एंटरटेनमेंट

Video: एक्ट्रेस आशिका भाटिया ने अपनी वेटलॉस जर्नी की शेयर, बताया लोग करते थे बॉडी-शेम

Megha Sharma  |  Jun 28, 2022
Video: एक्ट्रेस आशिका भाटिया ने अपनी वेटलॉस जर्नी की शेयर, बताया लोग करते थे बॉडी-शेम

एक्टर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर आशिका भाटिया ने अपनी ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। दरअसल, आशिका ने कुछ समय पहले ही अपना वजन घटाया है लेकिन उससे पहले उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी बॉडी-शेम किया जा चुका है। वीडियो में उन्होंने बताया कि लोग उन्हें मोटा आदि कहा करते थे लेकिन उनकी यह ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी ही लोगों के मुंह पर जवाब है।

वीडियो को शेयर करते हुए आशिका ने लिखा, ‘Huh’। वीडियो की शुरुआत एक शोर्ट क्लिप से होती है, जिसमें उन्होंने उन्हें लोगों द्वारा बुली किए जाने वाले नाम बताए हैं। इसके बाद उनके ट्रांसफॉर्मेशन की क्लिप आती है, जिसमें आशिका सही में बिल्कुल पहचान में नहीं आ रही हैं।

टीवी एक्टर कुनाल बक्षी ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘हैट्स ऑफ टू यू… यू आर डेडिकेटिड किडो. गॉड ब्लेस’। वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘Wow, हम तुम्हें तब भी पसंद करते थे, अब भी करते हैं और हम हमेशा ही तुम्हें ऐसे ही पसंद करते रहेंगे’। तीसरे ने लिखा, ‘क्यूट तब और खूबसूरत अब।’ अन्य ने लिखा, ‘शानदार ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी है। कई फैंस ने दिल के इमोजी भी शेयर किए हैं।’

कुछ वक्त पहले एक लीडिंग डेली को दिए गए इंटरव्यू में आशिका ने कहा था, ‘जो लोग बॉडी शेम करते हैं, उन्हें इग्नोर करना ही बेस्ट है। हमेशा याद रखें कि हम सभी खूबसूरत हैं और कोई भी हमसे इसे छीन नहीं सकता है। इस वजह से बेस्ट है कि आप अपने मेंटल पीस के लिए ऐसे लोगों को इग्नोर करें। तो बस खुश रहें और याद रखें कि आप जैसे हैं, वैसे खूबसूरत हैं।’

बता दें कि आशिका ने मीरा, पर्वरिश, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी और कई अन्य टीवी सीरियल में काम किया है। इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से अधिक लोग उन्हें फॉलो करते हैं। इसे इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया था कि क्या वह टीवी पर वापसी करेंगी तो उन्होंने कहा था, ‘हां बिल्कुल, मैं अपनी फील्ड में वापस आना चाहती हूं क्योंकि मुझे एक्टिंग पसंद है। यह मेरा पैशन है और मैं इसे कभी नहीं छोड़ूंगी।’

Read More From एंटरटेनमेंट