बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना लीक से हटकर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। आजकल वे अपनी नई फिल्म ‘बधाई हो’ के लिए चर्चा में हैं।
आयुष्मान का काम निराला
जहां पहले आयुष्मान खुराना ने स्पर्म डोनेशन जैसे अनछुए मुद्दे पर ‘विकी डोनर’ बनाई थी तो वहीं बाद में ‘शुभ मंगल सावधान’ जैसी फिल्म में उन्होंने अपने कॉमेडी अंदाज़ में पुरुषों से जुड़ी समस्या को उजागर किया था। ‘दम लगाके हइशा’ में भी आयुष्मान का एक अनोखा अंदाज़ नज़र आया था। उनकी आगामी फिल्म ‘बधाई हो’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और 5 मिलियन से ज्यादा व्यूअर्स उसे देख भी चुके हैं। ट्रेलर को इतनी कामयाबी मिलने के बावजूद आयुष्मान खुराना खासे नाराज़ नज़र आ रहे हैं।
ट्रेलर न देखने की अपील
आयुष्मान खुराना सोशल मीडिया पर लोगों से अपील कर रहे हैं कि जिन लोगों ने भी ‘बधाई हो’ का ट्रेलर न देखा हो, वे अब उसे देखें भी न। दरअसल, ट्रेलर में दिखाया गया है कि आयुष्मान खुराना अपनी गर्लफ्रेंड (सान्या मल्होत्रा) से बेहद प्यार करते हैं और दोनों शादी भी करना चाहते हैं। उसी बीच आयुष्मान की मां (नीना गुप्ता) की प्रेग्नेंसी की खबर आती है, जिसके बाद आयुष्मान की काफी थू- थू होती है। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है मगर बदनामी के डर से आयुष्मान चाहते हैं कि ‘बधाई हो’ का ट्रेलर कोई भी न देखे।
मुंह दिखाने लायक नहीं रहे आयुष्मान
आयुष्मान खुराना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे किसी से फोन पर चिल्लाते हुए कह रहे हैं कि ‘बधाई हो’ के ट्रेलर को 5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इसका मतलब है कि इतने लोगों को उनकी मां की प्रेग्नेंसी के बारे में पता चल चुका है, ऐसे में वे किसी को भी मुंह दिखाने लायक नहीं रहे हैं। वीडियो में वे लोगों से अपील कर रहे हैं कि अगर गलती से भी यूट्यूब पर ‘बधाई हो’ का ट्रेलर दिख जाए तो भी बिल्कुल मत देखना। प्रमोशन का यह अंदाज़ भी आयुष्मान की फिल्मों की ही तरह जुदा है।
आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा और नीना गुप्ता जैसे सितारों से सजी यह फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें :
वायरल वीडियो : आमिर खान की ‘दंगल’ गर्ल्स ने किया ‘दिलबर’ पर धमाकेदार डांस
भूमि पेडनेकर की कॉपी लगती हैं उनकी बहन, स्टाइल में हैं उनसे आगे
इस बॉलीवुड एक्टर के साथ रोमैंस करने के लिए ‘राजी’ हो गईं आलिया भट्ट
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और जाह्नवी कपूर के बीच ‘कुछ कुछ होता है’
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma