एंटरटेनमेंट

आर्यन खान ने सुहाना और अब्राहम के साथ शेयर की Pics, शाहरुख खान ने कमेंट में कही ये बात

Megha Sharma  |  Aug 23, 2022
आर्यन खान ने सुहाना और अब्राहम के साथ शेयर की Pics, शाहरुख खान ने कमेंट में कही ये बात

एक्टर शाहरुख खान के बेटे ने आखिरकार एक साल बाद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह भाई अब्राहम और बहन सुहाना खान के साथ दिखाई दे रही हैं और इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने, ”Hat-trick” लिखा है। पहली तस्वीर में आर्यन खान ओलिव टी-शर्ट और डेनिम जैकेट में दिखाई दे रहे हैं। वहीं सुहाना खान ऑफ-शोल्डर को-ओर्ड में नजर आ रही हैं और अब्राहम ब्लैक हुडी और डेनिम जीन्स में नजर आ रहे हैं।

वहीं दूसरी तस्वीर क्लोज अप है, जिसमें आर्यन कान और अब्राहम कैमरे में देखते हुए नजर आ रहे हैं। तीनों भाई-बहन की यह तस्वीर सभी फैंस को आकर्षित कर रही है और केवल फैंस को नहीं बल्कि खुद शाहरुख खान को भी। आर्यन की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, ”मेरे पास ये तस्वीरें क्यों नहीं हैं!!!! मुझे भी ये तस्वीरें चाहिएं।”

इसके जवाब में आर्यन खान ने लिखा, मैं आपको ये तस्वीरें तब दूंगा, ”जब मैं इन्हें अगली बार पोस्ट करूंगा, तो शायद अन्य कुछ सालों में… हाहाहा…” एक ओर जहां फैंस को ये तस्वीर पसंद आ रही है तो वहीं सुहाना को इससे एक दिक्कत है। 22 वर्षिए एक्ट्रेस जो जल्द ही द आर्चीज से डेब्यू करने वाली हैं, को दूसरी तस्वीर से शायद दिक्कत है क्योंकि वह क्रोप आउट हो गई हैं। उन्होंने कमेंट में लिखा, ”क्रोप के लिए शुक्रिया” और दूसरे कमेंट में लिखा, ”लव यू।”

आर्यन खान ने यह तस्वीर लगभग एक साल बाद शेयर की है। वह पिछले साल ड्रग-ऑन क्रूज केस में पकड़े गए थे और इसके बाद से ही उन्होंने सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर नहीं की थी।

Read More From एंटरटेनमेंट