एंटरटेनमेंट
अब माधुरी दीक्षित कह रही हैं “आस्क मी एनीथिंग”, इंस्टाग्राम पर देंगी फैंस के सवालों के जवाब
माधुरी दीक्षित का नाम बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में शामिल है। एक समय था जब उन्हें दिवंगत मधुबाला की लुक-अलाइक कहा जाता था। इतना ही नहीं मशहूर पेंटर्स में से एक दिवंगत मक़बूल फ़िदा हुसैन फिल्म “हम आपके हैं कौन” देखकर माधुरी की खूबसूरती पर इस कदर फ़िदा हो गए थे कि उन्होंने ये फिल्म पूरे 60 बार देख ली थी। बढ़ती उम्र के बावजूद आज भी माधुरी दीक्षित की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है। आज भी उनकी एक मुस्कान पर लाखों दिल उसी तरह धड़क उठते हैं जैसे पहले धड़का करते थे।
अगर आप भी माधुरी दीक्षित के बड़े फैन हैं तो खुद माधुरी आपको दे रही हैं उनसे सवाल पूछने का मौका। जी हां, आज इंस्टाग्राम पर दोपहर ढाई बजे से इंस्टाग्रांम के फीचर “आस्क मी एनीथिंग” में माधुरी दीक्षित दे रहीं हैं अपने फैंस के सवालों के जवाब। इसलिए अगर आप भी अपनी फेवरेट एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित से कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो ये मौका हाथ से जाने न दें। माधुरी दीक्षित से पहले बॉलीवुड के किंग खान शाह रुख़ खान भी इंस्टाग्राम के इस फीचर के ज़रिये अपने फैंस के सवालों का जवाब दे चुके हैं।
अपनी खूबसूरती, एक्टिंग और डांस के अलावा माधुरी को उनके कमाल के ड्रेसिंग सेंस के लिए भी जाना जाता है। वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल, माधुरी हर तरह के आउटफिट्स में लगती हैं धक- धक गर्ल। इंस्टाग्राम पर माधुरी दीक्षित के 90 लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं। माधुरी जब भी इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट अपलोड करती हैं तो उसे उनके फैंस काफ़ी पसंद करते हैं।
इन दिनों माधुरी कलर्स टीवी पर आने वाले डांस रियलिटी शो “डांस के दीवाने” को जज कर रही हैं। इस शो में माधुरी दीक्षित की अदाओं के सभी दीवाने हैं। शो में माधुरी के आउटफिट्स बेहद खूबसूरत होते हैं। रियलिटी शो “डांस के दीवाने” में उनकी पहनी हुई सभी साड़ियां काफी एलिगेंट और रॉयल होती हैं।
सिर्फ साड़ियों में ही नहीं अनारकारी सूट में माधुरी दीक्षित की खूबसूरती निखर कर बाहर आती हैं। क्रीम कलर की इस अनारकारी ड्रेस में माधुरी काफी स्टाइलिश लग रही हैं।
एक इवेंट के दौरान माधुरी दीक्षित ने ये ब्लैक गाउन पहना था। माधुरी के इस खूबसूरत गाउन में ट्यूलिप के फूलों का प्रिंट बना है, जो इस ड्रेस को और भी ज्यादा एलिगेंट लुक दे रहा है।
माधुरी की पहनी हुई ये साड़ी काफी खास है। लाइट ब्लू कलर की इस साड़ी में माधुरी ने नॉड वाली फ्रिल जैकेट पहनी है।
ब्लैक कलर की इस वेलवेट ड्रेस को माधुरी ने एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान पहना था। एक साइड से ओपन इस ड्रेस में कमर पर खूबसूरत बेल्ट भी बंधी हुई है, जो इस ड्रेस को और भी ज्यादा स्टाइलिश लुक ले रही है।
माधुरी दीक्षित की बात हो और उनके डांस का ज़िक्र न छिड़े, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। डांस रियलिटी शो “डांस के दीवाने” में माधुरी अक्सर अपने डांस मूव दिखाती रहती हैं। अगर आप माधुरी दीक्षित के डांस को देखने से चूक गए हैं तो हम यहां आपके लिए ये वीडियो ले कर आये हैं।
इमेज सोर्सः Instagram
ये भी पढ़ें
दिव्यांका त्रिपाठी ने शेयर की “नो फ़िल्टर” सेल्फ़ी, फैंस बोले नेचुरल ब्यूटी हो तो ऐसी
करीना कपूर, कंगना रनौत और अदिति राव हैदरी ने ‘इंडियन कुटूर वीक’ में बिखेरा अपने हुस्न का जलवा
ये क्या ! कार्तिक आर्यन और कृति सेनन ने कर ली ‘लुक्का छुप्पी’ शादी ?
अपनी कार से उतर कर सड़क पर नाचने लगी ये फेमस टीवी एक्ट्रेस, मुंबई पुलिस ने दी चेतावनी
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma