आपके बच्चे आपको ‘एंग्री यंग वुमन’ बुलाते हैं या फिर उन्होंने आपको ‘लेडी हिटलर’ का नाम दे दिया है? अगर आपका नाम इनमे से कुछ भी है तो possible है कि आप एक गुस्सैल mommy हैं। माना कि कभी कभी responsibilities के पहाड़ की वजह से हम अपना आपा खो बैठते हैं और बच्चों पर गुस्सा हो जाते हैं… once in a while हम सब के साथ ऐसा होता है लेकिन कहीं आप के साथ ये अक्सर तो नहीं हो रहा? अगर हां, तो आप एक अच्छी-खासी loving mom से चिड़चिड़ी मम्मी में बदल रही हैं और इसे तुरंत रोकने की जरूरत है। नज़र डालें इस लिस्ट पर…अगर इनमें से ज्यादातर का answer हां है तो संभल जाइए!!
1. आपकी name-calling वाली आदत
2. आप बच्चों को रिवॉर्ड कम और punishment ज़्यादा देती हैं
बच्चे हैं, शैतानी करेंगे… उनकी शैतानियों को limit में रखने के लिए उन्हें थोड़ी बहुत डांट भी मिलनी चाहिए ताकि discipline न टूटे। लेकिन अगर आप इस discipline फैक्टर पर ज़्यादा ध्यान देती हैं और उन्हें छोटी छोटी गलतियों पर भी सजा देती हैं तो मान लीजिये कि आप एक चिड़चिड़ी मम्मी हैं!
3. बरदाश्त न के बराबर
4. सोचने से पहले ही मना करने वाली आदत
5. आप अकेले रहना पसंद करती हैं
6. आप अपने बच्चे के बारे में ‘माँ’ जितना नहीं जानती हैं
कहते हैं कि हर बच्चा अपनी ‘माँ’ के सबसे ज्यादा करीब होता है लेकिन अगर आप अपने बच्चे के न तो दोस्तों को जानती हैं न ही उसकी activities, उसकी पसंद-नापसंद को समझ पाती हैं तो एक बार अपने अन्दर झाँक कर देखिये कहीं आप वो angry mom तो नहीं जिससे उसका बच्चा दूर हो गया है! ये कुछ छोटे-छोटे actions हैं जो आम तौर पर नज़र भी नहीं आते लेकिन बच्चों को एहसास दिलाने के लिए काफी हो जाते हैं कि उनकी mom के साथ सब कुछ ठीक नहीं है। तो ये समय है अपने actions को review करने का!!
ये भी पढ़ें :
हर बेटी कहना चाहती है अपनी “माँ” से ये 20 बातें!
Read More From पैरेंटिंग
वर्क फ्रॉम होम के साथ ऐसे करें बच्चों की देखभाल के लिए अपनाएं ये Parenting Tips
Archana Chaturvedi
शादी के बाद लोगों का लगातार ‘बच्चा कब करोगे?’ वाले सवाल से हैं परेशान तो इन स्मार्ट तरीकों से करें डील
Archana Chaturvedi
Parenting Tips: बेबी का ब्रेस्टफीडिंग छुड़ाने के लिए मैंने आजमाया एक तरीका और तुरंत ही ये काम भी कर गया
Archana Chaturvedi
न लोरी न ही फिल्मी गानें! बिपाशा की बेटी को पसंद है हनुमान चालीसा, देखिए वायरल VIDEO
Archana Chaturvedi