एंटरटेनमेंट

अनुपमा: रुपाली गांगुली बनी टीवी इंडस्ट्री की Highest Paid एक्ट्रेस, लेती हैं इतनी फीस

Megha Sharma  |  Feb 2, 2022
अनुपमा: रुपाली गांगुली बनी टीवी इंडस्ट्री की Highest Paid एक्ट्रेस, लेती हैं इतनी फीस

टीवी सीरियल अनुपमा जब से टेलिकास्ट हो रहा है, तब से ही ये शो फैंस का पसंदीदा शो बना हुआ है और इसकी टीआरपी भी लगभग 4 के आसपास है। इस शो की सफलता का श्रेय पूरी तरह से शो के मेकर्स और एक्टर्स को जाता है। शो के साथ-साथ रुपाली गांगुली की पॉपुलेरिटी भी बढ़ रही है। हालांकि, इससे पहले उन्होंने साराभाई Vs साराभाई में भी मौनीशा साराभाई का किरदार निभाया है। लेकिन अनुपमा ने उनको देशभर में एक अलग पहचान दी है। रुपाली के लिए ये शो बहुत ही अच्छा साबित हुआ है। इस शो के साथ ही रुपाली टीवी इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं और उन्होंने कई दिग्गज अभिनेताओं के पैकेज को भी पीछे छोड़ दिया है।

एक लीडिंग डेली की माने तो रुपाली गांगुली ने शो में 1.5 लाख पर डे की फीस के साथ काम करना शुरू किया था। यह उस समय सबसे अधिक पेड वाला ब्रेकेट था और फिर वह खुद भी एक सीनियर एक्ट्रेस हैं। इसके बाद अब एक्ट्रेस 3 लाख पर डे की फीस ले रही हैं। इसके साथ ही वह टीवी इंडस्ट्री की सबसे अधिक फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं। रुपाली गांगुली ने कई मशहूर युवा एक्टर्स को भी इसमें पीछे छोड़ दिया है। इसमें राम कपूर और रोनित बॉस रॉय जैसे एक्टर्स का नाम भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही अपनी फीस बढ़ाई है।

इस शो को रंजन शाही द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। बता दें कि अनुपमा एक ऐसी पत्नी की कहानी है जिनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है, जब उन्हें अपने पति के एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर के बारे में पता चलता है। बच्चों से भी अपमान मिलने के बाद अनुपमा आखिर में खुद काम करने का फैसला लेती है। फिलहाल शो में फैंस अनुपमा और अनुज की केमिस्ट्री को काफी पसंद कर रहे हैं। यहां आपको ये भी बता दें कि गौरव खन्ना अक्का अनुज शो में पर डे के लिए 1.5 लाख रुपये की फीस लेते हैं। यहां तक कि सुधांशु पांडे की भी फीस सेम है। हाल ही में शो में अनेरी वजानी का किरदार एड किया गया है और वह भी एक स्ट्रॉन्ग परफॉर्मर हैं।

यह भी पढ़ें:
दीपिका पादुकोण की ‘गहराइंया’ से लेकर राजकुमार राव की ‘बधाई दो’ तक, फरवरी में रिलीज हो रही हैं ये फिल्में
‘नागिन 6’ में बिग बॉस 15 के इस कंटेस्टेंट के साथ रोमांस करते हुए दिखेंगी तेजस्वी प्रकाश
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा जल्द करने वाले हैं शादी और हमारे पास है सबूत!

Read More From एंटरटेनमेंट