एंटरटेनमेंट

सोशल मीडिया पर वायरल #SareeTwitter ट्रेंड में आयुष्मान खुराना ने भी साड़ी पहन शेयर की फोटो

Archana Chaturvedi  |  Jul 18, 2019
सोशल मीडिया पर वायरल #SareeTwitter ट्रेंड में आयुष्मान खुराना ने भी साड़ी पहन शेयर की फोटो

सोशल मीडिया पर आये दिन कोई न कोई चैलेंज ट्रेंड करते रहते हैं। हाल ही में बॉटल कैप चैलेंज आया था, जिसमें बॉलीवुड सितारों ने भी खूब बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। वैसे आपको बता दें कि इन दिनों ट्विटर पर साड़ी का स्वैग छाया हुआ है। 

जी हां, #SareeTwitter और #SareeSwag ट्रेंड इन दिनों ट्विटर पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस चैलेंज में बड़ी संख्या में महिलाएं साड़ी में अपनी एक से बढ़कर एक तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं। हालांकि इस मामले में अब सिर्फ महिलायें ही नहीं बल्कि पुरुष भी हिस्सा ले रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी इस चैलेंज को एक्सेप्ट कर अपनी साड़ी वाली तस्वीर पोस्ट की है।

हाल ही में आयुष्मान खुराना ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर साड़ी ट्रेंड को जॉइन करते हुए साड़ी में अपनी फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में वो टू व्हीलर पर आसमानी रंग की साड़ी पहने हुए बैठे नजर आ रहे हैं। यही नहीं, उन्होंने साड़ी के रंग की मैचिंग चूड़ियां भी हाथ में पहन रखी हैं। सबसे खास बात जो इस तस्वीर की है, वो हैं उनके जबर्दस्त एक्सप्रेशन। आयुष्मान ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ड्रीमगर्ल इस साल के आखिर में #SareeTwitter’।

ये भी पढ़ें – ‘अपने पति के भाई जैसा दिख रही हो’ ऐसा कहने वालों पर भड़कीं आयुष्मान की बीवी ताहिरा

आपको बता दें कि साड़ी में आयुष्मान की यह पहली फोटो नहीं है। दरअसल, आयुष्मान राज शांडिल्या की फिल्म ड्रीम गर्ल में नजर आने वाले हैं। फिल्म में आयुष्मान खुराना का एक ऐसे इंसान का रोल निभा रहे हैं, जो महिलाओं की आवाज़ में बात कर सकता है। इस फिल्म में उनके अलावा अरबाज खान और सोनू की टीटू की स्वीटी फेम नुसरत भरूचा भी लीड रोल में हैं।

https://hindi.popxo.com/article/anushka-sharma-revealed-about-her-marriage-in-hindi-835676

सोनम कपूर का साड़ी चैलेंज

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस ट्रेंड को बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी एक्सेप्ट करते हुए अपने फैन्स को एक प्यारा सा सरप्राइज दिया। सोनम ने न केवल अपनी लेटेस्ट साड़ी फोटो शेयर की बल्कि उन्होंने अपने बचपन की भी एक फ़ोटो को फैन्स के साथ शेयर किया, जिसमें वह साड़ी पहने दिख रही हैं।

यह तो जगजाहिर है कि सोनम कपूर बॉलीवुड की सबसे फैशनेबल ऐक्‍ट्रेसेस में से एक हैं। वह अपने यूनीक फैशन सेंस के लिए मशहूर हैं, जिस वजह से काफी भारी संख्या में लड़कियां उन्‍हें फॉलो करती हैं। 

(आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स और वो भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।) .. अब आयेगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजीहिन्दीतमिलतेलुगूबांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।

https://hindi.popxo.com/article/is-sonam-kapoor-to-sell-mumbai-house-and-move-to-london-with-husband-anand-ahuja-in-hindi-835860

Read More From एंटरटेनमेंट