एंटरटेनमेंट

Anupama Spoiler Alert: पाखी हो जाती है गायब तो टेंशन में आ जाते हैं अनु और अनुज

Megha Sharma  |  Dec 20, 2022
Anupama Spoiler Alert: पाखी हो जाती है गायब तो टेंशन में आ जाते हैं अनु और अनुज

अनुपमा फिलहाल टीवी के सबसे मशहूर शो में से एक है और टीआरपी रैंकिंग में भी टॉप पर बना हुआ है। यह शो वाकई में बहुत ही अच्छा कर रहा है। सीरियल की कहानी दर्शकों को शुरुआत से ही बहुत पसंद आ रही है और अनुपमा आज के वक्त में दर्शकों की सबसे पसंदीदा किरदार में से एक बनी हुई हैं।

इन दिनों शो का ट्रैक काफी इंट्रस्टिंग चल रहा है क्योंकि नरेटिव अनुपमा और अनुज की शादी के बाद की जिंदगी पर फोकस कर रहे हैं। हालांकि, पूरी कहानी में पाखी और अधिक की शादी की वजह से बड़ा ट्विटस आया है और अब परिवार इस बड़े बदलाव के साथ जीना सीख रहा है। सीरियल के आखिरी एपिसोड में अधिक, पाखी से शादी तोड़ने का फैसला करता है और वह कहते हैं कि वह अब इस डर के साथ नहीं जी सकते हैं कि जब वह काम पर जाएं तो सोचते रहें कि अब पाखी खुद के साथ क्या करेगी और किस बेफिजूल के कारण पर लड़ाई करेगी।

सीरियल के आने वाले एपिसोड में पाखी, अधिक और अपने परिवार से लड़ाई होने के बाद में गायब हो जाती हैं। इसके बाद समर अनुपमा को कॉल करते हैं और बताते हैं कि पाखी गायब हो गई है। इसके बाद अनु और अनुज दोनों ही काफी परेशान हो जाते हैं और पाखी को खोजने के लिए निकलते हैं। खोजते हुए दोनों को पाखी सड़क पर गिरी मिलती हैं और उनकी कंडीशन अनुपमा और अनुज दोनों को ही हैरान कर देती है।

हालांकि, अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि अनु और अनुज इस मामले को किस तरह से हैंडल करते हैं। तो आपको क्या लगता है कि शो के आने वाले एपिसोड में अब क्या होगा।

Read More From एंटरटेनमेंट