वेडिंग

60 साल की उम्र में एक्टर आशीष विद्यार्थी ने की दूसरी शादी, पहली बीवी ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

Archana Chaturvedi  |  May 26, 2023
60 साल की उम्र में एक्टर आशीष विद्यार्थी ने की दूसरी शादी, पहली बीवी ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

हिंदी के साथ-साथ 11 भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुके दिग्गज अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने दूसरी शादी कर ली है। सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है। आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में दूसरी शादी रचाकर हर किसी को हैरान कर दिया। आशीष की पहली पत्नी राजोशी बरुआ से उन्हें एक 23 साल का बेटा भी है।

एक तरफ आशीष विद्यार्थी की लाइफ में जिंदगी एक नई शुरुआत की प्लानिंग कर रही है, वहीं दूसरी तरफ उनकी पहली पत्नी राजोशी बरुआ यानी पीलू विद्यार्थी अपनी जिंदगी में आए इस उतार-चढ़ाव को लेकर जूझती दिख रही हैं। एक्टर की शादी की खबर के बाद उनकी पहली पत्नी ने सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। 

हालांकि इस पोस्ट में उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन अपने पोस्ट में ज्यादा सोचने और जिंदगी की उलझनों के बारे में बात की। राजोशी ने लिखा, “सही व्यक्ति आपसे यह सवाल नहीं पूछेगा कि आप उनके लिए क्या मायने रखते हैं। वो इंसान ऐसी चीज नहीं करेगा, जो वो जानता है कि आपको तकलीफ देती है। इस बात को याद रखना।”

उन्होंने आगे कहा, “हो सकता है कि ज्यादा सोचना और शक करना इस वक्त आपके दिमाग से निकल जाए। हो सकता है कनफ्यूजन खत्म हो जाए और आपको सब साफ दिखने लगे। शांति और खुशी आपके जीवन को भर दे। आप बहुत वक्त से मजबूत बनकर खड़े रहे हैं, अब आपके लिए भेजी गई दुआएं प्राप्त करने का समय आ गया है। ये आपका हक है।”

आखिर कौन हैं दूसरी पत्नी?

आशीष विद्यार्थी की दूसरी पत्नी का नाम रूपाली बरुआ है। अब शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं और हर कोई जानना चाहता है कि वास्तव में रूपाली बरुआ कौन है? तो आपको बता दें, रूपाली असम की रहने वाली हैं।रिपोर्ट्स के मुताबिक रूपाली ने बताया कि उनकी और आशीष विद्यार्थी की कुछ दिन पहले मुलाकात हुई थी। जिसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला किया। दोनों 25 मई, 2023 को कोलकाता में अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने कोर्ट मैरिज की है।

जहां एक ओर आशीष विद्यार्थी फिल्म उद्योग में एक प्रसिद्ध अभिनेता हैं, उनके नाम पर 200 से अधिक फिल्में हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी दूसरी पत्नी रूपाली फैशन की दुनिया में एक प्रोफेशनल हैं। वह फैशन डिजाइनिंग इंडस्ट्री से जुड़ी हैं। आशीष विद्यार्थी से शादी के बाद अब रुपाली सुर्खियों में हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी छाई हुई हैं।

बेहद सिंपल तरीके से की शादी

कहा जा रहा है कि ये दोनों शुरू से ही बेहद सिंपल तरीके से शादी करना चाहते थे। जल्द ही रुपाली और आशीष अपने अन्य दोस्तों और परिवार के लिए एक रिसेप्शन का आयोजन करेंगे। आशीष के बारे में रुपाली ने कहा, ‘वह बहुत अच्छे इंसान हैं।’

जब आशीष से रूपाली के साथ उनकी लव स्टोरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं बताया। बस इतना कहा, “यह तो बड़ी कहानी है, जो बाद में सुनाएंगे”। 

Read More From वेडिंग