एंटरटेनमेंट

Anupama Spoiler Alert : अनुज को उनकी मां से मिलवाएंगी अनु, वनराज और काव्या हो जाएंगे…

Megha Sharma  |  Sep 18, 2023
Anupama Spoiler Alert : अनुज को उनकी मां से मिलवाएंगी अनु, वनराज और काव्या हो जाएंगे…

टीवी की दुनिया के सबसे पसंदीदा शो अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक में आखिरकार अनुपमा (रुपाली गांगुली) को यह सबूत मिल जाता है कि मालती देवी (अपारा मेहता) का बेटा जिंदा है और वह उसे ढूंढने की पूरी कोशिश में लगी हुई हैं। इसके बाद हम देखते हैं कि सभी लोग मिलकर बा का ध्यान रख रहे होते हैं। वहीं दूसरी ओर अनुपमा अपने घर पहुंचती है और अनुज से मालती देवी के बेटे के बारे में बात करती हैं। वह भी अनु को कहते हैं कि वह जल्द ही मालती देवे के बेटे को ढूंढ लेंगे। इसी दौरान अनुपमा भी मालती देवी को उनके अतीत के बारे में सब याद दिलाने की कोशिश करती हैं।

अनुपमा के आने वाले ट्रैक में हम देखेंगे कि अनुपमा मालती की चीजों को उन्हें दिखाती हैं और गुरु मां को घुंघरू देखकर आखिरकार अनु याद आ जाती है। इसके बाद अनु मालती देवी के बेटे का बर्थ सर्टिफिकेट उनके सामने ले जाती हैं और वह रोने लग जाती हैं। उन्हें याद आ जाता है कि उन्होंने किस तरह से अपने नवजात बच्चे को छोड़ दिया था।

अनुपमा में आएगा ये ट्विस्ट

अनुपमा के फ्यूचर ट्रैक में हम देखेंगे कि अनु का केवल एक ही फोकस होता है और वह मालती देवी के अतीत के बारे में सब चीजों का पता लगाने की कोशिश करती हैं। हो सकता है कि अनुपमा, अनुज की कुछ खूबसूरत तस्वीरें देकें या फिर एक बार फिर से जीके आए और वह पूरी सच्चाई बता दें। मालती देवी के ट्रैक के अलावा हम देख सकते हैं कि वनराज की जिंदगी में अनिरुद्ध की एंट्री होती है और वह अपना बच्चा वापस चाहता है और हो सकता है कि अपने बच्चे के कारण काव्या, वनराज से अलग हो जाएं। हालांकि, यह तो देखने के बाद ही पता चलेगा कि शो में आगे क्या होगा।

अनुपमा हिंदी इंडस्ट्री का टॉप-रनिंग शो है और दर्शकों द्वारा अनु के किरदार को काफी प्यार मिल रहा है। वह कई महिलाओं के लिए असल में मॉटीवेशन हैं। दर्शक अब अनु और मालती देवी के दोबारा साथ आने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन क्या अनुज अपनी मां को माफ कर पाएंगे? हालांकि, यह जानने के लिए तो हमें आने वाले एपिसोड्स देखने होंगे और हम शो में हो रहे एंटरटेनमेंट और ड्रामा के अनफोल्ड होने का इंतजार कर रहे हैं।

Read More From एंटरटेनमेंट