्ते की झलक मिलेगी इन 10 Pictures में!

बेटियां पापा के दिल के सबसे करीब होती हैं और यह बात हम सब जानते हैं। पापा उसके पहले हीरो भी हैं, सुपरहीरो भी हैं और शैतानियों में पार्टनर-इन-क्राइम भी!! पापा के लिए अपनी फीलिंग्स को बता पाना बहुत मुश्किल है क्योंकि इतनी सारी चीजें दिल के करीब होती हैं जिनको हम बयान भी नहीं कर पाते हैं।
लेकिन युवा पेंटर स्नेज़हना सूश ने अपनी water colour painting की एक सीरीज़ से इस खूबसूरत से रिश्ते को बेहद ही खूबसूरती के साथ दिखाया है। एक पापा-बेटी के खूबसूरत पलों को सूश ने ज़िंदा कर दिया है जिसे देख कर आपको यकीन हो जाएगा कि बेटियों के लिए उनके पापा favorite क्यों होते हैं!

1. बिना शर्त के प्यार करते हैं

2. आपकी नींद के लिए वो कुछ भी कर सकते हैं

3. आपको हमेशा सबसे ज्यादा attention देते हैं

4. सबसे परफेक्ट entertainer

5. उनसे अलग होना आपको पसंद नहीं

6. आपके सपनों में आने वाले भूतों को भगाना उनका पसंदीदा काम है

7. चाहे आपकी चोटी परफेक्ट न बना पाएं लेकिन कोशिश हमेशा करते हैं

8. वह आपके लिए और आपके साथ कुछ भी करते हैं, सिर्फ आपको खुश रखने के लिए

9. आपको लोरी भले ही न सुनाएं, लेकिन उनके करीब रहने से ही आपको नींद आती है

 

10. दीवारों पर परछाइयों वाला खेल उन्होंने ही तो सिखाया है आपको

 

Images: Snezhana Soosh Instagram

यह  भी पढ़ें: ये पढ़कर आपका दिल भी कह उठेगा “Thank You Mummy-Papa”!

यह  भी पढ़ें: क्योंकि हर पापा में छुपा होता है एक सुपरहीरो!!

Read More From Family