एस्ट्रो वर्ल्ड

जानिए कैसे होते हैं कुंभ राशि (Aquarius) के लोग, क्या हैं उनकी पॉजिटिव और निगेटिव बातें

Archana Chaturvedi  |  Nov 13, 2020
zodiac, Aquarius, Aquarius characteristics, rashi, astrology

कुंभ राशि (Aquarius) के लोगों के जन्म का महीना 20 जनवरी से 18 फरवरी तक माना जाता है। इस राशि का स्वामी ग्रह शनि होता है। इस राशि के लोगों की सबसे बड़ी खासियत होती है कि ये लोग काफी इंटेलीजेंट पर्सन होते हैं। साथ ही अट्रेक्टिव पर्सनैलिटी के मालिक भी। ये प्राकृतिक रूप से शांतिप्रिय होने के साथ ही काफी विचारशील भी होते हैं। अगर आपका या आपके किसी करीबी की राशि कुंभ है तो आप यहां जान सकते हैं कि कैसा होता है इन राशि वाले लोगों का स्वभाव।

कुंभ राशि के लोग कैसे होते हैं Aquarius sign people Positive and Negative Characteristics in Hindi

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हर इंसान का जन्म एक तय समय, महीने और साल में होता है। हर महीने और दिन की एक अलग खासियत या प्रकृति होती है। इसी के आधार पर उस इंसान की खूबी, शौक, अच्छाई-बुराई और उसका स्वभाव तय होता है। तो आइए जानते हैं कुंभ राशि (Aquarius) के लोगों के बारे में –

https://hindi.popxo.com/article/birth-month-personality-according-to-astrology-in-hindi

लकी नंबर – 4,8,12, 22 और 28
लकी कलर – काला, नीला, जामुनी और हरा
लकी डे – मंगलवार और शनिवार
लकी स्टोन – नीलम और पन्ना
कुंभ राशि वाले बॉलीवुड सितारे – शाहिद कपूर, अभिषेक बच्चन, मधुबाला, पूजा भट्ट, उर्मिला मातोंडकर, प्रीति जिंटा, सुशांत सिंह राजपूत, श्रुति हसन, जैकी श्रॉफ।

https://hindi.popxo.com/article/zodiac-signs-enemies-and-friends-in-hindi

POPxo की सलाह : कुंभ राशि की सेलिब्रिटी जैसा परफेक्ट मेकअप लुक पाने के लिए ट्राई करें  MYGLAMM  ये शनदार मेकअप प्रोडक्ट्स –

Read More From एस्ट्रो वर्ल्ड