एंटरटेनमेंट

Anupama Shocking Twist: पाखी ने अधिक पर लगाया हिंसा का आरोप तो अनु ने कही ये बात

Megha Sharma  |  Dec 7, 2022
Anupama Shocking Twist: पाखी ने अधिक पर लगाया हिंसा का आरोप तो अनु ने कही ये बात

अनुपमा के हाल ही के एपिसोड में अनु, बरखा, काव्या, समर और किंजल, डिंपी के लिए लड़ाई लड़ते हैं। वो मनन के खिलाफ प्रोटेस्ट करते हैं और इसके लिए उन्हें सबका सपोर्ट भी मिलता है। अनु और अनुज डिंपी की इस लड़ाई में उनकी मदद करने के लिए अपनी पूरी जान लगा देते हैं। वहीं दूसरी ओर, विजेंद्र और मनन डिंपी और अनुपमा को जिंदगी भर का सबक सिखाने की ठान लेते हैं।

इसके बाद अब आने वाले एपिसोड में विजेंद्र और मनन अनुपमा और डिंपी को किडनैप करने की प्लानिंग करते हैं लेकि अंत में दोनों पिया और मनन की मां को बांधते हुए नजर आते हैं। अनु उनसे कंफ्रंट कराती है और वो हैरान रह जाते हैं। इसके बाद अनुपमा और डिंपी पुलिस को बुलाते हैं और मनन को गिरफ्तार करा लेते हैं और साथ ही पुलिस विजेंद्र को भी पकड़ लेती है। इसके बाद पूरे शाह परिवार को अनुपमा पर गर्व महसूस होता है।

मनन बाद में विजेंद्र को कहता है कि उन्हें अनुपमा और डिंपी को मार देना चाहिए था। मनन की मां अपने बेटे को बेशर्म कहती है तो वहीं पिया कहती हैं कि उन्हें खुद को पुलिस के हवाले कर देना चाहिए। वह तभी पिया पर हाथ उठाता है लेकिन विजेंद्र बीच में आ जाते हैं और उन्हें शांत करने की कोशिश करते हैं। विजेंद्र कहते हैं कि उनके बेटे ने गलती की है और परिवार को वह पिया की शादी की तैयारी करने के लिए कहते हैं। वहीं विजेंद्र की मेड भी काम छोड़ देती है क्योंकि वह अनुपमा और डिंपी का सपोर्ट कर रही होती है। अनुज उन्हें प्रोटेक्ट करने के लिए जाता है तो मनन, विजेंद्र को कहता है कि मीडिया उनकी रेपुटेशन खराब कर देगी।

वहीं दूसरी ओर पाखी कोंप्रोमाइज नहीं करना चाहती है और लग्जरी वाली जिंदगी जीना चाहती हैं। इस वजह से पाखी और अधिक के बीच में लड़ाई हो जाती है। अधिक, पाखी को घर छोड़ देने के लिए कहते हैं और इस वजह से पाखी शाह हाउज चली जाती है। वह अधिक पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाती हैं और उनके आरोप वनराज को गुस्सा दिला देते हैं। वहीं, अनुपमा को अपनी बेटी पर बिल्कुल विश्वास नहीं होता है और वह सच का पता लगाने के लिए निकल पड़ती हैं।

डिंपी, अनुपमा की डांस अकादमी में काम करने लगती हैं और समर के नजदीक आ जाती हैं। वह समर के साथ अधिक वक्त बिताने लगती हैं और इससे लीला को काफी परेशानी होती है। बा को सोसाइटी को लेकर चिंता होने लगती है और वह कहती हैं कि डिंपी रेप की विक्टिम है और इस वजह से उन्हें सामाज में इसी नजर के साथ देखा जाएगा।

Read More From एंटरटेनमेंट