एंटरटेनमेंट

बॉयफ्रेंड KL राहुल के साथ शादी की अफवाहों पर अथिया शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

Megha Sharma  |  Jul 13, 2022
बॉयफ्रेंड KL राहुल के साथ शादी की अफवाहों पर अथिया शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

एक्टर अथिया शेट्टी ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर KL राहुल के साथ आ रहीं शादी की अफवाहों पर जवाब दिया है। वैसे तो दोनों ही पिछले कुछ समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और यह पहली बार नहीं है जब दोनों की शादी की अफवाहें चर्चाओं में आई हैं। हालांकि, अभी तक ना ही KL राहुल और ना ही अथिया शेट्टी ने अपने शादी के प्लान के बारे में खुलकर बात की है।

कपल की शादी को लेकर सामने आई हाल ही अफवाहों पर अथिया ने जवाब देते हुए लिखा, ”मुझे उम्मीद है कि मुझे मेरी शादी में इंवाइट किया गया होगा जो 3 महीने बाद होने वाली है”। दरअसल, अथिया और राहुल हाल ही में साथ में म्युनिक गए थे, जहां राहुल की एक सर्जरी भी हुई थी। वीकेंड के दौरान ऐसी बहुत सी रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी आने वाले 2 से 3 महीनों में शादी करने वाले हैं।

Instagram

शादी की अफवाहों के बारे में हाल ही में जब सुनील शेट्टी से पूछा गया था तो एक्टर ने कहा था कि, ”नहीं अभी तक कुछ भी प्लानिंग नहीं की गई है और ना ही तैयारियां शुरू की गई हैं”। वहीं मई में अथिया के भाई अहान शेट्टी ने भी एक लीडिंग डेली से बात करते हुए इन अफवाहों पर कहा था कि, ”मैं जहां तक जानता हूं तो अभी तक कोई शादी प्लान नहीं की गई है और ना ही कोई तैयारी की गई है। इस तरह की कोई सेरेमनी नहीं हो रही है और यह सब अफवाहें हैं। और जब कोई शादी हो ही नहीं रही है तो मैं आपको डेट कैसे बता सकता हूं”।

बता दें कि अथिया और राहुल ने पिछले साल अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल कर दिया था, जब क्रिकेटर ने एक्टर के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर अपनी और उनकी साथ में तस्वीरें शेयर की थीं। इतना ही नहीं वह अथिया के परिवार के साथ भी अच्छी बोन्ड शेयर करते हैं और वह अहान ही डेब्यू फिल्म तड़प के प्रीमियर पर भी पहुंचे थे और अथिया के परिवार के साथ पोज करते हुए दिखाई दिए थे।

Read More From एंटरटेनमेंट