राजकुमार हिरानी की बहुचर्चित फिल्म ‘संजू’ के कई पोस्टर रिलीज हो चुके हैं। हर नए पोस्टर के साथ फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता भी बढ़ती जा रही है।
पोस्टर से बढ़ती रुचि
संजय दत्त पर बनी बायोपिक ‘संजू’ रिलीज होने से पहले ही सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी अभी तक कई पोस्टर्स के माध्यम से संजय दत्त के जीवन की झलक दिखा चुके हैं। हर पोस्टर में दर्शकों को रणबीर कपूर के लुक में संजय दत्त ही नजर आ रहे हैं। अब राजकुमार ने संजय के जीवन से जुड़े अन्य लोगों के लुक्स भी दिखाने शुरू कर दिए हैं। हाल ही में राजकुमार हिरानी ने फिल्म के एक और किरदार का लुक जारी किया है, जिसे अनुष्का शर्मा निभा रही हैं।
अनुष्का का अलग है अंदाज
अनुष्का शर्मा फिल्म ‘संजू’ के नए पोस्टर में शॉर्ट एंड कर्ली हेयर में नजर आ रही हैं। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा मेहमान भूमिका में नजर आएंगी। राजकुमार हिरानी ने सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा का लुक शेयर किया है पर इसमें अनुष्का के किरदार के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘और ये हैं मेरी प्यारी दोस्त अनुष्का। फिल्म में इनकी स्पेशल अपीयरेंस है पर अपने किरदार के लिए इन्होंने कड़ी मेहनत की है। क्या कोई बता सकता है कि फिल्म में वे किसका किरदार निभा रही हैं?’
करना होगा थोड़ा इंतजार
अभी तक के पोस्टर्स में हम रणबीर कपूर के साथ सोनम कपूर, परेश रावल और विक्की कौशल जैसे एक्टर्स को देख चुके हैं। संजय दत्त की इस बायोपिक में रणबीर कपूर, सोनम कपूर, परेश रावल, विक्की कौशल, अनुष्का शर्मा के अलावा मनीषा कोइराला और दीया मिर्जा भी नजर आएंगी। इस फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त की जिंदगी के सभी उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है। फिल्म में जीवंतता लाने के लिए सभी किरदारों के लुक्स पर बहुत मेहनत की गई है। राजकुमार हिरानी ने अनुष्का शर्मा के पोस्टर कैप्शन में यह भी लिखा कि अनुष्का के लुक के बारे में जानने के लिए 30 मई को ‘संजू’ के ट्रेलर के रिलीज होने का इंतजार करना होगा।
हाल ही में ऋषि कपूर को फिल्म ‘संजू’ का ट्रेलर दिखाया गया था, जिसे देखकर वे भौचक्के रह गए। फिल्म में रणबीर कपूर हूबहू संजय दत्त लग रहे हैं, ऐसे में ऋषि कपूर का चौंकना लाजिमी था। यह फिल्म 29 जून 2018 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें :
संजय दत्त की ‘संजू’ के बाद अब सनी लियोन की भी बनेगी बायोपिक
लव रंजन की अगली फिल्म में जमेगी अजय देवगन और रणबीर कपूर की जोड़ी
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma